दैनिक म्हारो स्वदेश
*अंकुर अभियान के तहत सभी अधिकारी कर्मचारी अधिकाधिक पौधे लगवाएं*
दैनिक म्हारो स्वदेश*कलेक्टर श्री गर्ग ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा विस्तार से की। इस दौरान उन्होने निर्देश दिये कि कोई भी शिकायत एल-1 लेवल पर ही अटेण्ड कर ली जाना चाहिए तथा उसे एल-1 स्तर पर आवेदक से चर्चा कर निराकृत कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिन विभागों में 300 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतें हैं वे उन्हें प्राथमिकता से निराकृत कराएं अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि आगामी 1 से 5 मार्च तक अंकुर अभियान के तहत किए जाने वाले पौधरोपण कार्यक्रम के लिये कार्ययोजना बना लें और कोशिश करें कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे इस अभियान के दौरान लगाये जाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त कलेक्टर डी.के. सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश बड़ोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
दैनिक म्हारो स्वदेशकलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में कहा कि पांच दिवसीय अंकुर अभियान के पहले दिन कलेक्ट्रेट, नगर पालिका के स्टेडियम, फिल्टर प्लांट व शहर के अन्य स्थानों पर पौधे लगाये जायेंगे। उन्होने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की सहभागिता के साथ पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये और कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के मोबाइल में वायु दूत एप डाउनलोड कराकर रोपे गये पौधे का फोटो अपलोड कराएं। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी को पौधे प्राप्त करने में समस्या हो तो वन विभाग या उद्यानिकी विभाग से पौधे उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों से कहा कि किसानों को भी प्रेरित करें कि वे अपने अपने खेत की मेढ़ों पर पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि वन विभाग के सभी वन रक्षक, सभी पंचायत सचिव तथा सभी शिक्षक अपने अपने कार्यालय परिसर में पौधे लगाएं और उसके फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि जिले के सभी पैट्रोल पम्प परिसरों में व आंगनवाड़ी केन्द्रों, सरकारी अस्पतालों, उचित मूल्य की दुकानों, शासकीय व निजी गोदामों के आसपास कम से कम दस-दस पौधे लगाये जाएं।
कलेक्टर श्री गर्ग ने जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक को निर्देश दिये कि सभी प्रस्फुटन समिति के सदस्यों को भी उनके घरों के आसपास पौधरोपण करने के लिये कहा जाए। उन्होने बैठक में कहा कि पौधरोपण के 30 दिवस बाद सभी प्रतिभागी पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड कर सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होने कहा कि जिले में वेरिफायर्स के माध्यम से पौधारोपण का सत्यापन कराया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी ने बताया कि 2 व 3 मार्च को सभी हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूल, मीडिल व प्रायमरी स्कूल परिसरों में कम से कम 5-5 पौधे लगवाए जायेंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग व आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों में भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों के आसपास तथा सर्किट हाउस के सामने स्थित जल संसाधन विभाग की कॉलोनी में पौधे लगाये जायेंगे। उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले की सभी गौशालाओं में पौधे लगवाये जाने की जानकारी बैठक में दी। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपसंचालक पशु चिकित्सा को गौशाला के उत्पादों की ब्रांडिंग कराकर उनके विक्रय को प्रोत्साहित करने के लिये निर्देश दिये।
*
बालिका के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 3000 रू. का इनाम घोषित
हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम मुरलीखेड़ा निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले को 3000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस अपहृत बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को 3000 रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।
*‘‘अंकुर अभियान’’ के तहत पौधरोपण की अपील की प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने*
हरदा / प्रदेश के जल संसाधन तथा मछली पालन विभाग के मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने हरदा जिले के नागरिकों से अपील की है कि 1 से 5 मार्च बीच अंकुर अभियान के तहत अपने घरों के आसपास कम से एक पौधा अवश्य लगायें और उस पौधे की सुरक्षा व सिंचाई की जिम्मेदारी भी लें। लगाये गये पौधे का फोटो वायु दूत एप पर अपलोड आज भी करें तथा एक माह बाद भी करें। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अंकुर अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान को सभी मिलकर सफल बनायें।
*कृषि मंत्री श्री पटेल ने ‘अंकुर अभियान’ के तहत पौधरोपण करने की अपील की*
हरदा / आगामी 1 से 5 मार्च तक अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया जाएगा। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रारम्भ इस अंकुर अभियान के दौरान 1 से 5 मार्च के बीच अपने घरों के आसपास खाली जगह में पौधरोपण अवश्य करें तथा लगाये गये पौधे का फोटो वायु दूत एप पर अपलोड करें। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान विगत 1 वर्ष से प्रतिदिन पौधरोपण नियमित रूप से कर रहे है। इसी से प्रेरणा लेकर हमें भी पर्यावरण संरक्षण के लिये इस अभियान के तहत पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
*5 दिवसीय ‘‘अंकुर अभियान’’ के तहत आज से जिले में होगा पौधरोपण*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों से पौधरोपण की अपील की*
हरदा / अंकुर अभियान के तहत 1 से 5 मार्च तक पौधरोपण किया जाएगा। इसी क्रम में 1 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में तथा नगर पालिका कार्यालय व स्टेडियम परिसर में भी पौधे लगाये जायेंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि सभी अधिकारियों को उनके जिला व खण्ड स्तरीय तथा पंचायत स्तरीय कार्यालय परिसरों में पौधरोपण करने तथा लगाये गये पौधों के फोटो वायु दूत एप पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने सभी नागरिकों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ इस अंकुर अभियान के दौरान 1 से 5 मार्च के बीच अपने घरों के आसपास खाली जगह में पौधरोपण अवश्य करें तथा लगाये गये पौधे का फोटो वायु दूत एप पर अपलोड करें। उन्होने सभी से अपील की है कि लगाये गये पौधे की सुरक्षा एवं सिंचाई की जिम्मेदारी भी लें ताकि पौधा सुरक्षित भी रहे और विकसित भी होता रहे।
*वायु दूत एप डाउनलोड करें और लगाये गये पौधे का फोटो अपलोड करें*
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि अंकुर अभियान में पौधरोपण का रजिस्ट्रेशन करने के लिये सबसे पहले वायुदूत एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। एप को शुरू करने के बाद आपके सामने लॉगिन स्क्रीन आ जाएगी। यहाँ पर पंजीकरण विकल्प में सिटिजन लॉगिन पर क्लिक करना है। अब प्रोफाइल विवरण भरकर लॉगिन करना होगा। एप में लॉगिन होने के बाद अब न्यू ट्री प्लांटेशन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकते है। अंकुर योजना रजिस्ट्रेशन फार्म में सभी विवरण भरने के बाद फार्म को सबमिट कर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। उन्होने बताया कि लगाये गये पौधे का एक माह बाद फोटो फिर से अपलोड करें।
*कलेक्टर श्री गर्ग ने नगर पालिका हरदा के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया*
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को नगर पालिका हरदा के कार्यालय पहुँच कर प्रशासक का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होने नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित सहायक यंत्री और सभी उपयंत्रियों को 1 से 5 मार्च के बीच अंकुर अभियान के तहत शहरीय क्षेत्र में पौधरोपण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने नगरपालिका परिसर में स्थित उद्यान व शहीद गैलरी का अवलोकन किया तथा अमर शहीद ज्योति को भी नमन किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने नगर पालिका कार्यालय के विभिन्न कक्षों में जाकर कर्मचारियों से भेंट की व कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली।
**
*अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग ने की कार्यवाही*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग हरदा द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी हरदा रितेश कुमार लाल ने बताया कि रविवार को कुल 7 प्रकरण दर्ज किये, जिसमे वृत हरदा के बंगाली कॉलोनी में अनिता बाई का 4 लीटर हाथ भट्टी शराब, ग्राम भाटपरेटिया में कन्हैयालाल का 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, ग्राम रन्हाई में 2 केस कुसुमबाई का 11 पाव प्लैन व लक्ष्मीबाई का 10 पाव प्लैन, दूध डेयरी मोहल्ला में 2 केस राजनीबाई का 2 लीटर व ममताबाई का 5 लीटर हाथ भट्टी शराब तथाखेड़ीपुरा मोहल्ला में विमलाबाई का 6 लीटर हाथ भट्टी शराब का प्रकरण दर्ज किया। उन्होने बताया कि कार्यवाही में कुल 22 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 21 पाव देशी मदिरा प्लैन जब्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 3775 रुपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी. एल. मधुकर, आबकारी उपनिरीक्षक वृत हरदा प्रभारी संग्राम सिंह गोरे, प्रधान आरक्षक डी. पी. मांझी, आरक्षक सुरेश सिकेरिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।
*आयुर्वेद एवं होम्योपैथी रोग निदान शिविर सम्पन्न*
हरदा / आयुष विभाग की ओर से पंचकोशी यात्रा के दौरान आये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये हंडिया में रविवार को निःशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी रोग निदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सकों ने मरीजों को निःशुल्क औषधि का वितरण भी किया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि शिविर में 800 से अधिक हितग्राहियों को औषधि वितरण कर लाभ प्रदान किया गया।
*
*महिला क्रिकेट अकादमी के लिये ‘‘टेलेन्ट सर्च’’ 2 व 3 मार्च को भोपाल में*
हरदा/ म.प्र. राज्य महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी के लिये महिला क्रिकेट चयन के लिये टेलेन्ट सर्च वर्ष 2022-23 का आयोजन 2 एवं 3 मार्च को अंकुर खेल परिसर 6 नम्बर बस स्टॉप भोपाल में प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की आयु 1 जुलाई 2022 को 14 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हरदा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियो को सूचित किया गया है कि चयन ट्रायल में सम्मिलित होने तथा अपना पंजीयन कराने के लिये आवश्यक मूल दस्तावेज के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, आयु प्रमाणीकरण हेतु अंकसूची, जन्म प्रमाण, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र अपने साथ ले जायें। भोपाल में आयोजित इस चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को आवास, भोजन एवं यात्रा व्यय स्वयं वहन करना होगा।
[महाशिवरात्रि पर कानून व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
हरदा/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने
महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्रार्न्तगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दंडाधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार डिप्टी कलेक्टर सुश्री श्रुति अग्रवाल को सम्पूर्ण अनुविभाग क्षेत्र हरदा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदिनी शर्मा को सम्पूर्ण अनुविभाग टिमरनी एवं अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया श्री एम.के. बमन्हा को सम्पूर्ण अनुविभाग खिरकिया का दायित्व सौंपा है। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया अपने-अपने क्षेत्रार्न्तगत अधीनस्थ कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी करेंगे। साथ ही स्थानीय स्तर पर बाजारों एवं मंदिरों में जनसमूह के बीच कोविड-19 का पालन सुनिश्चित करेंगे।