*चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/*कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम भाट परेटिया की रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं* उन्होंने समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा ग्राहकों को रसीद पर्ची नही देने और दुकान नियमित रूप से नहीं खोलने की ग्रामीणों की शिकायत पर 10 हजार का जुर्माना लगाने के निर्देश दिया।
*मूंग की ग्रीष्मकालीन फसल के लिए तवा डेम से 25 मार्च को छोड़ा जाएगा पानी*
*प्रभारी मंत्री सिलावट अधिकारियों को दिए निर्देश*
*दो दिवसीय तवा उत्सव मनाया जाएगा- कृषि मंत्री पटेल*
*(दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा / प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट बुधवार सुबह अल्प प्रवास पर हरदा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के साथ सिंचाई विभाग कार्यालय के पास तथा हरदा डिग्री कॉलेज में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया। टिमरनी विधायक संजय शाह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा भी इस दौरान मौजूद रहे।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने हरदा ओर होशंगाबाद जिले के किसानों के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए 25 मार्च से तवा डेम से पानी छोड़े जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के प्रयासों से कोरोना काल मे भी ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल का पानी तवा डेम से छोड़ा गया है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि डेम में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए किसानों को दो किश्तों में पिछली बार से अधिक पानी नहरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी हमारी सरकार ने हरदा और नर्मदापुरम जिले के किसानों के लिए तवा डैम से पानी छोड़ा था। जिससे ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल का रिकार्ड उत्पादन होने से किसानों आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों ने बीते साल मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन किया था। उन्होंने कहा कि इस बार ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए दो दिवसीय तवा उत्सव मना कर किसानों को तवा डेम के माध्यम से पानी नहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों से अपील की है कि सिंचाई विभाग ने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए जो कमांड एरिया तय किया है, उस क्षेत्र के किसानों मूंग की फसल की बोवनी करें।
**
*वन मंत्री श्री शाह ग्राम मकड़ाई में दो दिवसीय विधायक कप प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल*
हरदा / महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम मकड़ाई में 28 शाम से आयोजित विधायक कप विशाल कब्बडी प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री श्री विजय शाह व विधायक टिमरनी विधानसभा श्री संजय शाह शामिल हुए। प्रतियोगिता में टिमरनी विधानसभा से 60 टीमों ने हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सोनपुरा टीम, द्वितीय पुरस्कार न्यू एसबीएस टिमरनी एवं तृतीय पुरस्कार भटपुरा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगदीश सोलंकी जी ने की । कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की भी भूमिका रही। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनीष मंगोली, पदम पटेल, भोला शंकर कुशवाहा, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, ब्लॉक अधिकारी हीना अली खान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
*सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 4 हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि स्वीकृत*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा वर्ष 2019 एवं 2020 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 4 अभ्यार्थियों को कुल 70 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री गर्ग ने वर्ष 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में प्रथम बार उत्तीर्ण श्री रामकृष्ण पिता केवलराम परते को 20 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 की मुख्य परीक्षा में प्रथम बार उत्तीर्ण होने पर श्री लोकेश रामसिंह छापरे को 30 हजार रूपये, वर्ष 2020 की प्रारंभिक परीक्षा द्वितीय बार उत्तीर्ण करने पर श्री मनीष सिंह पिता गोपालसिंह ठाकुर तथा श्री आलोक पिता भागीरथ काजले को 10-10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है।
*कलेक्टर श्री गर्ग ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को हरदा विकासखण्ड के ग्राम दुर्गाड़ा, कनारदा व रहटाखुर्द का दौरा किया। उन्होंने ग्राम कनारदा पहुँच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कनारदा में उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा उपभोक्ताओं को रसीद पर्ची नही देने तथा दुकान नियमित रूप से नहीं खोलने की ग्रामीणों की शिकायत पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने सचिव, जीआरएस और उपयंत्री को अतिक्रमण हटाने के बाद मुक्त हुई भूमि पर पौधारोपण परियोजना का काम शुरू करने के आदेश दिए। उन्होने प्रत्येक ग्राम पंचायत में समग्र आईडी वार परिवार सूची की फाइल उपलब्ध रखने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिये। इस दौरान ग्राम वासियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क कार्य रुके होने की शिकायत की। कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी द्वारा एक ग्रामीण आत्माराम साहू की मृत्यु 2018 में होने के बाद भी फौती नामांतरण नहीं करने की शिकायत पर पटवारी के विरुद्ध कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम दुर्गाड़ा की उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा उपभोक्ताओं को रसीद न दिए जाने पर 5 हजार रूपये का अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम दुर्गाड़ा में गो सेवक भर्ती प्रक्रिया रोकने के निर्देश दिए तथा कहा कि गौ सेवक की भर्ती प्रक्रिया ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार के बाद ही की जाए। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों द्वारा पंचायत सचिव के पुत्र को गौ सेवक के रूप में नियुक्ति की शिकायत की गई थी। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम दुर्गाड़ा के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक व पंचायत समन्वयक का 5-5 दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए क्योंकि उन्होंने कलेक्टर श्री गर्ग के द्वारा पूर्व में निर्देश दिए जाने के बावजूद निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर तैयार नहीं किया था। दुर्गाड़ा गांव के पटवारी द्वारा फौती नामांतरण समय पर नहीं किया गया, इस पर उन्होंने पटवारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने के आधार पर ही फौती नामांतरण किए जाएं। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम रेहटा खुर्द में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की तथा उसकी एक वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने गांव के पंचायत भवन पर पंचायत व खंड स्तरीय अधिकारियों के फोन नंबर और नाम लिखवाने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को कोई शिकायत या समस्या होने पर वह फोन से बात कर सके उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित हितग्राहियों को उनके चयन की जानकारी अवश्य दी जाए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड वितरण, स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र वितरण, प्रसूति सहायता योजना का लाभ मिलने के संबंध में पूछताछ की।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम कुकरावद के भ्रमण के दौरान पंचायत भवन में स्वच्छता एवं रखरखाव की सराहना की। ग्रामीणों ने इस दौरान बताया कि मनरेगा योजना में बन रही गौशाला हेतु मुक्त कराई भूमि पर पुनः अतिक्रमण हो गया है । जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम हरदा को स्थल निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
*(दैनिक म्हारो स्वदेश
*बांस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए तीन जिलों का रोडमेप हुआ तैयार*
हरदा/ प्रदेश में बांस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए राज्य बांस मिशन में हरदा, देवास और रीवा जिले का चयन कर 5 साल का रोडमैप तैयार किया गया है। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बताया कि ‘‘एक जिला-एक उत्पाद’’ योजना में इन तीनों जिलों में 12 हजार 324 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस-रोपण के साथ साढ़े तीन हजार किसान और बांस शिल्पियों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। साथ ही इन जिलों में बांस प्र-संस्करण की 11 इकाइयाँ लगाई जाकर बांस के विपणन में सहयोग दिलाया जाएगा। उन्होने बताया कि वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में किए जा रहे पौध-रोपण क्षेत्र की फेंसिंग के लिए अब सीमेंट पोल के स्थान पर बांस के पोल्स लगाने का निर्णय लिया गया है।
*अनुपजाऊ 6214 हेक्टेयर में बांस-रोपण में दिया जाएगा अनुदान*
वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि तीनों जिलों में किसानों को प्रोत्साहित कर अनुपाजाऊ निजी भूमि पर 5 वर्ष में 6214 हेक्टेयर में बांस-रोपण के लिये अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इससे उनके आर्थिक स्तर में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि बांस उत्पादों को बेहतर कीमत उपलब्ध कराने के लिए बांस बाजार और एम्पोरियम की मदद भी ली जाएगी।
*बेरोजगारों के लिये सुजुकी मोटर्स का कैम्पस ड्राइव 7 मार्च को*
हरदा/ सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 7 मार्च को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। कैम्पस ड्राइव में 18 से 23 वर्ष के आई.टी.आई उत्तीर्ण पुरूष आवेदक शामिल हो सकते है। आवेदक अपने साथ अपना रिज्यूम, मूल शैक्षणिक दस्तावेज एवं परिचय पत्र 2 फोटो कॉपी सेट के साथ एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 7 मार्च 2022 सोमवार को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। कम्पनी का वेतनमान 20100 रूपये है। आवेदक का 10 वी कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिषत अंको के साथ एवं आई.टी.आई न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
*‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 11 मार्च तक ऑनलाईन जमा कराएं*
हरदा / मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 11 मार्च 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।
*अंकुर अभियान के तहत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट में किया पौधरोपण*
हरदा/ अंकुर अभियान के तहत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया ।इस दौरान अपर कलेक्टर जेपी सैयाम व संयुक्त कलेक्टर श्री डीके सिंह भी मौजूद थे।website - www.mpinfo.org
दैनिक म्हारो स्वदेश