*संभागायुक्त श्री मालसिंह ने खिरकिया क्षेत्र में कार्यालयों का निरीक्षण किया*
हरदा/ नर्मदापुरम् सम्भाग के कमिश्नर श्री माल सिंह ने गुरुवार को खिरकिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ग्राम बमनगांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत वृक्षारोपण देखा तथा उपस्थित रोजगार सहायक से गांव में संचालित निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उन्होने खिरकिया अस्पताल में फीवर क्लिनिक का निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड सैम्पलिंग के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजना संबंधी रिकार्ड भी देखा तो पाया गया कि मार्च 2021 से प्रसूता महिलाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर उन्होने नाराजगी प्रकट की तथा इसके लिये जिम्मेदार कर्मचारी को निलंबित करने तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी की वेतनवृद्धि रोकने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। खिरकिया अस्पताल में नसबंदी के लिये आई महिलाओं से भी कमिश्नर श्री मालसिंह ने चर्चा की।
कमिश्नर श्री मालसिंह ने एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय खिरकिया का निरीक्षण किया और नायब तहसीलदार न्यायालय में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी प्रकट की तथा एसडीएम श्री महेश बमन्हा को तहसील कार्यालय में साफसफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होने नायब तहसीलदार न्यायालय खिरकिया के राजस्व अभिलेखों का निरीक्षण कर राजस्व न्यायालय द्वारा निराकृत मामलों की जानकारी ली। कमिश्नर श्री मालसिंह ने लोक सेवा केन्द्र खिरकिया का निरीक्षण किया और समाधान एक दिवस योजना के तहत निराकृत आवेदनों के संबंध में प्राधिकृत अधिकारी से जानकारी ली। उन्होने एसडीएम खिरकिया श्री बमन्हा को निर्देश दिये कि प्रतिदिन लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाएं देखें।
कमिश्नर श्री मालसिंह ने जनपद शिक्षा केन्द्र खिरकिया का औचक निरीक्षण कर छात्रवृत्ति वितरण तथा शिक्षकों के वेतन भुगतान व रिटायर्ड शिक्षकों की पेंशन भुगतान के संबंध में उपस्थित लेखापाल से जानकारी ली। उन्होने ढोलगांवकला स्कूल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी ली। कमिश्नर श्री मालसिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता देखी। उन्होने खिरकिया से चारूवा, पहटकला से आमासेल की सड़क की गुणवत्ता देखी तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रबन्धक को निर्देश दिये कि जो सड़क गारंटी पीरियड में है, उनकी मरम्मत नियमित रूप से कराई जाए।
कमिश्नर श्री मालसिंह ने ग्राम सिराली में खेत में जाकर गिरदावरी की जाँच की तथा ग्राम जिनवानिया में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने ग्राम जिनवानिया में खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाने की मांग की, जिस पर उन्होने एसडीएम खिरकिया को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होने जिनवानिया के ग्रामीणों से उचित मूल्य की दुकान से निःशुल्क व रियायती दर पर खाद्यान्न वितरण के संबंध में पूछताछ की।
कमिश्नर श्री मालसिंह ने खिरकिया के आंगनवाड़ी केन्द्र में शहरी आजीविका परियोजना के स्वसहायता समूह द्वारा संचालित बर्तन बैंक भी देखी। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने बताया कि उन्हें नगर परिषद खिरकिया से 1 लाख रूपये का लोन स्वरोजगार के लिये मिला था, जिससे उन्होने बर्तन बैंक शुरू की है। इसका उद्देश्य शादी विवाहों में सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग समाप्त कर बाजार दर से कम दर पर शादी विवाहों में किराये से स्टील के बर्तन उपलब्ध कराना है।
[नवागत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने पदभार ग्रहण किया
हरदा/ नवागत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर हरदा का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने उपस्थित अधिकारियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि श्री ऋषि गर्ग 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है। श्री ऋषि गर्ग सितम्बर से नवंबर 2015 तक सहायक सचिव मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के पद पर पदस्थ रहे तथा दिसम्बर 2015 से अप्रैल 2017 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़, अप्रैल 2017 से सितम्बर 2018 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर, सितम्बर 2018 से दिसम्बर 2018 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा के पद पर पदस्थ रहे। श्री गर्ग जनवरी 2019 से दिसम्बर 2019 अपर आयुक्त आदिवासी विकास के पद पर कार्यरत रहे तथा दिसम्बर 2019 से मई 2020 तक उज्जैन नगर निगम के आयुक्त व कार्यपालक निदेशक स्मार्ट सिटी उज्जैन के पद पर कार्यरत रहे। श्री गर्ग जून 2020 से अभी तक कार्यकारी संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम तथा उपसचिव औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन विभाग के पद पर कार्यरत थे।