अपने कार्यकाल के अंतिम दिन हरदा नगर पालिका 5 वर्ष पूर्ण होने पर आज समापन कार्यक्रम हरदा नगरपालिका के उद्यान में आयोजित हुआ





हरदा नगर के विकास नायक हरदा नगर पालिका के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के कार्यकाल के 5 वर्ष पूर्ण होने पर आज समापन कार्यक्रम हरदा नगरपालिका के उद्यान में आयोजित किया गया जिसमें हरदा नगर भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा व समस्त कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे।

हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय देते हुए एवं हरदा नगर की जनता के हित में जनता की सेवा भाव में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न को पूरा करते हुए हरदा नगर की हितग्राहियों के लिए प्रधानमंत्री आवास की 912 हितग्राहियों की एक नई सूची जारी की है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शेष रह गए हितग्राहियों के नाम शामिल किए हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन कार्यकाल के समापन कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा कि मेरा जन्म हरदा नगर की जनता की सेवा के लिए हुआ है इसलिए मुझे जब भी उनकी सेवा का अवसर मिलेगा, मैं सदैव प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हरदा नगर की जनता की सेवा में सलंग्न रहूंगा सुरेंद्र जैन ने पत्रकार बंधुओं की बैठक आयोजित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मेरे हरदा नगरपालिका के इस कार्यकाल में अपनी लेखनी की मदद से मेरा हर परिस्थिति में साथ दिया है मैंने कुछ अच्छा किया है तो उसकी आपने सराहना की है और यदि मुझसे भूल बस कोई गलती हुई है तो उसके लिए भी आपने मेरा सही दिशा दर्शन किया। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कहा नगरपालिका की मूलभूत कार्यों में सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइट की समस्या जन कल्याणकारी योजनाओं को देखना संपत्ति कर जलकर आदि के कार्य सम्मिलित है। 
कोरोना कॉल जैसी महामारी के कारण हरदा नगरपालिका भी इससे अछूती नहीं रही। जिसका सीधा सीधा प्रभाव हरदा नगर पालिका की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है। किंतु इस परिस्थिति में भी आप सभी के सहयोग से हरदा नगर पालिका ने जनता की सेवा की।
प्रस्तावित कार्यों की गिनती कराते हुए बताया कि भविष्य के लिए हरदा नगर पालिका द्वारा इंडोर स्टेडियम एवं स्विमिंग पूल का 14 करोड़ 92 लाख का प्रोजेक्ट।
अशोका होटल नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड जैसे कार्य प्रस्तावित है जिनका नवीनीकरण भविष्य में होना है।
पेयजल सुविधा को दृष्टिगत रखकर बताया कि हरदा नगर को मां नर्मदा का पावन जल पेयजल के रूप में प्राप्त हुआ यह कार्य मेरे कार्यकाल में संपन्न हुआ इसलिए मैं सौभाग्यशाली हूं और किसी कारण बस हरदा नगर के किसी क्षेत्र में यदि मां नर्मदा का जल नहीं पहुंच पाया है तो उसके लिए 10 टैंकर और चार ट्रैक्टरों की मदद से मां नर्मदा का पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
हृदय नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि नेशनल हाईवे के निर्माण के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की समस्या बनी रहे इस समस्या को देखते हुए भविष्य में सुखनी नदी से लेकर हंडिया जल संयंत्र तक 13 करोड़ 42 लाख की लागत से पेयजल की नई पाइप लाइन डाले जाने का कार्य प्रस्तावित।
हरदा नगर में पेयजल की पर्याप्त व पूर्ति हो सके इसलिए हंडिया जल संयंत्र को 30 एचपी 20 एचपी एवं 10 10 एचपी की पानी की मोटर डालकर पेयजल की पूर्ति की है।
 स्वच्छता व्यवस्था के क्षेत्र हरदा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया कि यह हरदा नगर की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि हरदा नगर 1 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की गिनती में 19वें नंबर पर रहा है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को हमारे जीवन में शामिल किया है भरसक प्रयास हरदा नगर स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन रहेगा।
 हरदा नगरपालिका को वाहन के क्षेत्र में उपलब्धि बताते हुए कहा कि किसी भी नगरपालिका के कार्यकाल में वाहनों की भूमिका सबसे अधिक रहती है जिसमें मेरे इन 5 वर्षों के कार्यकाल में 13 ट्रैक्टर, 23 मिनी ऑटो, 01 नई एंबुलेंस, 01 शांति रथ , 01 शव वाहन, 02 स्काई लिफ्ट, 01 मड पम्प, 03 हाइड्रोलिक ट्रॉली, 01 मोबाइल वेन, 01 फायर गाड़ी। ऐसे कुल उन  49 वाहन क्रय किए गए। जो जो की सबसे बड़ी उपलब्धि है

 प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करें तो इस योजना के अंतर्गत दो घटक थे जिसमें एक वीएलसी घटक दूसरा एएचपी घटक जिसमें हरदा नगरपालिका को कुल 9236 मकान स्वीकृत हुए जो कि मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मकान हरदा नगर पालिका को स्वीकृत हुए। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि 7917 मकान वर्तमान तक स्वीकृत रहे जिसमें 5824 मकानों के हितग्राहियों के खातों में किस्त की राशि पहुंच चुकी है।
  हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन शासन से आवंटन नगर पालिका को प्राप्ति एवं भुगतान एवं अन्य मदों की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका को योजनाओं के प्राप्ति एवं भुगतान की जानकारी हेतु 11 खाते दिए जाते हैं जिनमें अभी आज कार्यकाल के अंतिम दिन वर्तमान तक 8,13,12,728/- करोड़ रुपए खातों में जमा हैं। 
  किसी भी संस्था को कोई पैसा बकाया नहीं देना। आयकर एवं जीएसटी की राशि जमा है।
  संबल योजना से गरीब हितग्राहियों को लाभ मिला जिसमें स्वनिधि योजना के 1400 लोगों मैं प्रत्येक को 10,000 की राशि  का लाभ दिलाया गया। जिसमें ढाई सौ लोगों मैं प्रत्येक को पुनः ₹20000 की राशि का लाभ मिला।
  हरदा नगर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं जिन से हरदा नगर की सुरक्षा हुई है। हरदा नगर के युवाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यामशाला एवं महिलाओं के लिए जिम खुल गई है स्टेडियम का कायाकल्प भी हुआ है।
  वृद्ध आश्रम का संचालन हुआ है जिससे वृद्धों को आश्रय मिला है उनकी सेवा हो रही है जहां हिंदू मुसलमान ईसाई आदि सभी जाति के बुजुर्ग रह रहे हैं और उनके स्वास्थ्य की देखरेख भी की जा रही हैं। 
  दीनदयाल अंतोदय रसोई का संचालन हुआ है जिस से हरदा नगर के गरीब परिवारों के लिए भोजन की पर्याप्त व्यवस्था हो रही है।

Popular posts from this blog