[दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,,
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने खिरकिया क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
काल्याखेड़ी, खमलाय, बड़नगर गांवों का किया दौरा
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवारको खिरकिया विकासखंड के ग्राम में खमलाय में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल व जिला पंचायत के सीईओ श्री राम कुमार शर्मा के अलावा एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमनहा भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने खमलाय पंचायत के सचिव को निलंबित करने तथा ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने जनपद खिरकिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी का 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने गांव के उपयंत्री के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा क्लस्टर प्रभारी व पंचायत समन्वयक के विरुद्ध भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, क्योंकि उन्होंने निर्देशों के बावजूद ग्रामीणों की समस्याओं व अन्य जानकारियों संबंधित रजिस्टर तैयार नहीं किया था। ग्रामीणों ने खमलाय तालाब में अवैध तरीके से पम्प लगाकर सिंचाई के लिये पानी लिफ्ट करने की शिकायत कलेक्टर श्री गर्ग से की, जिस पर उन्होने विद्युत विभाग के उपयंत्री को पम्प कनेक्शन काटने तथा संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान गांवों में उपस्थित पटवारियों को निर्देश कि किसी भी ग्रामीण की मृत्यु होने के बाद जैसे ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होता है, तो उसके आधार पर फौती नामांतरण की कार्यवाही की जाए। मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ग्रामीणों को पटवारी के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि गांव में ग्रामीणों के वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन व पात्रता पर्ची जैसे कार्यों के लिए पंचायत सचिव को स्वप्रेरणा से ग्रामीणों से संपर्क कर उनके आवेदन लेकर निराकरण करना चाहिए। उन्होने पंचायत सचिव से कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिये ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े बल्कि ग्रामीणों को पात्रता अनुसार शासकीय योजनाओं में स्वप्रेरणा से मदद दिलायें। ग्राम बड़नगर में विकासखण्ड स्रोत समन्वयक को निर्देश दिये कि स्कूल में बालिकाओं के लिये अलग से शौचालय की व्यवस्था की जाए। उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये कि ग्रामीणों की सीमांकन, नामांकन, बंटवारा जैसी राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये गांव-गांव में शिविर लगवाएं तथा ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर उनका समय सीमा में निराकरण करें।
कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम काल्याखेड़ी में पटवारियों को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति जनजाति के ऐसे सभी ग्रामीणों के जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाएं जिनके कि अभी तक नहीं बने है। उन्होने एसडीएम श्री बमनहा को उचित मूल्य की दुकानों के युक्तियुक्तकरण के निर्देश भी दिये ताकि ग्रामीणों को खाद्यान्न लेने के लिये ज्यादा दूर न जाना पड़े। उन्होने निर्देश दिये कि जिन ग्रामीण श्रमिक परिवारों के कर्मकार मण्डल के कार्ड नहीं बने हैं उनके कार्ड तत्काल बनवाए जाएं ताकि इन मजदूर परिवारों को संबल योजना का लाभ मिल सके। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव से काल्याखेड़ी के ऐसे परिवारों की जानकारी भी ली, जिनके कि अभी तक शौचालय नहीं बने है, उन्होने सभी पात्र परिवारों के घरों में शौचालय बनवाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिये।
(दैनिक म्हारो स्वदेश
खुशियों की दास्तां
टिमरनी के बंसी एंपोरियम में महिलाएं सीख रहे हैं बांस के आइटम तैयार करना
स्वसहायता समूहों की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
हरदा/ टिमरनी के बंसी एंपोरियम में स्व सहायता समूह की 20 महिलाओं को बांस के उपयोगी आइटम तैयार करने का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वन मंडल अधिकारी श्री नरेश दौहरे ने बताया कि टिमरनी के बंसी एंपोरियम में बांस के आकर्षक आइटम जैसे फोटो फ्रेम, बाँस की डलिया, दीवार घड़ी, लैंप व स्टूल तैयार करना इन महिलाओं को सिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ के तहत बांस उत्पाद को चुना गया है। उन्होंने बताया कि चयनित कुल 20 प्रशिक्षणार्थियों में तीनों ब्लॉक हरदा, टिमरनी व खिरकिया की महिलाओं को शामिल किया गया है। ये महिलाएं प्रशिक्षण लेकर, बांस के उत्पाद तैयार करेंगी और उन्हें बेचकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकेंगी।
(
कलेक्टर श्री गर्ग व डीएफओ श्री दोहरे ने किया पौधरोपण
अंकुर अभियान के तहत लगाये गये लगभग 600 पौधे
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं वन मण्डलाधिकारी श्री नरेश दोहरे ने शुक्रवार को वन परिक्षेत्र टेमागांव के अंतर्गत उसकल्ली के क्षेत्र क्रमांक 244 में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान माध्यमिक शाला टेमागांव के विद्यार्थियों एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने मिश्रित प्रजाति के लगभग 600 पौधे लगाये।
)
3 सैल्समेन पर लगाया कुल 15000 रू. अर्थदण्ड
हरदा/ ग्राम धुरगाड़ा, कनारदा, भाटपरेटिया ग्राम की उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समेन द्वारा नियमित रूप से दुकान न खोलने की शिकायत गत दिनों कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के भ्रमण के दौरान प्राप्त हुई थी, जिस पर एसडीएम हरदा ने कार्यवाही करते हुए तीन दुकानदारों पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाने के आदेश जारी किये है।
जारी आदेश अनुसार पीडीएस कंट्रोल आर्डर की कंडिकाओं के अधीन उचित मूल्य दुकान धुरगाड़ा के सैल्समेन श्री जितेन्द्र राजपूत, उचित मूल्य दुकान कनारदा के सैल्समेन श्री दीपक उपाध्याय व भाटपरेटिया की उचित मूल्य दुकान के सैल्समेन श्री इमरान खान पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया है। यह अर्थदण्ड नियमित रूप से उचित मूल्य दुकान नहीं खोले जाने एवं पीओएस मशीन से निकली पर्ची हितग्राहियों को नहीं दिये जाने के कारण लगाया गया है।
अंकुर अभियान के तहत होमगार्ड कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण
हरदा/ अंकुर अभियान के तहत शुक्रवार को कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड जिला हरदा में होमगार्ड के अधिकारी, कर्मचारियों, जवानों व महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका तथा एनसीसी व एनएसएस छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण के अंतर्गत 100 से अधिक पौधे लगाए गए। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड हरदा श्री मयंक कुमार जैन, कंपनी कमांडर श्री बी.एस. ठाकुर, प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना श्री जगदीश गौर, कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र शुक्ला, डॉ दिलीप लकी, सुश्री कंचना चौहान तथा शासकीय आदर्श कॉलेज हरदा से कविता जैन, ऋषिका डोंगरे, डॉ अनिता बिरला, डॉ संतोष राठौर, डॉ हमना परवीन आदि उपस्थित रहे।
(
एफएसएसआई द्वारा अधिसूचित लैब के सैम्पलर द्वारा खाद्य पदार्थो के नमूने लिये गये
हरदा / एफएसएसआई द्वारा अधिसूचित लैब एनसीएमएल मुंबई के सैंपलर द्वारा शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ बाजार से विभिन्न प्रकार के मसालो हल्दी, मिर्च, धनिया, जीरा, काली मिर्च, हींग, दाल चीनी, अदरक पावडर, अमचूर पावडर आदि के 14 सर्विलिएन्स नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि लिये गये नमूनों को जाँच के लिये एनसीएमएल लैब मुंबई भेजा जाएगा। निरीक्षण किये गए खाद्य प्रतिष्ठानों में अपना बाजार, रिलायंस मॉल, मयूर डिपार्टमेंटल स्टोर्स, अग्रवाल मार्केटिंग शामिल है। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एनसीएमएल लैब के सैंपलर गौरव सिंह मान उपस्थित थे।
(
(
सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 4 छात्रों को प्रोत्साहन राशि स्वीकृत
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा वर्ष 2019 एवं 2020 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 4 अभ्यार्थियों को कुल 90 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री गर्ग ने वर्ष 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में प्रथम बार उत्तीर्ण श्री तृप्ति पिता महेताप सिटोले तथा श्री जितेश पिता कन्हैयालाल मंडलेकर को 20-20 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 की मुख्य परीक्षा में प्रथम बार उत्तीर्ण होने पर श्री मनीष अहिरवार को 30 हजार रूपये तथा वर्ष 2020 की प्रारंभिक परीक्षा द्वितीय बार उत्तीर्ण करने पर 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। उन्होंने वर्ष 2020 की प्रारंभिक परीक्षा द्वितीय बार उत्तीर्ण करने पर श्री राहुल पिता सखाराम सांगुल्ले 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है।
विश्व वन्य प्राणी क्विज-2022 के लिए प्रविष्टि 6 मार्च तक आमंत्रित
हरदा वन विभाग में मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा विश्व वन्य प्राणी क्विज-2022 प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए दुनिया के सभी लोगों के साथ सभी वर्गों के लोग क्विज में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में पंजीयन निःशुल्क रखा गया है।
उप वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री रजनीश सिंह ने बताया कि यह खुली किताब क्विज है, इसकी कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है। प्रतिभागी क्विज का उत्तर देने के लिए पुस्तक के साथ ऑनलाइन संसाधनों की मदद भी ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस क्विज का मकसद जन-सामान्य में वन्य जीवों के बारे में जागरूकता का विस्तार करना है। क्विज में एक प्रतिभागी को केवल एक प्रविष्टि की अनुमति होगी। प्रतियोगिता के लिए 6 मार्च 2022 की रात 11.59 बजे तक ही प्राप्त प्रविष्टियों को ही पुरस्कार के लिए पात्र मान्य किया जा सकेगा। क्विज के लिए 20 विजेताओं का चयन कर सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा। एमपीटीएफएस के फेसबुक पेज पर 11 मार्च को विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे।
(दैनिक म्हारो स्वदेश
*6 आरोपी जिला बदर करने के आदेश जारी*
,,,,,,,,,
हरदा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कुल 6 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इनमें दो आरोपियों को 3 माह के लिए, दो अन्य आरोपियों को 6 माह के लिए तथा दो आरोपियों को एक- एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है
जारी आदेश अनुसार आरोपी आसाराम गौर निवासी धौलपुर कला थाना टिमरनी तथा शाकिर पिता जाफर खान निवासी वार्ड क्रमांक 3 खिरकिया 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। जबकि आरोपी संजय जायसवाल निवासी गोमुख रोड खिरकिया एवं संतोष मीणा निवासी वार्ड क्रमांक 12 छीपाबड़ को दिन 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसके अलावा आरोपी श्री राम पिता मोजी लाल कोरकु निवासी छिदगांव तमोली तहसील रहटगांव एवं निक्की घावरी निवासी दीपगांव कला थाना सिराली को छह छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं । जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में ना केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बेतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं।