हरदा जिले में बड़े धूमधाम से मनी शिवरात्रि, निकली शोभायात्रा, शिवालयों में लगी रही भक्तों की भीड़,,,,, हरदा/हरदा जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों ने शिवालय जाकर भगवान श्री महादेव को जल अर्पित कर बेलपत्र से पूजा अर्चना की शिवरात्रि के पावन पर्व पर जगह जगह भंडार एवं प्रसादी का वितरण हुआ हरदा जिले में चारूवा स्थित गुप्तेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक माह का भव्य मेला का आयोजन प्रारंभ हुआ हरदा मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बीवर की गुफा में विराजमान प्राकृति सुंदर के साथ विराजमान भगवान शिव का लोगों ने अभिषेक किया एवं दर्शन किए हरदा जिले की सीमा से लगे हंडिया, नेमावर में स्थित महाभारत कालीन शिव मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही जिले में सभी शिवालय पर भगवान शंकर का अभिषेक किया गया शिवरात्रि के अवसर पर सिराली में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हरदा नगर में अजनाल घाट स्थित गुप्तेश्वर मंदिर से सुबह भव्य शोभायात्रा का एवं पालकी का आयोजन किया गया लोगों ने इस उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया हरदा जिले में महाशिवरात्रि पर्व की धूम से पूरा जिला भक्ति में भाव से महाशिवरात्रि पर्व का आनंद उठाया गया टिमरनी में 800 साल पुराना शिवलिंग शंकर मंदिर में स्थित है यहां पर भी भक्तों की अटूट भीड़ देखी गई या मंदिर हरदा जिले का काशी धाम के नाम विख्यात है सुबह से लेकर रात्रि तक हर हर महादेव के नारों के साथ पूरा हरदा नगर शिवमय हो गया महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों ने नाच गाने बैंड बाजे की धुन पर खूब आनंद उठाया शिवजी की बारात में घोड़ों का नाच भी देखने को मिला महादेव की शाही सवारी रात्रि को निकाली गई पूरा हरदा जिला शिव भक्ति में लीन रहा टिमरनी नगर में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन विधायक संजय शाह के नेतृत्व में किया गया

शोभा यात्रा


हंडिया  सिद्धनाथ मंदिर

चारूवा मैं प्राचीन गुप्तेश्वर शिव मंदिर

कलेक्टर श्री गर्ग ने अंकुर अभियान जागरूकता दौड़ को दिखाई हरी झंडी

,,,,,,,

, हरदा 

अंकुर अभियान जागरुकता दौड़ नेहरू स्टेडियम में सम्पन्न हुई जागरूकता दौड़ को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने दिखाई हरी झंडी।

       इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम, संयुक्त कलेक्टर श्री डी के सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव , जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन तथा पहल संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

*प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज हरदा आएंगे*

 हरदा, प्रदेश के जल संसाधन एवं मछली पालन विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 2 मार्च को हरदा आएंगे। हरदा में स्थानीय कार्यक्रमो मैं शामिल होकर श्री सिलावट वापस इंदौर के लिए रवाना होंगे।

          निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट इंदौर से 2 मार्च को सुबह 6:30 बजे कार द्वारा रवाना होकर सुबह 9:30 बजे हरदा पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट हरदा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रातः 11:00 वापस इंदौर के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 2 बजे वापस इंदौर पहुंचेंगे।

*कलेक्टर श्री गर्ग ने अंकुर अभियान के तहत स्टेडियम में किया पौधारोपण*

हरदा/कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार सुबह अंकुर अभियान के तहत हरदा के नेहरू स्टेडियम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन तथा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा के साथ पौधरोपण किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं अन्य नागरिकों ने भी पौधरोपण किया । सभी ने वायुदूत ऐप डाउनलोड कर उस पर लगाए गए पौधे का फोटो भी अपलोड किया।

       जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम तथा संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह के अलावा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव व पहल संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस अवसर पर  पहल संस्था द्वारा पौधरोपण जागरूकता दौड़ भी आयोजित की गई।

*


*महिला एवं बाल विकास विभाग ने अंकुर अभियान के तहत किया वृक्षारोपण*

हरदा/ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने अपने स्टाफ के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल गृह भवन बायपास चौराहा इंदौर रोड हरदा में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान आम, नींबू, मीठी नीम एवं अन्य  पौधे लगाए गए। सभी  स्टाफ के कर्मचारियों के द्वारा एक एक पौधा लगाया गया।

**


*कृषि मंत्री श्री पटेल ने बेलपत्र का पौधा लगाकर अंकुर अभियान का किया शुभारंभ*


हरदा/ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने नगर परिषद खिरकिया के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित मुक्तिधाम में और चौकड़ी मार्केट स्थित मणि मंदिर में बेलपत्र का पौधा लगा कर अंकुर अभियान का शुभारंभ किया । उन्होने वायुदूत एप्प पर पौधे का फोटो भी अपलोड किया। इस दौरान उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों ने भी पौधारोपण किया और वायुदूत ऐप डाउनलोड कर  लगाए गए पौधे का फोटो उस पर अपलोड किया है

*(*


*नगर परिषद टिमरनी द्वारा अंकुर अभियान के तहत किया गया पौधारोपण*

हरदा/टिमरनी नगर परिषद द्वारा अंकुर अभियान के तहत आज टिमरनी के नमो उपवन एवं वार्ड 1 में पानी की टंकी परिसर में  वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान एसडीएम सुश्री राजनंदिनी शर्मा, सीएमओ श्री राहुल शर्मा और अन्य नागरिकगण ने भी पौधे लगाए, तथा सभी ने वायुदूत ऐप डाउनलोड किया और सभी ने पौधारोपण कर उसका फोटो एप पर अपलोड किया।

*(*

*श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड व एसडीईआरएफ के तैराक दल द्वारा लगातार बोट पेट्रोलिंग की गई*

हरदा/ सोमवार को पंचकोशी यात्रा हंडिया जिला हरदा से अपने अगले पड़ाव उचान की ओर आगे बढ़ी। उचान पर पहुंचे श्रद्धालुओं को हरदा के उचान घाट से देवास जिले के राजोर घाट तक होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों द्वारा सकुशल पहुंचाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस बल भी मुस्तेदी के साथ तैनात रहा। श्रद्धालुओं को छोड़ने जाने वाली वोटों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड व एसडीईआरएफ के तैराक दल द्वारा लगातार बोट पेट्रोलिंग की गई। प्रत्येक नाव पर होमगार्ड जवान मय सुरक्षा उपकरणों के तैनात रहे। सोमवार को  272 नाव के माध्यम से लगभग 8500 यात्रियों को हरदा के उचान घाट से देवास के राजोर घाट तक सुरक्षित पहुंचाया गया।



*खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने लिए*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार सोमवार को स्कूल के पास स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरिक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुरकुरे, चिप्स, रोस्टेड फली दाना, चॉकलेट, नमकीन इत्यादि की एक्सपायरी देखी गई। निरिक्षण किये गए प्रतिष्ठानो में सनफ्लावर स्कूल के पास स्थित गुरुकृपा जूस सेंटर से रोस्टेड पीनट का एक नमूना शुद्धता और गुणवत्ता की जाँच हेतु लिया गया, जिसे जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।

     सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को ''फर्स्ट इन फर्स्ट आउट' नियम का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे खाद्य पदार्थ के एक्सपायर होने की सम्भावना न के बराबर रहती है। साथ हीं खाद्य कारोबारकर्ताओ को निर्देशित किया कि अपने लायसेंस एवं पंजीयन का नवीनकरण एक्सपायरी तिथि से एक माह पूर्व करा लेवें, जिस पर कोई विलम्ब शुल्क नहीं लगता है, ऐसा नहीं करने पर प्रति दिवस 100 रूपये का विलम्ब शुल्क एक्सपायरी तिथि तक लगता है।

**


*अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग ने की कार्यवाही जारी*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग हरदा द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।  जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि सोमवार को की गई कार्यवाही में कुल 12 प्रकरण दर्ज किये, जिसमे वृत हरदा के खेड़ीपुरा , कुलहरदा में दबिश देकर कुल 13 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। साथ ही वृत खिरकिया के ग्राम  बारंगी, मांदला, छिपावड, पोखरनी में दबिश देकर कुल 32 लीटर हाथ भट्टी शराब, 4 पाव प्लैन, एवं 3 बियर जब्त की । इस प्रकार कार्यवाही में कुल 45 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 4 पाव देशी मदिरा प्लैन व 3 बियर जब्त कर म.प्र  आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए । जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 5280 रुपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी. एल. मधुकर,  आबकारी उपनिरीक्षक वृत हरदा प्रभारी संग्राम सिंह गोरे, प्रधान आरक्षक डी. पी. मांझी, आरक्षक कृष्ण कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।


*खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत 4 प्रकरणो में 62 हजार का अर्थदंड किया*

हरदा/ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत विगत दिनों में 4 प्रकरणो में न्यायालय द्वारा 62 हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि 27 जनवरी 2017 को अग्रवाल किराना स्टोर्स, खिरकिया का निरिक्षण किया गया था,  खाद्य कारोबारकर्ता श्री संदीप अग्रवाल पर लायसेंस का नवीनीकरण कराये बिना किराना दुकान का संचालन करने पर सीजेएम न्यायालय द्वारा कोर्ट उठने तक की सजा और 20 हजार रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया। एक अन्य प्रकरण में न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा मिथ्याछाप सोयाबीन तेल का विक्रय करने पर आशीष जैन हरदा, पंकज तेजवानी हरदा, मुकेश अग्रवाल परासिया और राजीव रंजन बिहार पर कुल 20 हजार रूपये का अर्थ दंड किया गया। इसके अलावा न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा मिथ्याछाप रसगुल्ला का विक्रय करने पर अमेदाराम हरदा, गोमती देवी विश्नोई और मांगीलाल विश्नोई  बीकानेर पर कुल 18 हजार रूपये का अर्थदंड पारित किया गया। एक अन्य प्रकरण में न्याय निर्णायक अधिकारी हरदा द्वारा शाहिद खान हरदा पर बिना खाद्य पंजीयन लिए पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर विक्रय करने पर 4 हजार रूपये का अर्थदंड पारित किया गया।

          विभाग द्वारा सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को निर्देशित किया गया हेै कि वे खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन लेकर ही खाद्य कारोबार शुरू करें, यदि नवीनीकरण नहीं कराया है तो समय पर उसका नवीनीकरण करा लेवें।

   खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री लववंशी ने बताया कि खाद्य कारोबारकर्ता को 12 लाख तक वार्षिक टर्नओवर होने पर खाद्य पंजीयन लेना होता है, जिसका शुल्क 100 रूपये प्रति वर्ष और 12 लाख से अधिक वार्षिक टर्नओवर होने पर लायसेंस लेना होता है, जिसका शुल्क 2000 रूपये प्रति वर्ष है, आवेदन पूर्णतः ऑनलाइन होता है, लायसेंस  एवं पंजीयन की कॉपी आवेदक के मेल पर सात दिवस के अंदर आ जाती है, आवेदक को ऑफिस में आने की आवश्यकता नहीं होती है।

[ : अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया

हरदा 1 मार्च 2022/ एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल ने तहसीलदार श्री धर्मेंद्र चौकसे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ अंकुर अभियान के तहत तहसील कार्यालय हरदा के परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर सभी ने अपने मोबाइल में वायु दूत ऐप डाउनलोड किया और लगाए गए पौधे का फोटो एप पर अपलोड किया।

(



*आबकारी ठेका से शासन को 28.50 करोड़ रूपये से अधिक अतिरिक्त आय होगी*

हरदा/ जिला हरदा के आबकारी ठेकों के नवीनीकरण के आवेदन जमा करने के अंतिम दिन सोमवार को जिले के समस्त 5 एकल मदिरा समूहों में सम्मिलित 11 देशी एवं 7 विदेशी मदिरा दुकानों के वर्ष 2022-23 हेतु नवीनीकरण के लिये सभी समूहों पर निर्धारित प्रारूप में नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हो गये है।

जिला आबकारी अधिकारी श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि म.प्र. शासन द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु निर्धारित आबकारी नीति के अंतर्गत जिले की समस्त मदिरा दुकानों का वर्ष 2022-23 के लिये आरक्षित मूल्य रूपये 86 करोड़ 9 लाख 25 हजार 022 निर्धारित है। वर्ष 2021-22 में 10 माह के लिए उक्त दुकानों का कुल राजस्व रूपये 57 करोड़ 71 लाख 40 हजार 765 था। वर्ष 2022-23 में शासन को आबकारी राजस्व में 28.50 करोड़ रूपये से अधिक अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, जिसमें नवीनीकरण आवेदन एवं विशेषाधिकार शुल्क सम्मिलित है। जिले में कोई भी मदिरा दुकान लॉटरी अथवा ई-टेण्डर हेतु शेष नहीं है।

जिला आबकारी अधिकारी श्री लाल ने बताया कि आबकारी आयुक्त श्री राजीवचन्द्र दुबे द्वारा नवीनीकरण हेतु निर्धारित निर्देशों के अनुक्रम में मदिरा दुकानों के निष्पादन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष हरदा में शासन द्वारा गठित जिला समिति के माध्यम से कलेक्टर हरदा श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में 4 मार्च 2022 को संपन्न की जावेगी।

Popular posts from this blog