,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष -डी एस चौहान
पत्रकार-9826293018
,,,,,,,,,,,,,,,,,,, रंग पंचमी के पावन पर्व पर हार्दिक मंगल शुभकामनाएं के साथ हार्दिक बधाई,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांकरिया में सीलिंग की भूमि से अतिक्रमण हटाकर कब्जा प्राप्त किया*
: दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा
हरदा तहसील के ग्राम काकरिया में खसरा नम्बर 165/1एवम 165/2 एवम अन्य नंबर की सीलिंग भूमि, कुल रकबा 24.282 हेक्टर फसल कटने के उपरांत सोमवार को राजस्व अमले द्वारा कब्जे में प्राप्त की गई।
हरदा तहसीलदार श्री धर्मेंद्र चोकसे ने बताया कि मुख्य मार्ग से लगी इस सीलिंग भूमि खसरा नम्बर 129130131132 सीलिंग भूमि का कब्जा ग्राम काकरिया में राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त कर लिया गया है।दैनिक म्हारो स्वदेश, समाचार पत्र परिवार की ओर से रंग पंचमी पर्व की रंग बिरंगी हार्दिक शुभकामनाएं-ठाकुर भगत सिंह चौहान संपादक
कृषि मंत्री श्री पटेल ने अबगांवखुर्द में चना उपार्जन केन्द्र का किया शुभारम्भ
हरदा/ प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को जिले के ग्राम अबगांव खुर्द में चना उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होने इस अवसर पर नवनिर्मित वेयरहाउस का फीता काटकर लोकार्पण किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने समर्थन मूल्य पर चना बेचने के लिये आने वाले पहले किसान का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उपार्जन कार्य के लिये लगाये गये इलेक्ट्रानिक तौल कांटे का पूजन भी उन्होने किया। स्थानीय किसानों ने कृषि मंत्री श्री पटेल को फलों से तौल कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग भी मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दुगुनी करने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में प्रदेश सरकार भी कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार किसानों के हित में नये-नये निर्णय ले रही है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा क्षतिग्रस्त होने पर किसानों को फसल बीमा के तहत बीमा दावा का भुगतान तो किया ही जाता है साथ ही राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत किसानों को राहत राशि का भुगतान भी किया जाता है। उन्होने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग का उत्पादन कर नर्मदापुरम् क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। ग्रीष्मकालीन मूंग के लिये नहरों से 25 मार्च को पानी छोड़ा जाएगा।
(
:
*
[ *एसबीआई आरसेटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक 23 मार्च को*
हरदा / ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हरदा की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 23 मार्च को आयोजित होगी। आरसेटी हरदा के निदेशक ने बताया कि यह त्रैमासिक बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में 23 मार्च को सायं 6 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना के लक्ष्यपूर्ति पर चर्चा की जाएगी।
*रंगपंचमी पर मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी*
हरदा/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने रंगपंचमी के दिन 22 मार्च को प्रातःकाल से अपरान्ह 5 बजे तक हरदा जिले की देशी व विदेशी मदिरा की सभी दुकानें व वाईन शॉप के साथ-साथ देशी व विदेशी मदिरा के सभी मद्य भाण्डागार बंद रखने के आदेश जारी किये है। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
*मदिरा की दुकानों में साफ-सफाई रखने के निर्देश*
हरदा/ जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश लाल ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले की देशी व विदेशी मदिरा की सभी दुकानों के साथ-साथ भांग घोटा की दुकानों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और सुनिश्चित किया जाए कि दुकानों में व आसपास पानी के पाउच, पॉलिथिन, गुटखा पाउच आदि न पड़े रहें। इनके लिये दुकानदार को डस्टबिन रखवाने के लिये पाबंद करें।
[
*कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को सुबह हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 28 में स्थानीय नागरिकों और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने श्रमदान के साथ साथ स्थानीय रहवासियों को गीला कचरा व सूखा कचरा के पृथक्करण के सम्बंध में समझाया और स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। इस दौरान उन्होने स्थानीय नागरिको, व्यापारियों, स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थियों के साथ साथ नगर पालिका अमले ने भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी की और आगे भी इस दिशा में कार्य करने के लिए आश्वस्त किया।
*(
*कर्मकार कल्याण मण्डल के श्रमिकों का ई श्रम पोर्टल पर हो रहा निःशुल्क पंजीयन*
हरदा / श्रम पदाधिकारी हरदा ने जिले के मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के पंजीकृत समस्त श्रमिकों से कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय द्वारा आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से अपना एवं परिवार के अन्य सदस्यों का पंजीयन ई-श्रम पोर्टल पर कराने की अपील की है, ताकि शासन की संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होने बताया कि समस्त असंगठित श्रमिकों का कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क के माध्यम से ई-श्रम पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के दौरान ही आयुष्मान कार्ड व रोजगार पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। इसी दौरान इच्छुक पात्र व्यक्तियों का प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का भी पंजीयन किया जा रहा है।
*कम्पाउंडिंग शुल्क में 30 जून तक मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट*
हरदा/ राज्य शासन द्वारा भवन अनुज्ञा से अतिरिक्त निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के बगैर निर्माण के कम्पाउंडिंग के लिये सीमा 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों में 28 फरवरी 2022 तक कम्पाउंडिंग अर्थात प्रशमन प्रकरणों में शुल्क पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट का प्रावधान किया गया था। इसकी अवधि बढ़ाकर अब 30 जून 2022 कर दी गई है। अनुज्ञा के बिना भवन निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के विरुद्ध अधिक निर्माण के प्रशमन के लिये संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास के माध्यम से भवन अनुज्ञा के लिये संचालित ऑनलाइन सिस्टम एबीपीएएस अर्थात ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम में प्रकरणों के ऑनलाइन प्रशमन एवं ऑनलाइन शुल्क प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। नगरीय निकायों को प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन एबीपीएएस के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये गये हैं।
*फलों की दुकान व मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण*
हरदा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को विवेकानंद कोम्प्लेक्स स्थित शिव शंकर फ्रूट कम्पनी का निरीक्षण किया गया। खाद्य निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा खाद्य पंजीयन लिए बिना विभिन्न प्रकार के फलो का विक्रय किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण अपर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया। श्री लववंशी ने बताया कि ऐसे अन्य सभी फल, सब्जी, आइसक्रीम, चाट फुलकी, चाय होटल, मिठाई, किराना, दूध डेयरी इत्यादि खाद्य पदार्थाे का व्यवसाय करने वाले, जिन्होंने अभी तक लायसेंस अथवा पंजीयन नहीं लिया है या लेने के बाद नवीनीकरण नहीं कराया है। वे अतिशीघ्र एम पी ऑनलाइन से आवेदन कर लायसेंस अथवा पंजीयन प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा औषधि निरीक्षक श्री जॉन प्रवीण कुजूर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे. पी लववंशी ने संयुक्त रूप से हरदा शहर की मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हरदा शहर की 9 मेडिकल स्टोर्स मे बिकने वाली दवाईया - टोसेक्स सीरप, कोडिस्टार सीरप, एलप्राक्स टेबलेट, रिवोट्रिल टेबलेट, क्लोनाज़ेपम टेबलेट इत्यादि का क्रय विक्रय रिकॉर्ड की जाँच की गई और विक्रय बिल दो दिवस के अंतराल मे प्रस्तुत करने हेतु मेडिकल संचालक को निर्देशित किया गया, इसका पालन न किये जाने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
*वाहनों से 3000 रुपए जुर्माना वसूला*
हरदा/ जिला परिवहन कार्यालय हरदा के दल ने सोमवार को इंदौर रोड पर वाहनों की चेकिंग की। कार्यवाही के दौरान कुल 9 वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 3000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।