हरदा जिले की खबर, अवैध उत्खनन के मामले में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

*अवैध उत्खनन में लगे वाहनों व उपकरणों को जप्त कर प्रकरण बनायें*

*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध उत्खनन रोकने के लिये निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को अवैध उत्खनन व खनिज के अवैध परिवहन में लगे डम्पर्स, अन्य वाहनों, जेसीबी, पोकलेन व अन्य उपकरणों को जप्त करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम व थाना प्रभारी समय-समय पर संयुक्त कार्यवाही कर खनिज के अवैध परिवहन में लगे वाहनों की जाँच के लिये विशेष अभियान चलाएं तथा वाहनों के कागजात, वाहनों में ओवर लोडिंग तथा खनिज विभाग द्वारा जारी रायल्टी व परमिट की जाँच करें। ओवर लोडिंग पाये जाने पर स्पॉट फाइन लगाएं। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में स्थित उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण भी समय समय पर करने के निर्देश भी दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि खनिज निगम के पोर्टल पर वाहन क्रमांक डाल कर उत्खनन संबंधी पूरा डिटेल देखा जा सकता है। अतः जाँच के समय इस सुविधा का उपयोग कर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि वाहनों की जाँच ऐसे स्थान पर की जाए जहाँ जाँच की कार्यवाही से यातायात बाधित न हो। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, के अलावा हरदा, टिमरनी व खिरकिया के एसडीएम व जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी भी मौजूद थे।



दैनिक म्हारो स्वदेश

*मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बैतूल में फसल बीमा दावा राशि का वितरण करेंगे*

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे  बैतूल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-फसल क्षति दावा राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने हरदा के कृषि उपज मण्डी परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर बैतूल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिये एलईडी टीवी व अन्य व्यवस्थाओं के लिये मण्डी सचिव को निर्देश दिये है।

 

*आबकारी दल ने मदिरा के अवैध विक्रय, संग्रह व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के आदेश पर गुरूवार को जिले में अवैध शराब  के निर्माण, विक्रय, संग्रह के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही कर 5 प्रकरण दर्ज किये। जिला आबकारी अधिकारी हरदा रितेश कुमार लाल ने बताया कि कार्यवाही में वृत हरदा के ग्राम उड़ा, पिलियाखाल व टंकी मोहल्ला में दबिश दी गईं, जिसमें कुल 10 पाव देशी शराब  व 26 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 215 किलो महुआ लहान जप्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। महुआ लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन मोके पर नष्ट किया गया। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 20550 रुपये हैं। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत हरदा प्रभारी दीपिका वाईकर, आबकारी उपनिरीक्षक संग्राम सिंह गोरे आदि का सराहनीय योगदान रहा।



*शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला स्तरीय रोजगार मेला 25 फरवरी को होगा* 

हरदा  शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 फरवरी 2022 को किया जाएगा। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि मेले में शासकीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि के हितग्राहियों को स्वीकृति एवं वितरण पत्र प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की नवीन योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋण प्रकरणों में स्वीकृति के प्रयास किये जायेंगे। 

दैनिक म्हारो स्वदेश

*पहली राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लें, व नकद पुरस्कार जीतें*

हरदा/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को समझाने के लिए एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता का विषय ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य - ताकत एक वोट की’’ है। यह प्रतियोगिता स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी आयु समूहों के लिए आयोजित है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल पाँच प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित होगी, जिनमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन शामिल हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रविष्टियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 चरण सरल, मध्यम और कठिन वर्ग में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के तीनों चरणों को सम्पन्न करने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जायेगा।

*प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण व पोस्टर डिजाइन सहित कुल 5 तरह की होंगी प्रतियोगिताएं*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में देश की चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागी की जागरूकता का परीक्षण किया जाएगा। स्लोगन प्रतियोगिता के तहत चुनावी प्रक्रिया के संबंध में दिये गये विषय पर अपने शब्दों को एक आकर्षक स्लोगन में बुनें। इसी तरह गीत प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी शास्त्रीय, समकालीन, रैप आदि किसी भी रूप में गीत के माध्यम से उपरोक्त विषय पर रचनात्मक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर सकते है। कलाकार और प्रतिभागी उपरोक्त विषय पर मूल रचनाएँ बना कर साझा कर सकते हैं। कलाकार और गायक अपनी पसंद के किसी भी वाद्य यंत्र का उपयोग कर सकते हैं। गाने की अवधि 3 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। वीडियो निर्माण प्रतियोगिता के तहत मुख्य विषय के अलावा, प्रतिभागियों द्वारा अन्य विषय जैसे सूचित और नैतिक मतदान का महत्व वोट की ताकत, पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं, महिलाओं व विकलांगों के लिए मतदान का महत्व पर भी वीडियो बनाया जा सकता है। प्रतिभागियों को उपरोक्त विषयों में से किसी एक पर वीडियो निर्माण करना होगा और वीडियो केवल एक मिनट की अवधि का होगा। पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता कला और डिजाइन के प्रति उत्साही लोगों के लिए है, जो प्रतियोगिता की थीम पर विचारोत्तेजक पोस्टर बनाएंगे। प्रतिभागी दिये गये विषय पर एक डिजिटल पोस्टर, स्केच या हाथ से पेंट किए गए पोस्टर जमा कर सकते हैं।

*प्रतियोगिता के पुरस्कार*

गीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अधिकतम 1 लाख रूपये दिया जाएगा जबकि वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में अधिकतम पुरस्कार 2 लाख रूपये दिया जाएगा। पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में अधिकतम पुरस्कार 50 हजार रूपये दिया जाएगा। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रु. 20 हजार दूसरा पुरस्कार 10 हजार रुपये व तीसरा पुरस्कार- 7,500 रुपये दिया जाएगा तथा पचास प्रतिभागियों को 2,000 रुपये का विशेष सान्त्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विजेताओं को आकर्षक ईसीआई मर्चेंडाइज और बैज दिये जायेंगे। प्रतियोगिता के तीनों स्तरों के पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

*प्रतियोगिता में भाग कैसे लें*

इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/  पर पंजीकृत करके प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। इसकी लिंक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. की वेबसाईट एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है। सभी प्रविष्टियां 15 मार्च, 2022 तक ईमेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ जमा की जाएंगी।


*कक्षा 12 वीं के परीक्षा आवेदन में संशोधन करने का अंतिम अवसर 14 फरवरी तक*

हरदा/ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12 वीं के परीक्षा आवेदन में संशोधन करने का अंतिम अवसर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के इच्छुक परीक्षार्थी 12 से 14 फरवरी 2022 तक नियत शुल्क के साथ संशोधन का आवेदन कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को फोटो, माध्यम और विषय संशोधन की सुविधा प्रदान की गई है। 14 फरवरी 2022 के बाद प्राप्त आवेदन और परीक्षा केंद्र पर किए गए विषय संशोधन मान्य नहीं किए जाएँगे।


*आरटीई के तहत मान्यता नवीनीकरण के आवेदन अब 21 फरवरी तक जमा होंगे*

हरदा/ राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत कक्षा 8 तक के अशासकीय स्कूलों के लिए नवीन मान्यता और मान्यता नवीनीकरण की संशोधित समय सारणी जारी की है। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि इच्छुक अशासकीय विद्यालय मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता के आवेदन आरटीई एमपी ऐप के माध्यम से 21 फरवरी 2022 तक कर सकेंगे। इसके पूर्व आवेदन अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे विद्यालयों की सुविधा के लिए बढ़ाया गया है। 

राज्य शिक्षा केंद्र ने इस संबंध में सभी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्रोत समन्वयकों को निर्देश जारी किये हैं। बी.आर.सी.सी. प्राइवेट स्कूलों का 28 फरवरी 2022 तक भौतिक सत्यापन कर निरीक्षण प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी 10 मार्च 2022 तक मान्यता आवेदन का निराकरण करेंगे। आवेदन निरस्तीकरण की अपील 45 कार्य दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष की जा सकेगी।


*सफलता की कहानी*

*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसान को मिली 75 हजार रू. की मदद*

हरदा / पूर्व के वर्षो में जब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू नहीं थी, तब प्राकृतिक आपदा से फसल का नुकसान होने पर किसानों को बहुत नुकसान होता था। जब से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू हुई है तो किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर काफी मदद मिलने लगी है। हरदा जिले के ग्राम भुन्नास निवासी किसान देवी सिंह ने गत वर्ष सोयाबीन की फसल 3.15 हेक्टेयर क्षेत्र में बोई थी। प्राकृतिक आपदा के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई और खेती में लगाई गई लागत भी नहीं निकल पाई। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से देवी सिंह को मिली 75 हजार 542 रूपये की मदद से काफी राहत महसूस हुई। देवी सिंह ने बताया कि फसल बीमा की राशि मिलने से उनके परिवार को बुरे वक्त में आर्थिक मदद मिली, जिससे परिवार का मनोबल भी बना रहा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये देवी सिंह सरकार का आभार प्रकट करता है।


*खुशियों की दास्तां*

*नई पद्धति से की उद्यानिकी फसल उत्पादन किया, तो घर में आई समृद्धि* 

हरदा/ जिले के तहसील खिरकिया के ग्राम बड़नगर निवासी श्री राजेश सारण सिंचाई का साधन न होने के कारण परंपरागत तरीके से खेती कर किसी तरह जीवकोपार्जन कर रहे थे। परम्परागत खेती के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। राजेश को उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप संयंत्र स्थापना के लिये सहायता मिलने की योजना के बारे में बताया तो वह तुरन्त तैयार हो गया। राजेश ने उद्यानिकी विभाग में जाकर उक्त सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया और कुछ ही दिन में उनका प्रकरण स्वीकृत भी हो गया, जिससे उनके खेत में ड्रिप संयंत्र सुविधा उपलब्ध हुई। किसान राजेश बताते है कि पहले परम्परागत खेती करते थे तो उतनी आय नहीं होती थी, जितनी अब उद्यानिकी फसल लेने के बाद होती है। उन्होने बताया कि उद्यानिकी फसल के साथ-साथ ड्रिप पद्धति से सिंचाई की तो खेत में बम्पर उत्पादन हुआ और आय लगभग डेढ़ गुना बढ़ी है, जिससे परिवार में समृद्धि आई है और घर में सभी लोग बहुत प्रसन्न है। 


दैनिक म्हारो स्वदेश

Popular posts from this blog