: महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना का लंबित भुगतान एक सप्ताह में कराएं
कलेक्टर गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश
"""""""""'""""'''''
हरदा 4 फरवरी 2022, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने प्रसूति सहायता योजना की हितग्राही महिलाओं का लंबित भुगतान यथाशीघ्र कराने के लिए निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ, सुधीर जैसानी को दिए हैं। उन्होंने डॉ, जैसानी को निर्देश दिए कि इस कार्य को मिशन मोड में करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि प्रसूति सहायता की राशि भुगतान के लिये तीनो विकासखंड खिरकिया, टिमरनी व हरदा में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर विशेष शिविर आयोजित करें और अगले एक सप्ताह में हितग्राही महिलाओं के खाते में राशि जमा करें।
कलेक्टर ने रात्रि में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
""""'''''''"""""""'
शौचालय में गंदगी पाए जाने पर सम्बंधित एजेंसी पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए
""""""""''''
हरदा 4 फरवरी 22, नवागत कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार रात में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वार्डों में जाकर मरीजों से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल के प्रसूति वार्ड के शौचालय में सफाई व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर उन्होंने साफ सफाई का कार्य करने वाली एजेंसी पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला अस्पताल में दवा वितरण कक्ष में जाकर दवाइयों के उपलब्ध स्टॉक व वितरण की जानकारी ली। उन्होंने SNCU वार्ड, महिला वार्ड, बच्चों का ICU वार्ड भी देखा और भर्ती मरीजों के परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के सम्बंध में पूछताछ की।कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला कोविड सेंटर, ई वेक्सीन सेंटर, ऑक्सीजन सप्लाय सेंटर, ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ राजेश सतीजा और डॉ मनीष शर्मा भी मौजूद थे।