‘
चौथे कार्यकाल के 2 वर्ष के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम
तवा महोत्सव’’ मनाकर मूंग की फसल के लिए नहर में छोड़ा गया पानी*
*कृषि मंत्री श्री पटेल और जल संसाधन मन्त्री श्री सिलावट कार्यक्रम में हुए शामिल*
दैनिक म्हारो स्वदेश*रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए आयोजित*
हरदा/ नर्मदापुरम जिले के तवा नगर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल तथा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट हरदा एवं होशंगाबाद जिलों के किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की सिंचाई के लिए तवा नहर से जल छोड़ने संबंधी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, नर्मदापुरम क्षेत्र के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, टिमरनी विधायक श्री संजय शाह एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा भी मौजूद थे। इस अवसर को ‘‘तवा महोत्सव’’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस कार्यक्रम में हरदा एवं होशंगाबाद जिले के किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्री चौहान ने प्रदेश के 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है, इसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। श्री सिलावट ने कहा कि मध्य प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है। यहाँ की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। किसानों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को विश्व जल दिवस, रंगपंचमी व होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना की तरह अब केन बेतवा लिंक सिंचाई परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस योजना की लागत 44605 करोड़ रुपए है तथा इस योजना से कुल 8.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना से 103 मेगावाट बिजली भी उत्पादित होगी। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है। हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के कुल 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में तवा नहर से मूंग की फसल में सिंचाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए तथा नहरों के आसपास पौधरोपण किया जाए।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना काल में मूंग की फसल के लिए तवा नहर से पानी छोड़ने से किसानों को करोड़ों रुपए का लाभ हुआ था। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब पूरे देश में लोक डाउन था, ऐसे में तवा नहर से पानी मिलने से किसानों को खेतों में काम करने का अवसर मिला साथ ही मजदूरों को भी खेतों में रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितने विकास कार्य देश में गत 7 सालों में हुए हैं, उतने उससे पहले के 60 वर्षों में नहीं हुए। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वच्छ भारत का जो सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था, उसे हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ही साकार किया है। उन्होंने खुद हाथ में झाड़ू उठा कर नागरिकों के बीच स्वच्छता की अलख जगाई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के करोड़ों आवासहीनों को पक्के मकान की सौगात प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिलाई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा कई गरीब परिवारों के लिए वरदान की तरह सिद्ध हुई है।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने का जो संकल्प लिया है, उस दिशा में सरकार नित नए काम कर रही है। खेती की लागत को घटाया गया है तथा फसल का किसान को अच्छा मूल्य दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चना, मूंग एवं गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ने से बाजार में इन फसलों के मूल्य में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को बहुत आर्थिक लाभ हुआ है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध कर के तवा नहर की लाइनिंग के लिए 800 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि टेल एंड तक नहर का पानी पहुंचे और अंतिम छोर के किसान को भी नहर का लाभ मिले। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गत दिनों हरदा प्रवास के दौरान हरदा जिले को शत प्रतिशत सिंचित जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि तवा नगर के लोगों की पेयजल समस्या को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना स्वीकृत करके हल किया जाएगा। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केसला विकासखंड के किसानों को भी तवा नहर के पानी का सिंचाई में लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
टिमरनी विधायक श्री संजय शाह ने इस अवसर पर कहा की कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मिलकर हरदा जिले के विकास को गति दी है।
सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि तवा नहर की मदद से दोनों जिले के किसान एक वर्ष में तीन-तीन फसलें ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश लगातार कई वर्षों तक कृषि कर्मण अवार्ड ले चुका है।
: *कृषि मंत्री श्री पटेल ने चना खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया*
हरदा , प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्राम ऊड़ा में नयनतारा वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया । इसके अलावा उन्होंने जैन वेयरहाउस पर भी समर्थन मूल्य पर चना खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया । इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा भी मौजूद थे।
*कृषि मंत्री श्री पटेल ने शहीदों की स्मृति में किया पौधरोपण*
हरदा,
दैनिक म्हारो स्वदेशप्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को हरदा के सर्किट हाउस में अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में पौधरोपण किया।
*भूसा ले जा रहे वाहनो पर 8 हजार रूपये अर्थदण्ड लगाया*
हरदा/ जिला परिवहन कार्यालय हरदा के दल ने बुधवार को इंदौर रोड पर वाहनों की चेकिंग की। कार्यवाही के दौरान वाहन की बॉडी से ऊपर तक भूसा भरकर ले जा रहे 6 वाहनों एवं 4 अन्य वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की, और 8 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
[
*कलेक्टर श्री गर्ग ने छिदगांव तमोली में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*
*पटवारी का 4 दिवस तथा सचिव का 3 दिवस का वेतन काटने व संविदा इंजीनियर का वेतन रोकने के दिये निर्देश*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने टिमरनी विकासखंड के ग्राम छिदगांव तमोली के भ्रमण के दौरान स्कूल परिसर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होने पटवारी से गांव के नामांतरण बंटवारा सीमांकन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पटवारी दीपेश गौर को निर्देश दिए कि गांव में किसी की मृत्यु होने पर उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर फौती नामांतरण करें, इसके लिए आवेदन आने का इंतजार न करें। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव, पटवारी व रोजगार सहायक को घर घर जाकर आवेदन लेना चाहिए और उसका निराकरण करना चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी दीपेश गौर को नामांतरण बंटवारा के कार्य में लापरवाही के मामले में 4 दिन का वेतन काटने व वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश एसडीएम को दिए।
शिकायतकर्ता गंगादीन ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग से कहा कि उनका फौती नामांतरण नहीं हुआ, जिस पर उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए कि इनका तुरंत नामांतरण कराकर बी1 की नकल दें। उन्होने पेंशन प्रकरण मामले में लापरवाही बरतने के कारण सचिव का 3 दिन की वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होने ग्रामीणों की शिकायत पर नाली निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर सब इंजीनियर संविदा कर्मचारी के वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित पटवारी आरआई को निर्देश दिए कि गांव में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाए। उन्होने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के बाद उसकी बाउंड्रीवॉल कराएं और उस जमीन पर पौधारोपण करें।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री ने इस अवसर पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा जल कर न जमा किए जाने से पेयजल योजना का मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों से अपील की कि जल कर की राशि प्रतिमाह नियमित रूप से जमा करें। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से नल जल योजना में पानी न आने की शिकायत की जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर को निर्देश दिए कि नल जल योजना के काम की जांच करें और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करें।
ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग से शिकायत की कि मुक्ति धाम परिसर में हेडपंप नहीं है जिस उन्होंने सचिव को हेडपंप लगाने के निर्देश दिए। सरोज बाई ने शिकायत की कि उन्हें विकलांग पेंशन नहीं मिल रही है जिस पर सीईओ जनपद खिरकिया को पेंशन जारी करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान ब्लॉक लेवल अधिकारी डॉ एम.के.चौरे और महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अंशु तिवारी ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना और मुख्यमंत्री प्रस्तुति सहायता योजना की जानकारी शिविर में दी।
*कलेक्टर श्री गर्ग ने स्कूल परिसर में छात्राओं के साथ किया मध्यान्ह भोजन*
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधी
दैनिक म्हारो स्वदेशक्षक श्री मनीष अग्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा के साथ छिदगांव तमोली के स्कूल परिसर में छात्राओं के बीच बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। उन्होंने बच्चों से विभिन्न विषयों से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे और बच्चों के साथ अपने टिफिन का भोजन भी शेयर किया।
*कोविड वैक्सीनेशन कार्य का किया अवलोकन*
कलेक्टर श्री गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने ग्राम छिदगांव तमोली में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण हेतु बनाये गये टीकाकरण केन्द्र पहुँचकर बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन कार्य का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने टीकाकरण दल से कोविड टीकाकरण से संबंधित जानकारी ली।
*कलेक्टर श्री गर्ग व एसपी श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों से नरवाई न जलाने की अपील की*
कलेक्टर श्री गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से नरवाई न जलाने की अपील की। उन्होने कहा कि नरवाई जलाने से विगत वर्षो में आग लगने की बड़ी दुर्घटनाएं घटित हुई है, जिसके कारण जन, धन एवं पशु हानि हुई है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि आग से निकलने वाली हानिकारक गैसों के कारण वायु मण्डल एवं पर्यावरण प्रदूषित हुआ है।
*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने गाड़ामोड़खुर्द में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी तहसील के गाडामोडखुर्द में का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होने ग्राम निमीया एवं कपाली गांव के नागरिकों की भी समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित पटवारी, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक को निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्वे कर जानकारी एकत्र कर सभी ग्रामीणों, जिनके जाति प्रमाण पत्र बनने है, उनका डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी ग्रामों में पटवारी व पंचायत सचिव से कहा कि यदि ग्रामीण का बैंक में खाता नहीं है व आधार पंजीयन नहीं है, तो स्वयं हितग्राही को ले जाकर उसका आधार पंजीयन कराएं व बैंक खाता भी खुलवाऐं ताकि उसे योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होने नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान को निर्देश दिए कि हर महीने पटवारी, सचिव से काम की जानकारी लें।
ग्रामीणों ने कपाली गांव के स्कूल में हेडपंप खराब होने कि शिकायत की जिस पर उन्होंने पीएचई की इंजीनियर को 2 दिन में हेडपंप ठीक कराने के निर्देश दिए साथ ही गांवों में जगह चिन्हित कर वहाँ हेडपंप लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने ग्रामीण महिला सुनीता बाई की डिलीवरी के पैसे नहीं आने पर आशा कार्यकर्ता और सहायिका का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए और सचिव को निर्देश दिए कि सभी ग्रामीणों की सूची, जिसमें आधार नम्बर व संबल की जानकारी हों, आशा कार्यकर्ता को दें।
*
*जिले में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का कोरोना टीकाकरण प्रारम्भ हुआ*
*अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने किया कोविड टीकाकरण केन्द्र का शुभारम्भ*
हरदा / शासन के निर्देश अनुसार जिले में बुधवार से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हुआ। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने शासकीय कन्या हायर सेकण्ड्री स्कूल में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिये टीकाकरण केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जयसिंग कुशवाह, शहरी क्षेत्र नोडल अधिकारी डॉ. मोनू चौरे, डीपीएम श्री के.के. राजोरिया एवं मीडिया अधिकारी श्री आई तिग्गा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ. सुधीर कुमार जैसानी ने बताया कि जिले में 21098 बच्चो का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये शहरी क्षेत्र हरदा में 1382, हंडिया में 6466, टिमरनी में 6410 एवं खिरकिया को 6840 बच्चो का लक्ष्य दिया गया है। उन्होने बताया कि बुधवार को जिले में 81 टीकाकरण केन्द्रों पर 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है।
*(
*पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला 28 मार्च को आयोजित होगा*
हरदा/ जिले के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासी श्रमिकों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये 28 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलौटे ने बताया कि यह रोजगार मेला शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज हरदा में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। इस मेले में जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय आईटीआई एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के समन्वय से प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों के द्वारा 300 बेरोजगार युवक युवतियों की प्रशिक्षुकर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्ज्युकेटिव, फिल्ड ऑफिसर, बीमा अभीकर्ता के पदों पर निजी क्षेत्र मे भर्ती की जावेगी। इसके लिये शैक्षणिक योग्यता 5 वी 8वी, 10 वी, 12वी, आईटीआई, डिप्लोमा के सभी ट्रेड, स्नातक एंव स्नाकोत्तर आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक, वेतनमान 7 हजार से 15 हजार रुपये दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल दस्तावेज की फोटोकॉपी, अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। सभी को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07577-223655 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
*विश्व क्षय दिवस पर पूरे माह विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन*
हरदा / विष्व क्षय दिवस के अवसर पर शासन से प्राप्त निर्देषानुसार 24 फरवरी से 24 मार्च तक पूरे माह विष्व विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुभाष जैन ने बताया कि इन गतिविधियों में ग्रामीण एवं शहरी आषाओं का प्रषिक्षण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षय रोग के संबंध में कार्यषाला, शहरी मलिन बस्तियों में एक्टिव केस फाइंडिंग, स्कूलों मंे छात्र-छात्राओं का संवेदीकरण तथा टीबी प्रतिज्ञा जैसी गतिविधियाँ शामिल है।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. जैन ने बताया कि क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु से होती है। यह बीमारी मुख्यतः फेफड़ों को प्रभावित करती है। टीबी रोगी के खांसने, छींकने से जीवाणु हवा में फैलकर स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर देते हैं। ऐसे संक्रमित व्यक्ति को जीवनकाल में कभी भी टीबी हो सकती है।
*टीबी की जांच कहां करा सकते हैं*
डॉ. जैन ने बताया कि बलगम की जांच टीबी पहचान करने का सबसे सुलभ एवं भरोसेमंद तरीका है। जिला अस्पताल हरदा स्थित टीबी जांच केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खिरकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौसर में बलगम जांच की सुविधा उपलब्ध है।
*लेटेन्ट टीबी क्या है*
जिला क्षय अधिकारी डॉ. जैन ने बताया कि टीबी रोगी अपने संपर्क में आए व्यक्ति को भी टीबी संक्रमण दे सकता है। संक्रमित व्यक्ति में तुरंत टीबी के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं और व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ महसूस करता है, इस स्थिति को लेटेन्ट टीबी कहते हैं। लेटेन्ट टीबी से ग्रसित 70 प्रतिषत व्यक्तियों में संक्रमण से दो साल के अंदर टीबी हो जाती है।
लेटेन्ट टीबी का रक्त जांच से पता लगाया जाता है जिला अस्पताल में यह सुविधा निःषुल्क उपलब्ध है। बलगम जांच में धनात्मक पाए गए सभी टीबी मरीजों के परिवार के सदस्यों को यह जांच करानी चाहिए। जिले में अभी तक 41 लोगों ने अपनी रक्त जांच कराई है जिसमें 11 धनात्मक पाए गए। उन्होने बताया कि लेटेन्ट टीबी के मरीजों को 6 माह तक आइसोनियाजिड नामक दवा खिलाकर रोगमुक्त किया जा सकता है। एक बार यह उपचार लेने के बाद जीवनकाल में टीबी होने की संभावना नगण्य हो जाती है। उन्होने बताया कि सभी नोटिफाइड टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रु प्रतिमाह की राषि डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राही के बैंक खातेे में प्रदान की जाती है।