**राशन दुकान में अनियमितता के कारण विक्रेता से प्रभार छीना*    हरदा,  तहसील क्षेत्र हंडिया के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान सुरजना  की दुकान संचालिका मनीषा निशोद द्वारा पूर्व में राशन वितरण में अनियमितता करने के कारण हरदा एसडीएम श्रुति अग्रवाल द्वारा उक्त राशन दुकान का प्रभार शासकीय उचित मूल्य दुकान आदमपुर के संचालक अनिल जाट को देने के आदेश दिए गए थे। इस संबन्ध में हरदा एसडीएम के आदेश के पालन में मंगलवार को हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने हरदा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमृता भट्ट के साथ मिलकर हंडिया थाने के पुलिस बल की उपस्थिति में शासकीय उचित मूल्य दुकान सुरजना जो वर्तमान में ग्राम अजनई में चलाई जा रही थी , इस दुकान का प्रभार विक्रेता मनीषा निशोद से छीनकर शासकीय उचित मूल्य दुकान आदमपुर के विक्रेता अनिल जाट को दिलाया गया ।


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


*बदली बदली सी व्यवस्थाएँ थीं,  जनसुनवाई में*

हरदा / गत मंगलवार से कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनसुनवाई की व्यवस्थाओं में बदलाव किये है। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष के स्थान पर जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुरू की गई जनसुनवाई की व्यवस्था में सभी आवेदकों को बैठने के लिये सम्मानजनक स्थान दिया गया है। अब आवेदकों को जनसुनवाई के लिये लाईन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती। आवेदकों के बैठने के लिये सभाकक्ष में ही पर्याप्त संख्या में कुर्सियां रखी गई है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग स्वयं माइक से अधिकारियों को समय-समय पर निर्देश देते रहते है। अधिकारियों को लेपटॉप के साथ जनसुनवाई में आने के निर्देश दिये गये है ताकि किसी आवेदक की समस्या का ऑनलाइन निराकरण होना हो तो मौके पर ही किया जा सके। जिन आवेदकों को लिखना पढ़ना नहीं आता, उनकी सुविधा के लिये आवेदन लिखने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन ने कराई है। संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह भी जनसुनवाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे रहे। 

*19 विभागों से संबंधित कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए*

मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 19 विभागों के 61 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 10 आवेदन नगर पालिका हरदा से संबंधित है जबकि 7 आवेदन पुलिस अधीक्षक, 7 जनपद पंचायत, 8 आवेदन एसडीएम हरदा से संबंधित है। इसके अलावा तहसीलदार हरदा के 4, एसडीएम टिमरनी के 3, विद्युत वितरण कम्पनी के 3, कृषि विभाग के 3, लीड बैंक मैनेजर के 3, अपर कलेक्टर, नगर परिषद खिरकिया, जिला पंचायत व तहसीलदार हंडिया के 2-2, सहकारिता, आरटीओ, जल संसाधन, खनिज विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी व तहसीलदार खिरकिया के 1-1 आवेदन शामिल है। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्राप्त आवेदनों का जनसुनवाई में ही निराकरण करें। यदि त्वरित निराकरण संभव न हो तो आवेदक को निराकरण की समय सीमा बता दें ताकि आवेदक अनावश्यक परेशान न हो।   




*हंडिया के खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर में 75 आवेदन प्राप्त हुए*

*आज टिमरनी में लगेगा शिविर*

हरदा / खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग व व्यापारी संघ हंडिया द्वारा जय भोले मैरिज गार्डन बस स्टैंड हंडिया में मंगलवार को खाद्य लायसेंस  एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चाट, फुलकी, होटल, किराना, फल, सब्जी विक्रेता, आइसक्रीम, इत्यादि विक्रय करने वाले खाद्य कारोबारी उपस्थित हुए। शिविर में कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए है। शिविर में व्यापारीगण, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एमपी ऑनलाइन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर 16 फरवरी बुधवार को बाबूजी किराना स्टोर्स, स्टेशन रोड़, टिमरनी में आयोजित किया जाएगा।



*किसान 5 मार्च के पूर्व करा लें गेहूँ उपार्जन के लिये अपना पंजीयन*

हरदा / गेहूँ उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन 5 मार्च तक किया जाएगा। किसान अपना पंजीयन 50 रूपये शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर अथवा लोक सेवा केन्द्र या सायबर कैफे के माध्यम से करा सकते है। इसके अलावा किसान अपना पंजीयन निःशुल्क भी करा सकते है। निःशुल्क पंजीयन स्वयं के मोबाईल से या कम्प्यूटर के माध्यम से किसान स्वयं कर सकते है या ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालय अथवा जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्र अथवा सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर भी निःशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है। जिन किसानों का खसरे से आधार लिंक नहीं है, उन्हें समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पर जाकर ही फसल का पंजीयन कराना होगा। सभी किसानों से अपील की गई है कि किसान अपने बैंक खाते से आधार और मोबाइल नम्बर लिंक करा लें। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 11 हेक्टेयर से अधिक रकबे का पंजीयन तहसील कार्यालय में जाकर कराना होगा।


*सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं का निर्माण, उपयोग व विक्रय 1 जुलाई से प्रतिबंधित*

हरदा  मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री ए.ए. मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के पर्यावरण व वन मंत्रालय द्वारा गत दिनों राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना अनुसार 1 जुलाई 2022 से प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया गया है। उन्होने बताया कि प्लास्टिक झण्डे, प्लास्टिक स्टिक सहित ईयर बड, बैलून में उपयोग होने वाले प्लास्टिक स्टिक, कैण्डी स्टीक, आईस्क्रीम स्टीक, सजावट में उपयोग होने वाला थर्माकोल, प्लास्टिक के कप, प्लेट, ग्लास, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ व ट्रे, स्वीट बॉक्स, सिंगल यूज प्लास्टिक के निमंत्रण पत्र, सिंगरेट पैकेट को कवर करने वाली पैकिंग फिल्म व 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक व पीवीसी के बैनर इस आदेश में शामिल किये गये है। 


*जिला मूल्यांकन समिति ने अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य की दरें अनुमोदित की*

हरदा  अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य के संबंध में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन सोमवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में किया गया। समिति के संयोजक व जिला पंजीयक ने बताया कि अनुमोदित अनंतिम दरें एसडीएम कार्यालय हरदा, खिरकिया व टिमरनी के साथ-साथ उप पंजीयक कार्यालय हरदा व टिमरनी के सूचना पटल पर अवलोकन के लिये प्रदर्शित की गई है। कोई भी व्यक्ति इन दरों के संबंध में यदि सुझाव प्रस्तुत करना चाहता है तो तथ्यों सहित एसडीएम कार्यालय के समक्ष 22 फरवरी अपरान्ह 4 बजे तक प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा।



*नापतौल निरीक्षक ने टाईल्स विक्रेता के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया*

हरदा / नापतौल निरीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह पंवार ने मंगलवार को दो संस्थानों की जांच की। जाँच के दौरान टुटेजा ट्रेडर्स पर सत्यापन प्रमाण पत्र प्रदर्शित नहीं पाया गया जो कि म.प्र. विधिक माप विज्ञान नियम 2011 के नियम 13/6 का उल्लघंन है। इसके अलावा शंकर शा मिल हरदा में टाइल्स के पैकेट पर नियमानुसार घोषणाए अंकित नहीं पाई गई, जो कि विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 18/36 का उल्लघन होने से निर्माता एवं विक्रेता के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।







लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 2 अफसरों पर कुल 1250 रू. अर्थदण्ड लगा*

*कलेक्टर ने की कार्यवाही*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अतंर्गत नागरिकों के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण न करने के दो मामलों में अर्थदण्ड की कार्यवाही की है। उन्होने बताया कि कुल 2 अधिकारियों द्वारा आवेदकों को समय पर सेवाएं न देने के कारण कुल 1250 रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है। अर्थदण्ड की राशि लोकसेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के धारा 7(3) के अनुक्रम में सम्बधित आवेदक को प्रतिकर के रूप में भुगतान की जावेगी। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तहसीलदार हरदा श्री धर्मेन्द्र चौकसे पर आवेदक श्री जगदीश विश्वकर्मा निवासी हरदा को अविवादित नामांतरण की सेवा 3 दिन देरी से उपलब्ध कराने पर कुल 750 रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है। इसके अलावा तहसीलदार रहटगांव श्री विवेक सोनकर पर आवेदक श्री लखनलाल निवासी झाड़बिड़ा तहसील रहटगांव को सीमांकन करने संबंधी सेवा निर्धारित समय सीमा के 1 दिन बाद उपलब्ध कराने पर कुल 500 रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है। 


*संत रविदास जयंती पर विकासखण्ड, जिला व ग्राम पंचायत स्तर होंगे कार्यक्रम*

*मुख्यमंत्री श्री चौहान श्री चौहान ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की*

हरदा/ सन्त रविदास जयंती के अवसर पर 16 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों, विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर आयोजित होने वाले की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से की। हरदा कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेन्स में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद , जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, सीईओ जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा, व अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस में कहा कि राज्य स्तर पर कार्यक्रम भोपाल में दोपहर 12 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन-पूजन एवं माल्यार्पण के साथ संतों का सम्मान किया जाएगा। अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों के कौशल उन्नयन के लिए स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम में अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों और संगठनों की सहभागिता होगी। जनता के सहयोग से कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाएगा। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के प्रभारी मंत्री एवं जन-प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अनुसूचित जाति वर्ग पर केन्द्रित हो। सफल उद्यमियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करें। विकास खंड मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में संबंधित विधायक सम्मिलित हों। कार्यक्रम में अन्त्योदय समितियों के सदस्य, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे। 



*रविदास जयंती समारोह आज होगा आयोजित*

हरदा/ मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा 16 फरवरी को ग्राम पंचायत व जिला मुख्यालय पर संत शिरोमणी रविदास जयंती का गरिमापूर्ण समारोह मनाया जाएगा। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि रविदास जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे से महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय मिडिल स्कूल ग्राउण्ड हरदा में आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल शामिल होंगे। इसके अलावा सांसद बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र श्री दुर्गादास उइके कार्यक्रम अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री मनीष निशोद तथा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा शामिल होंगे। 

श्री सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ 11 बजे दीप प्रज्जवलन एवं संत शिरोमणि रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण प्रदर्शित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में संत रविदासजी के भजनों की प्रस्तुति होगी एवं इसके पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा संत रविदासजी की जीवनी पर आधारी उद्बोधन होगा।

*रविदास जंयती पर रैली होगा आयोजन*

जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग हरदा श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि रविदास जयंती के अवसर पर 16 फरवरी बुधवार को रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली प्रातः 9 बजे से खेड़ीपुरा रविदास चौक से प्रारम्भ होकर लक्ष्मीबाई शासकीय मिडिल स्कूल प्रांगण हरदा में पहुँचेगी। 


*


*पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में महुआ लाहन व शराब जप्त*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में कोतवाली हरदा और आबकारी वृत्त  हरदा की संयुक्त टीम ने सोमवार को दबिश देकर टंकी मोहल्ला, लाल स्कूल,  पीलियाखाल और सकुर कॉलोनी में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल ने बताया कि कार्यवाही में कुल 170 किलो महुआ लाहन एवं 18 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। महुआ लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन विधिवत मौके पर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किए। जब्त शराब का अनुमानित मुल्य 12850 रुपये है। इस संयुक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी. एल. मधुकर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के. सी. चौहान,  आबकारी उपनिरीक्षक संग्रामसिंह गोरे, पुलिस उपनिरीक्षक कन्हैया लाल गंजाम, सहायक उपनिरीक्षक रंजीत पातुरकर, आबकारी प्रधान आरक्षक डी. पी. मांझी आदि का योगदान रहा।

*


*15-28 फ़रवरी तक चलेगा सघन पोषण पखवाड़ा*

हरदा / मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्द्धन कार्यक्रम में 15 से 28 फरवरी की अवधि में प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सघन पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े में समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों में बच्चों के पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरूक करने, स्वस्थ रहने, परिवार एवं बच्चों में स्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने एवं वर्तमान में पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त करना है।

संचालक महिला बाल विकास डॉ. राम राव भोसले ने बताया कि पखवाड़े के प्रथम सप्ताह में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे के मध्य आँगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की शारीरिक माप की जाएगी। शेष दिवसों में दोपहर एक बजे के बाद टोले, मजरों अनकर्ब्ड क्षेत्र के छोटे बच्चों की शारीरिक माप उनके घर-घर जाकर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्था द्वारा की जाएगी। स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मिलकर विशेष शिविरों का आयोजन ग्राम और शहरी वार्ड वार किया जाएगा।

संचालक डॉ. भोंसले ने बताया कि अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी कार्यक्रम में पंजीकृत सहयोगियों का सघन पोषण पखवाड़े में सहयोग प्राप्त किया जाएगा। इसमें आंकड़ों की प्रविष्टि एवं रिपोर्टिंग परियोजना वार ऑनलाइन प्रपत्र में एमआईएस आँगनवाड़ी केंद्र वार बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी की संख्यात्मक प्रविष्टि की जाएगी। बच्चों में कुपोषण स्तर के आंकलन के बाद सैम श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आरोग्य के संवर्धन कार्यक्रम में शामिल करते हुए आईएमएएम रणनीति में बच्चों का उपचार एवं पोषण प्रबंधन किया जाएगा। सघन पोषण स्पर्धा और केंद्र स्तर पर आयोजित होने वाली अन्य गतिविधियों का प्रतिदिन फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा।


*

Popular posts from this blog