नर्मदा जयंती से पूर्व रिद्धेश्वर घाट पर मॉक ड्रिल सम्पन्न

हरदा / नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर




श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग  के निर्देश पर  होमगार्ड द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री मयंक जैन ने बताया कि  मॉकड्रिल में प्लाटून कमांड  सुश्री रक्षा राजपूत , श्री दीपक ठाकुर हवलदार, स्टोर मेंन तथा 15 होमगार्डस व  एस डी ई आर एफ के जवानों द्वारा हंडिया के  रिद्धेश्वर घाट पर उपस्थित नाविकों, बोट चालको, स्थानीय तैराकों को आपदा उपकरणों का मॉक ड्रिल तथा इम्प्रोविज्ड मेथड से बने बचाव राफ्ट्स बनाने तथा अन्य आपदा उपकरणों, नाव आदि को चलाना सिखाया गया। इस नई पहल को हंडिया के स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहा गया।



नर्मदा जयंती पर कार्यालय परिसरों में पौधरोपण करें

हरदा/ नर्मदा जयंती के अवसर पर जिले  के सरकारी कार्यालयों, ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र में स्थित स्कूल, छात्रावास, आंगनवाड़ी व ग्राम  पंचायत कार्यालय परिसरों में पौधरोपण करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रामकुमार शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण कर इनके फोटो वायुदूत ऐप्प पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए हैं।

Popular posts from this blog