धूमधाम से बनी रंग पंचमी, व्यापारी संघ द्वारा मिलन समारोह हुआ,
नगर की सड़कों पर रंग पंचमी का जुलूस भी निकाला गया
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/हरदा जिले सहित मुख्यालय में रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया जगह जगह फाग उत्सव एवं व्यापारी संघ द्वारा मिलन समारोह रखा गया था यहां पर लोगों ने रंग पंचमी पर्व का नाच गाकर रंग गुलाल से एक दूसरे का स्वागत किया गया नगर के मुख्य मार्गों पर रंग पंचमी के अवसर पर रंग पंचमी का विशाल जुलूस भी निकाला गया धूमधाम के साथ रंग पंचमी का पर्व मनाया गया पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के निर्देश में पुलिस बल भी चौक चौराहों पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा शांतिपूर्वक रंग पंचमी का उत्सव संपन्न होने पर कलेक्टर श्री गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस टीम का हरदा जिले की जनता ने आभार व्यक्त किया तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की ड्यूटी की प्रशंसा की गई
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एवम कृषि मंत्री श्री पटेल आज तवानगर से मूंग की फसल के लिए नहर में जल छोड़ेंगे*
हरदा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट होशंगाबाद जिले के तवानगर में आयोजित कार्यक्रम में 23 मार्च को हरदा एवं होशंगाबाद जिले में मूंग की जायद फसल के लिए तवा नहर में जल छोड़ने सम्बन्धी कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के साथ शामिल होंगे ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट 23 मार्च को प्रातः 8:45 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11:15 बजे तवानगर पहुंचेंगे । प्रातः 11:15 बजे से प्रभारी मंत्री श्री सिलावट व कृषि मंत्री श्री पटेल हरदा एवं होशंगाबाद जिले के कलेक्टर तथा राजस्व विभाग, कृषि विभाग व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ तवानगर के एच ई जी विश्राम गृह चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एवं प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल तवा बांध से हरदा एवं होशंगाबाद जिले के किसानों की मूंग की जायद फसल की सिंचाई के लिए तवा नहर में जल छोड़ने संबंधी कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद दोपहर 2:15 बजे प्रभारी मंत्री श्री सिलावट भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे
दैनिक म्हारो स्वदेश
*तवा नगर में आज ‘‘तवा महोत्सव’’ मनाया जाएगा*
*रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे*
हरदा / होशंगाबाद जिले के तवा नगर में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल तथा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट बुधवार 23 मार्च को हरदा एवं होशंगाबाद जिलों के किसानों की मूंग की फसल के लिए तवा नहर से जल छोड़ने संबंधी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री दुर्गा दास उइके, टिमरनी विधायक श्री संजय शाह एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर को ‘‘तवा महोत्सव’’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान हरदा एवं होशंगाबाद जिले के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।
*जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक 26 मार्च को आयोजित होगी*
हरदा/ जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 26 मार्च शनिवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में राजस्व वसूली, नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाइन, सीएम एवं सीएस मॉनिट, शुद्धिकरण पखवाड़ा सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जावेगी। संबंधित अधिकारियों को बैठक में आवश्यक जानकारी सहित निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिये कहा गया है।
*
*राज्य स्तरीय रोजगार दिवस 28 मार्च व मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की लांचिंग 31 को होगी*
हरदा युवाओं को स्वयं का रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप 28 मार्च को रोजगार दिवस तथा 31 मार्च को मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना लाँच की जाएगी। आयुक्त उद्योग श्री पी. नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 28 मार्च को रीवा जिला मुख्यालय में होगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की लान्चिंग का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम 31 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे, इन्टरनेशनल कन्वेशन सेंटर, भोपाल में होगा। दोनों राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण न्यूज चेनल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा। इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
सभी जिलों में रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की लांचिंग का कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में जिला मुख्यालयों पर किया जायेगा। रोजगार दिवस कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को आमंत्रित कर उन्हें अतिथियों द्वारा स्वीकृति, वितरण पत्र सांकेतिक रूप से प्रदाय किए जाएंगे। शेष अन्य हितग्राहियों को संबंधित बैंक, विभाग 28 मार्च को स्वीकृति वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के जिला स्तरीय लांचिंग कार्यक्रम में इस योजना के सभी लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा एवं उन्हें स्वीकृति एवं वितरण-पत्र दिये जायेंगे।
*12 से 14 वर्ष तक के बच्चो का कोरोना टीकाकरण आज से होगा प्रारंभ*
हरदा / जिले में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का कोरोना टीकाकरण आज से प्रारम्भ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ. सुधीर कुमार जैसानी ने बताया कि जिले में 21098 बच्चो का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये शहरी क्षेत्र हरदा में 1382, हंडिया में 6466, टिमरनी में 6410 एवं खिरकिया को 6840 बच्चो का लक्ष्य दिया गया है। उन्होने बताया कि 23 मार्च को हरदा जिले में 81 स्थानो पर 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना का टीकाकरण किया जावेगा।
डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा शहरी क्षेत्र में 11 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें जिला चिकित्सालय हरदा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालनगर हरदा, शासकीय मिडिल स्कूल बैरागढ, शासकीस हाई स्कूल उडा, शासकीय मिडिल स्कूल खेडीपुरा हरदा, शासकीय मिडिल स्कूल उर्दु हरदा, शासकीय लाल स्कूल हरदा, कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल हरदा, शासकीय मिडिल स्कूल हरदा खुर्द, मोबाईल टीम-1 हरदा, मोबाईल टीम-2 हरदा शामिल है। इसी प्रकार विकासखंड खिरकिया में 16 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें सामु. स्वा.केन्द्र खिरकिया, सामु.स्वा.केन्द्र सिराली, शासकीय मिडिल स्कूल छीपावड, कन्या हाई स्कूल खिरकिया, शासकीय मिडिल स्कूल पोखरनी, शासकीय मिडिल स्कूल मांदला, शासकीय मिडिल स्कूल कन्या चारूवा, शासकीय मिडिल स्कूल पडवा, शासकीय मिडिल स्कूल दीपगांवकला, शासकीय मिडिल स्कूल टेमलावाडीमाल, कन्या शासकीय मिडिल स्कूल सिराली, शासकीय मिडिल स्कूल महेन्द्रगांव, शासकीय मिडिल स्कूल रेहटाकला, शासकीय मिडिल स्कूल खुदिया, शासकीय मिडिल स्कूल पटाल्दा एवं शासकीय मिडिल स्कूल जामूखो शामिल है।
डॉ. जैसानी ने बताया कि विकासखंड टिमरनी में 25 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें शासकीय हाई स्कूल चारखेडा, शासकीय मिडिल स्कूल गोंदागांव कला, शासकीय हाई स्कूल पोखरनी, शासकीय मिडिल स्कूल नौसर, शासकीय मिडिल स्कूल फुलडी, शासकीय मिडिल स्कूल छीपानेर, शासकीय मिडिल स्कूल गोंदागांव खुर्द, शास.हाई स्कूल छिदगांवमेंल, शासकीय मिडिल स्कूल बघवाड, शासकीय मिडिल स्कूल टेमांगांव, शासकीय मिडिल स्कूल भादूगांव, शासकीय मिडिल स्कूल गर्ल्स सोडलपुर, शास.कन्या शाला टिमरनी, शास.हाई स्कूल नयागांव, शासकीय मिडिल स्कूल भवरास, शासकीय मिडिल स्कूल नजरपुरा, शासकीय बालक हाई स्कूल रहटगांव, शासकीय हाई स्कूल चन्द्रखाल, शासकीय हाई स्कूल बडझिरी, शासकीय मिडिल स्कूल मालेगांव, शासकीय हाई स्कूल कचनार, शासकीय मिडिल स्कूल पाटियाकुऑ, शासकीय मिडिल स्कूल रवांग, शासकीय मिडिल स्कूल बोरी तथा शासकीय मिडिल स्कूल छिदगांव तमोली शामिल है। इसी प्रकार विकासखंड हंडिया में 29 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें शासकीय मिडिल स्कूल अबगांवखुर्द, शासकीय मिडिल स्कूल बैडी, शासकीय मिडिल स्कूल बालागांव, शासकीय मिडिल स्कूल भुन्नास, शासकीय मिडिल स्कूल नांदरा, शासकीय मिडिल स्कूल बिछौला, शासकीय मिडिल स्कूल दुलिया, शासकीय मिडिल स्कूल हंडिया, शासकीय मिडिल स्कूल हीरापुर, शासकीय मिडिल स्कूल रैसलपुर, शासकीय मिडिल स्कूल नकवाडा, शासकीय मिडिल स्कूल मसनगांव, शासकीय मिडिल स्कूल कांकरिया, शासकीय मिडिल स्कूल कमताडा, शासकीय मिडिल स्कूल खामापडवा, शासकीय मिडिल स्कूल डगांवाशंकर, शासकीय मिडिल स्कूल रैलवा, हायर सेकेन्डरी स्कूल मगरधा, हायर सेकेन्डरी स्कूल नयापुरा, शासकीय मिडिल स्कूल नीलगढ, शासकीय मिडिल स्कूल नीमगांव, शासकीय मिडिल स्कूल पलासनेर, शासकीय मिडिल स्कूल रन्हाईकला, शासकीय मिडिल स्कूल रातातलाई, शासकीय मिडिल स्कूल कुंजरगांव, शासकीय मिडिल स्कूल रिजगांव, शासकीय मिडिल स्कूल करणपुरा, शासकीय मिडिल स्कूल रेहटाखुर्द एवं शासकीय मिडिल स्कूल कनारदा शामिल है।