हरदा/जिला मुख्यालय से करीबन 5 किलोमीटर दूर स्थित कुक रावत मैं ढाबे एवं किराना दुकान से अवैध रूप से बेची जा रही शराब एवं बीयर जप्त की गई कलेक्टर गर्ग के निर्देश पर एवंअनुविभागीय दंडाधिकारी के मार्गदर्शन में मौके पर
जाकर अवैध शराब की धरपकड़ की जेएमडी ढाबा पर 22 क्वार्टर एवं साइट की किराना दुकान से 40 क्वार्टर एवं दो बीयर की बोतल जप्त की गई आबकारी एक्ट के तहत 34 का मामला दर्ज किया गया लाइन पुलिस थाना को सुपुर्दगी दी गई