: *कलेक्टर श्री गर्ग ने शहर की सफाई व्यवस्था देखी, फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण*
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार सुबह शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने शहर के वार्ड क्रमांक 15 में संचालित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन के चालक से चर्चा की और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होने बिरजाखेड़ी में स्थित फिल्टर प्लांट जाकर पेयजल प्रदाय व्यवस्था का भी अवलोकन किया तथा बाँस रोपण के लिये नगर पालिका द्वारा चयनित जमीन भी देखी। कलेक्टर श्री गर्ग ने नगर पालिका फीकल स्लज ट्रीटमेन्ट प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होने शहर के वार्ड क्र. 31 के बिरजाखेड़ी में स्थित निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
,साक्षात्कार में सफलता के लिए जरूरी संचार कौशल*
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/संचार एक ऐसा माध्यम है जिससे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति तक अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त कर सकता है। भावनाओं की अभिव्यक्ति, भावनाओं को दूसरे तक पहुंचाना भी एक कला होती है। जिसे हम संचार कौशल कहते हैं। आज हमारे नैतिक मूल्यों में गिरावट हो रही है। कहीं न कहीं इससे हमारा व्यक्तित्व विकास प्रभावित हो रहा है। साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के लिए संचार कौशल व व्यक्तित्व विकास का मंत्र जरूरी है।
दो दिवसीय जॉब स्किल प्रशिक्षण कार्यशाला में युवा संसाधन केंद्र समन्वयक रितेश गौर ने यह बात कही। युवा संसाधन केंद्र रहटगाँव एवं सिनर्जी ग्राम कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रहटगाँव तहसील के आदिवासी क्षेत्रों व आसपास के गाँवों से 30 युवा साथियों ने सहभागिता की । प्रशिक्षण में युवा साथियों द्वारा स्वयं की जॉब स्किल का विश्लेषण किया गया । सभी प्रतिभागियों को एक प्रभावशाली व आकर्षक बायोडाटा/Resume/CV कैसे बनाया जाए, यह सिखाया गया।
साथ ही सभी प्रतिभागियों के इंटरव्यू/साक्षात्कार कौशल को किस तरह बेहतर किया जा सकता है अथवा साक्षात्कार की तैयारी कैसे की जाए, इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को बारीकी से बताया गया ।
प्रशिक्षण में सिनर्जी ग्राम कार्यक्रम समन्वयक राकेश यादव ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार की तैयारियों संबंधित बारीकियां समझाई। साथ ही उन्होंने कहा कि संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है। यदि विद्याार्थी कॅरियर में नई उंचाइयों को छूना चाहते हैं तो उन्हें अपने समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना होगा। सभी युवा साथियों ने इस प्रशिक्षण हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवाओं जॉब स्किल हेतु प्रशिक्षण की बेहद आवश्यकता है साथ ही भविष्य में भी इस तरह के अन्य प्रशिक्षण आयोजित करने की उपयोगिता बताई।
इस कार्यक्रम में युवा संसाधन केंद्र परियोजना समन्वयक रितेश गौर, सिनर्जी ग्राम परियोजना समन्वयक राकेश यादव, मोनिका परते , सौरभ श्रीवास्तव एवं अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
*
*
*जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों की समस्याएं सुनी*
*जनसुनवाई में ही आधार पंजीयन व बैंक खाता खुलवाने के लिये लगाया काउन्टर*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनसुनवाई कक्ष के पास ही आज से आधार पंजीयन कराने की सुविधा प्रारंभ की गई है। पहले ही दिन लगभग एक दर्जन नागरिकों ने जनसुनवाई के दौरान ही अपना आधार पंजीयन करवाया। इसके साथ ही बैंक खाता खुलवाने के इच्छुक आवेदकों की सुविधा के लिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जनसुनवाई कक्ष के बाहर काउंटर लगाया गया। जनसुनवाई में कुल 95 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये।
*जनसुनवाई में आवेदकों को निःशुल्क कानूनी सलाह भी दी गई*
जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप राठौर और जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह भी उपस्थित हुए। उन्होंने आवेदकों को निःशुल्क विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई।
*
*कलेक्टर एवं एसपी ने प्राणवायु अवार्ड संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किये*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्राणवायु अवार्ड संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए। ये प्रमाणपत्र उन लोगों को दिए गए जिन्होंने अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया था।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ताक्षर युक्त कुल 22 प्रमाण पत्र जिले के नागरिकों के लिए भोपाल से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि अंकुर अभियान के तहत पौधे लगाने वाले नागरिकों में से रेंडमली इन 22 नागरिकों का चयन किया गया।
*
*अबगांव कला में मनाया गया विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवा
र को ग्राम अबगांव कला के स्कूल में आयोजित ‘‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’’ कार्यक्रम में पहुँचकर उपभोक्ताओं के हित में शासन के प्रावधानों व योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि कोई वस्तु विक्रय करते समय उसका मूल्य, वस्तु का वजन, एक्सपायरी डेट, निर्माण की तारीख आदि प्रदर्शित करना होती है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों पर कार्यवाही के लिए ई दाखिल पोर्टल बनाया गया है। इसका सभी उपयोग करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी उपभोक्ताओं को दी गई। कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो, औषधि निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी, नापतौल निरीक्षक श्री एस.के. पंवार के साथ-साथ भारतीय जीवन बीमा निगम एवं विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद थे।
*
*जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न*
हरदा/ जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल व जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एल.एस. जादौन व एफ.के. भिमटे के अलावा किसान प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बैठक में किसानों ने तवा नहर से सिंचाई के लिए आवश्यक सुझाव दिए और कहा कि यह प्रयास किया जाए कि नहर के आखिरी छोर तक के सभी किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि नहरों की उपशाखावार संबंधित क्षेत्र के किसानों व जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के वाट्सअप ग्रुप बनाये जायें ताकि सिंचाई के दौरान कोई सूचना प्रसारित करना हो तो उसकी जानकारी सभी को हो सके। उन्होने बैठक में कहा कि इस वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से नहर में पानी छोड़ने का समय, छोड़े गये पानी की मात्रा, नहर का जल स्तर आदि की जानकारी व फोटो पोस्ट कर मॉनिटरिंग की जाएगी। बैठक में 25 मार्च को तवा नहर से पानी छोड़े जाने पर सहमती बनी। बैठक में सभी किसानों ने सर्वसम्मति से तय किया कि इस वर्ष नरवाई नहीं जलायेंगे। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में ग्रीष्मकालीन मूंग के सिंचाई मौसम के लिये जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07577-222065 है।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित किसानों से कहा कि नहर से सिंचाई के लिये पानी लेने के मामले में कानून व्यवस्था खराब न हो, यह सभी किसान सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष कुछ किसानों ने अपने स्वार्थ के लिये नहर से बिना अनुमति के पानी खोलने की घटनाएं की थी, जिस पर पुलिस प्रकरण भी दर्ज हुए थे। इस तरह की घटना इस वर्ष न हों, सभी यह सुनिश्चित करें।
जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग हरदा श्री एल.एस. जादौन ने बताया कि बैठक में ग्रीष्म कालीन मूंग फसल वर्ष 2022 के लिये तवा बांयी तट मुख्य नहर में जल प्रवाह छोड़े जाने की तिथि एवं पानी की मांग का निर्धारण तथा ग्रीष्म कालीन मूंग फसल के लिये कृषि विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। उन्होने बताया कि इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की सिंचाई के लिये हरदा संभाग अंतर्गत 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र तथा टिमरनी संभाग अंतर्गत भी 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई सहित जिले के दोनों संभागों में कुल 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की सिंचाई प्रस्तावित है, जिसका अनुमोदन जल उपयोगिता समिति की बैठक में किया गया। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने जिले में खाद बीज व कीटनाशक की उपलब्धता के संबंध में किसानों को जानकारी दी।
*मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के सगे भाई से बढ़कर हैं*
*कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया*
हरदा / किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का किसानों और प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में घरेलू बिजली के बिल भरने में असमर्थ रहे 88 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करके मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गरीब जनता को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के लिये सगे भाई से ज्यादा बढ़कर हैं। उन्होंने डिफाल्टर किसानों की ब्याज राशि को माफ कर राहत प्रदान की है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 31 मार्च 2018 तक 2 लाख रूपये तक के कर्ज माफी के इंतजार में ऋण किश्तें और ब्याज की राशि नहीं भरने के कारण डिफाल्टर हुए किसानों के लिए यह बड़ी राहत है। उन्होंने कहा है कि ब्याज की समस्त राशि सरकार द्वारा भरी जायेगी।
*हंडिया में दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लि
ये गये*
हरदा/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा हंडिया के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया व खाद्य पदार्थाे के नमूने लिए गए तथा एक्सपायरी खाद्य सामग्री नष्ट कराई गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि इस दौरान माँ नर्मदा किराना से एक्सपायर मसाले के 5 पेकिट नष्ट कराये और सिंघाड़ा आटा का नमूना लिया गया। इसके अलावा विमलेश धनगर मावा विक्रेता से मावे का नमूना लिया गया, जिन्हे जाँच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। श्री लववंशी ने सभी खाद्य कारोबार कर्ताओ को खाद्य लायसेंस लेकर व्यवसाय करने और लायसेंस व पंजीयन का एक माह पूर्व नवीनीकरण कराने के लिए कहा गया।
*बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करने की अपील*
हरदा/ म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हरदा जिले के अधीक्षण यंत्री श्री अमरेश शुक्ला ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से अपील की है कि बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें। उन्होने बताया कि विद्युत लाइनों, विद्युत उपकरणों के नीचे या ट्रांसफार्मर के समीप होलिका दहन करने से बड़ी अग्नि दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
अधीक्षण यंत्री श्री शुक्ला ने अपने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से कहा है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर करें, क्योंकि आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों व केबिल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। अतः सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओ से अपील है कि होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें।
*कलेक्टर श्री गर्ग आज खिरकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे*
*मोरगढ़ी, सांगवामाल, छुरीखाल, मुक्तापुर, जटपुरामाल में सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा के साथ ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर वहाँ पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते है और उनका मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करते है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर श्री गर्ग खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम मोरगढ़ी, सांगवामाल, छुरीखाल, मुक्तापुर, जटपुरामाल का दौरा करेंगे। उन्होने भ्रमण के दौरान संबंधित विकासखण्ड के खण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा इन गांवों में पदस्थ पटवारी, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम., रोजगार सहायक को भी मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री गर्ग के भ्रमण के दौरान अधिकारीगण अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को देते है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके भ्रमण के दौरान पूर्व निर्धारित इन ग्रामों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित करें। उन्होने जिले के सभी पंचायत सचिवों, पटवारियों व ग्राम रोजगार सहायकों को सख्त हिदायत दी है कि भ्रमण से पूर्व गांव के एक-एक घर में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधी आवेदन प्राप्त करें और उनका शीघ्रता से निराकरण करें। कलेक्टर के इन निर्देशों से ग्रामीणों की बहुत सी समस्याएं कलेक्टर के भ्रमण से पूर्व या भ्रमण के दौरान हल होने लगी है।
*जिला जेल में आयोजित शिविर में 20 बंदियों के आधार कार्ड बनाये गये*
हरदा / बंदियों के बैंक खाता खोलने के लिये जिला जेल हरदा में सोमवार को आधार कार्ड शिविर लगाया गया। जेल अधीक्षक श्री एम.एस. रावत ने बताया कि इस शिविर में जिला ई गर्वनेंस सोसायटी की टीम द्वारा 20 बंदियों का आधार पंजीयन कर उनके आधार कार्ड तैयार किये गये।
*मोरगढ़ी एवं झाड़पा में रोजगार मेला सम्पन्न*
हरदा/ म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत खिरकिया एवं हरदा के अंतर्गत रोजगार मेलो का आयोजन रविवार को ग्राम मोरगढ़ी के ग्राम पंचायत भवन एवं सोमवार को झाड़पा के हाई स्कूल प्रांगण में किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मेले में नव किसान बायो कंपनी भोपाल, प्रथम एजुकेशन भोपाल, केप्स्टॉन सिक्युरिटी गार्ड हैदराबाद, ट्राईडेण्ड ग्रुप बुधनी, वर्धमान कम्पनी भोपाल, कोसमोस ग्रुप अहमदाबाद के प्रतिनिधि उपस्थित हुये। कम्पनियो द्वारा युवको को कंपनी के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया । ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री राधेश्याम जाट ने बताया कि रोजगार मेले में मोरगढ़ी में 67 बेरोजगार युवको का पंजीयन एवं 28 युवाओं का चयन तथा झाड़पा में 64 युवको का पंजीयन तथा 33 युवाओं का चयन किया गया। इस प्रकार रोजगार मेलों में कुल 131 युवाओं का पंजीयन किया गया, जिसमें से 61 युवाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री रामनिवास कालेश्वर, विकासखंड प्रबंधक श्री संतोष वास्केल, श्री संजय भटाने उपस्थित रहे।
**आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत रोजगार अवसर मेला सम्पन्न*
हरदा/ स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय एवं शासकीय आदर्श महाविद्यालय जिला हरदा के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को जिला स्तरीय रोजगार अवसर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि श्री उदय सिंह चौहान एवं महाविद्यालय विधायक प्रतिनिधि श्री सुभाष शर्मा जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता बिले ने की।
कैरियर मेले की जानकारी देते हुए विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ज़िला नोडल अधिकारी डॉ धीरा शाह ने बताया कि इस कैरियर मेले में देश प्रदेश की प्रतिष्ठित 15 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए, जो छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य विजय अग्रवाल ने रोजगार मेले का उद्देश्य बताते हुए छात्रों को अपने व्यक्तित्व में परिवर्तन लाने को कहा, जिससे कंपनियां अधिक से अधिक छात्रों का चयन कर सकें साथ ही यह भी जानकारी दी कि महाविद्यालय का एमओयू सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी के साथ हुआ है।
कार्यक्रम में अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने छात्रों को अपने लक्ष्य तय कर कैरियर में आगे बढ़ने का संदेश दिया। रोजगार मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाकर स्वनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें चिप्स, पापड़, सौंदर्य प्रसाधन एवं सजावटी वस्तु एवं पेंटिंग आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे मौजूद थे। कैरियर अवसर मेले में 209 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ। रोजगार अवसर मेले में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई और उन्हें रजिस्ट्रेशन करने तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।