भूमाफियाओ का अतिक्रमण हटाकर पंचायत को भूमि सोपी

टिमरनी/एसडीएम टिमरनी  महेश बडोले ने बताया कि गुरुवार को ग्राम छिदगांव तमोली मे तीन भूमाफियाओ का अतिक्रमण हटाकर पंचायत को भूमि सौपी गई है। उन्होंने बताया कि

 तहसील रहटगांव के पटवारी हल्का नंबर 16 ग्राम छिदगांव तमोली के

खसरा नं 288

रकबा 0.903

खसरा न 294

दैनिक म्हारो स्वदेश



रकबा 1.809


खसरा नं 297




रकबा 2.852

खसरा नं 301

रकबा QA 3.273 में से 1.400 हेक्टेयर खसरा नं 305 रकबा 6.609 

एवं ग्राम



नीमानपुर के खसरा नं 28 रकबा 2.505 हेक्टेयर पर से अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने बताया कि  टिमरनी शहर की मुख्य सडक से भी फल सब्जी ठेले वालो का अतिक्रमण हटाया।


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,




दैनिक म्हारो स्वदेश ko



*उपार्जन कार्य को व्यवस्थित व पारदर्शितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं*


*कलेक्टर श्री गर्ग ने समिति प्रबन्धकों व वेयरहाउस संचालकों को दिये निर्देश*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सहकारी समितियों के प्रबन्धकों तथा वेयरहाउस संचालकों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये कि गेहूँ व चने का उपार्जन व्यवस्थित तरीके से पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। उपार्जन प्रक्रिया के दौरान गेहूँ, चना बेचने के लिये आने वाले किसानों के साथ अच्छा व्यवहार रखें ताकि विवाद की स्थिति न बनें। उन्होने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्र पर शिकायत व सुझाव पंजी तैयार रखें। इसके अलावा उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिये शेड, पेयजल, शौचालय जैसी व्यवस्था भी रखें ताकि किसानों को परेशानी न हो। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, सहायक पंजीयक सहकारी समिति श्री वासुदेव भदोरिया के अलावा मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम व वेयर हाउस कार्पोरेशन के जिला प्रबन्धक भी मौजूद थे। 

*कंट्रोल रूम बनाएं, उड़न दस्ता गठित करें*

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि शासन द्वारा गेहूँ व चने की खरीदी के लिये निर्धारित एफएक्यू के मानदण्डों को भी उपार्जन केन्द्र पर फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित करें ताकि विवाद की स्थिति न बनें। उन्होने निर्देश दिये कि उपार्जन के बाद गेहूँ व चने के भण्डारण तथा परिवहन की भी व्यवस्था की जाए। उन्होने निर्देश दिये कि उपार्जन से संबंधित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और उसके फोन नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने कहा कि उपार्जन पर नजर रखने के लिये एक जिला स्तरीय उड़न दस्ता भी बनाया जाएगा जो समय-समय पर उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेगा। 

*उपार्जन केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं*

कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी समिति प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्र पर ही सभी तरह की पंजियाँ रखी जाए ताकि कोई अधिकारी निरीक्षण करने आए तो वह रिकार्ड देख सके। उन्होने सभी समिति प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगाये जाएं तथा कैमरों के फुटेज सुरक्षित रखे जाएं। उन्होने कहा कि जिस किसान को जो स्लॉट बुक किया गया है, उसी दिनांक व समय पर किसान को खरीदी के लिये बुलाएं। 

दैनिक म्हारो स्वदेश


*खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खाद्य पदार्थो के नमूने लिये*

हरदा/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरदा द्वारा चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से किराना बाजार क्षेत्र की दुकानों से विभिन्न खाद्य पदार्थाे के 23 नमूने लेकर जाँच की जा रहीं है। खाद्य निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में बगिया रेस्टोरेंट, श्री कृष्णा किराना, गोविन्द प्रसाद लोकेश कुमार अग्रवाल, श्री राम रामदास अग्रवाल, गुलाब चन्द अशोक कुमार किराना शामिल है। निरीक्षण के दौरान श्री राम रामदास अग्रवाल किराना से एक्सपायर मसाले के 8 छोटे पैकेट्स नष्ट कराये गए। चलित खाद्य प्रयोगशाला में आम उपभोक्ता भी दैनिक उपयोग के खाद्य पदार्थाे का 10 रूपये शुल्क में जाँच करा सकता है।


*

पंचायत में रखे रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज कराएं’’

कलेक्टर  गर्ग ने ग्रामीणोंसे की अपील    

 दैनिक म्हारो स्वदेश

*कलेक्टर श्री गर्ग की पहल से घर बैठे होने लगे है ग्रामीणों के काम*

हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गत 3 फरवरी को हरदा में कार्यभार ग्रहण करने के दो दिन बाद से ही ग्रामीण क्षेत्र का सघन दौरा शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कलेक्टर श्री गर्ग करते है और वहाँ के ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण भी करते है। उन्होने जिले के सभी पंचायत सचिवों को सख्त हिदायत दी है कि पंचायत में एक रजिस्टर रखें तथा ग्रामीणों की समस्याएं उनके घर-घर जाकर दर्ज करें और उनका निराकरण भी करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों से अपील की है कि उन्हें जो भी समस्या हो, उसे पंचायत सचिव के पास रखे रजिस्टर में अवश्य दर्ज कराएं। उस पर तत्काल कार्यवाही होगी। कलेक्टर की इस पहल से ग्रामीणजन बहुत खुश है क्योंकि सरकारी कार्यालयों से जुड़े उनके सभी काम अब घर बैठे होने लगे हैं। 

कलेक्टर श्री गर्ग जब भी गांव के दौरे पर जाते है तो इस रजिस्टर के आधार पर ग्रामीणों से चर्चा कर पूछताछ करते है कि उनकी समस्याएं हल हुई कि नहीं। यदि नहीं होती है तो इसके लिये लापरवाह पंचायत सचिवों व पटवारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी कलेक्टर श्री गर्ग करते है। उन्होने सभी पंचायत सचिवों, पटवारियों व ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिये है कि ग्रामीणों के शिकायती आवेदन आने का इंतजार न करें बल्कि आगे होकर ग्रामीणों से शिकायतों के आवेदन प्राप्त करें और उनका निराकरण करें। 

कलेक्टर श्री गर्ग की इस पहल का प्रभाव भी ग्रामीण क्षेत्र में अब दिखने लगा है। जो ग्रामीण पहले अविवादित नामांतरण, सीमांकन जैसे आवेदनों के निराकरण के लिये पटवारियों के चक्कर लगाते थे, अब पटवारी ग्रामीणों के घर जाकर आवेदन ले रहे है और उनके काम भी कर रहे है। उन्होने पटवारियों को निर्देश दिये है कि यदि किसी व्यक्ति की गांव में मौत होती है तो उसके मृत्यु प्रमाण-पत्र के आधार पर ही फौती नामांतरण की कार्यवाही कर दी जाए। इसके लिये आवेदन आने का इंतजार न करें। 

इसी तरह पंचायत सचिवों को कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये है कि गरीब परिवारों को मिलने वाली सभी सुविधाएं पात्र गरीब परिवारों को बिना मांगे मिलनी चाहिए। जिन परिवारों के नाम गरीब परिवारों की सूची में नहीं जुड़े है, लेकिन परिवार वास्तव में गरीब है तो उसका नाम सूची में जोड़ा जाए और उसे बी.पी.एल. परिवार को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होने पंचायत सचिवों को यह निर्देश भी दिये है कि विकलांगों को विकलांग पेंशन या छात्रवृत्ति के लिये चक्कर न लगाने पड़े बल्कि उसके घर जाकर पेंशन या छात्रवृत्ति का आवेदन लें और स्वीकृत कराएं। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिवों को सख्त हिदायत दी है कि जिन विकलांगों के विकलांगता प्रमाण-पत्र अभी तक नहीं बने है, उन्हें अपने वाहन से जिला अस्पताल हरदा मेडिकल बोर्ड के समक्ष ले जाकर विकलांगता प्रमाण-पत्र बनवायें। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिवों को यह निर्देश भी दिये है कि जिन गरीब व बेसहारा ग्रामीणों के बैंक खाते नहीं खुले उन्हें बैंक ले जाकर उनका खाता खुलवाएं। 


*प्रधानमंत्री श्री मोदी 28 मार्च को 5.5 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश करायेंगे*

हरदा/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 28 मार्च को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश के 5.5 लाख हितग्राहियों को वर्चुअली गृह प्रवेश कराएँगे। कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिवनी में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।


*कलेक्टर  गर्ग ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणोंकी समस्याएं* 


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार रात को टिमरनी विकासखंड के रहटगांव, झाडबीड़ा और नजरपुरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम झाडबीड़ा में एक ग्रामीण कालू ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उसका फौती नामांतरण नहीं हुआ व तीन साल से इसके लिये कोशिश कर रहा है, जिस पर उन्होंने पटवारी के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और तीन दिन में नामांतरण कराने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा ग्रामीण हरिसिंह ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उसके पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है, तो उन्होने पटवारी को आज ही हरिसिंह का डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा के अलावा एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि समस्याओं के आवेदन के लिए ग्रामीण परेशान न हो इसलिए जरूरी है पंचायत सचिव ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करें और उनका निराकरण करें। उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि पात्रता के आधार पर हर ग्रामीण को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। भ्रमण के दौरान ब्लॉक लेवल अधिकारी डॉ एम.के. चौरे और महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अंशु तिवारी ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना और मुख्यमंत्री प्रस्तुति सहायता योजना की जानकारी शिविर में दी।


*सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर  गर्ग ने दिये प्रशस्ति पत्र*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा करते है और वहाँ के ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण भी करते है। इस दौरान जिन कर्मचारियों की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है, उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाती है साथ ही भ्रमण के दौरान यदि पाया जाता है किसी कर्मचारी द्वारा अपने कर्तव्यों की पूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में सराहनीय ढंग से की जा रही है तो उन कर्मचारियों को कलेक्टर श्री गर्ग प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी करते है। बुधवार को टिमरनी विकासखण्ड के झाड़बिड़ा ग्राम के दौरे के दौरान पाया गया कि गांव के सहायक सचिव श्री आशीष मिश्रा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का संतुष्टीपूर्ण तरीकें से समाधान किया जाता है, जिस पर उन्होने श्री मिश्रा को प्रशस्ति पत्र दिया है। इसी तरह टिमरनी की एएनएम सुश्री प्रियंका चौहान द्वारा गर्भवती महिलाओं व प्रसूता महिलाओं को सराहनीय सेवाएं दी गई। इसके अलावा गत दिनों कलेक्टर श्री गर्ग के भ्रमण के दौरान सांगवा माल की पटवारी सुश्री स्वाती रघुवंशी द्वारा भी गांव में सराहनीय तरीके से अपने कर्तव्यों की पूर्ति करना पाया गया, जिस पर सुश्री रघुवंशी को प्रशस्ति पत्र जारी किया गया। साथ ही मगरधा के पंचायत सचिव श्री उमाशंकर गौर को भी सराहनीय कार्यो के लिये प्रशस्ति पत्र कलेक्टर श्री गर्ग ने जारी किया है। 


*‘‘विधायक कप’’ के तहत 28 मार्च से होगी कबड्डी प्रतियोगिता*

हरदा/ ‘‘विधायक कप’’ खेल प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 मार्च को सायं 5 बजे से नेहरू स्टेडियम हरदा में किया जावेगा। प्रतियोगिता में विद्यालय, संघ, क्लब, ग्रामों से अधिक से अधिक खिलाड़ी ‘‘विधायक कप’’ प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 28 से 29 मार्च तक आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतियोगी का उस विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। संबंधित विधानसभा में निवासरत् खिलाड़ी टीम के साथ भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में आयु का बंधन नहीं है। इसके लिये प्रत्येक खिलाड़ी को पंजीयन फार्म भरकर पासपोर्ट फोटो, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास की छायाप्रति के साथ जमा करना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतियोगिता प्रारंभ होने से एक दिवस पूर्व तक पंजीयन फार्म ग्रामीण युवा समन्वयक हरदा या संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा नियुक्त प्रभारी के पास जमा कर सकते है।    

 

*आबकारी विभाग की अवैध मदिरा विक्रय व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जारी*

*22 लीटर हाथ भट्टी शराब, 14 पाव देसी मदिरा प्लेन व 30 किलो महुआ लाहन जब्त की*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार शराब के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में वृत खिरकिया के ग्राम कुड़ावा में 2 प्रकरण क्रमशः 5 व 5 लीटर हाथ भट्टी शराब का तथा ग्राम नीमसराय में 1 प्रकरण 4 लीटर हाथ भट्टी शराब का दर्ज किया। इस कार्यवाही में वृत टिमरनी के ग्राम आलमपुर में 1 प्रकरण 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ कच्ची शराब का, ग्राम फुलड़ी में 1 प्रकरण 3 लीटर व 30 किलो महुआ लाहन का व 1 प्रकरण ग्राम टेमागाँव में 14 पाव देसी मदिरा प्लेन का दर्ज किया। इस प्रकार बुधवार को कुल 22 लीटर हाथ भट्टी शराब, 14 पाव देसी मदिरा प्लेन व 30 किलो महुआ लाहन जब्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 5200 रुपये है। 


*नजरपुरा, कालकुण्ड, सोमगांवकला व पीपलपानी में हटाया गया अतिक्रमण*

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा  कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि फसल कटाई के बाद शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ करें। इसी क्रम में तहसील सिराली के नायब तहसीलदार श्री भरत अहिरवार ने राजस्व विभाग के अमले के साथ ग्राम कालकुण्ड व पीपलपानी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। 

नायब तहसीलदार श्री अहिरवार ने बताया कि तहसील सिराली के ग्राम पीपलपानी मे गुरूवार को शासकीय छोटे घास की भूमि खसरा नंबर 55/1/1, 2/1/1, 2/2 कुल रकबा 14 एकड़ से अतिक्रमणकर्ताओं से भूमि का कब्जा लेकर पंचायत सचिव को कब्जा सौंपा गया। इसके अलावा ग्राम सोमगांव कला मे ग्राम पंचायत के आवेदन पर पंचायत द्वारा खेल मैदान हेतु चयनित भूमि से अतिक्रमण हटाकर कब्जा पंचायत सचिव एवं सरपंच को सौंपा गया। इससे पूर्व बुधवार को ग्राम कालकुण्ड में शासकीय रास्ता खसरा नं 87 एवं 85, रकबा 0.255 एवं 0.502 हेक्टेयर पर 37 लोगों द्वारा मकान के साथ साथ रास्ते पर भी अतिक्रमण कर बंद कर दिया था, जिसे बुधवार को तहसीलदार सिराली, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं अन्य पटवारियों के साथ ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामीणों की उपस्थित में सीमांकन करते हुए मौके से अतिक्रमण को हटाया गया एवं रास्ता चालू कराया गया।

एसडीएम श्री महेश बड़ोले ने बताया कि ग्राम नजरपुरा में खसरा नंबर 181 रकबा 2.023 हेक्टेयर जो की राजस्व अभिलेखों में आबादी मद में दर्ज है, से अनोखी पिता रामेश्वर का कब्जा हटाया गया। 


*

*कलेक्टर  गर्ग के प्रयासों से 8 मजदूर लातूर से मुक्त कराये गये*

हरदा/ हरदा जिले की रहटगांव तहसील के ग्राम बांसपानी निवासी 8 मजदूर शिवलाल, रामलाल, दिनेश, आशीष, ओमप्रकाश, बृजेश, लच्छीराम व शांतीबाई गन्ने के खेत में मजदूरी करने महाराष्ट्र राज्य के लातूर जिले की अहमदपूर तहसील में गये थे। इनमें चार नाबालिग मजदूर भी शामिल है। इन मजदूरों सेे वहाँ के गन्ना उत्पादक किसान द्वारा खेतों में मजदूरी कराई गई लेकिन पारिश्रमिक की राशि भुगतान नहीं की गई। वह किसान इन्हें आने भी नहीं दे रहा था। 

इन मजदूरों के परिजनों श्री कालू, मानसिंग, मोतीराम व बीजा ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने महाराष्ट्र राज्य के लातूर जिले के कलेक्टर से मोबाइल फोन से चर्चा की और मजदूरों को किसान के चंगुल से मुक्त कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने भी इन पीढ़ित मजदूरों के परिजनों के अनुरोध पर रहटगांव के थाना प्रभारी को निर्देश दिये। रहटगांव थाने का पुलिस बल विशेष वाहन से लातूर गया और सभी मजदूरों को हरदा वापस लेकर आया। ये सभी मजदूर अब हरदा आ चुके है तथा अपने परिवार के साथ रह रहे है। 


Popular posts from this blog