दैनिक म्हारो स्वदेश


इंडस्ट्रीज एरिया में नाली निर्माण मैं किया जा रहा गुणवंता हीन कार्य,,,,,,,,,


उप संचालक  चंद्रावत ने सोनतलाई में जैविक खेती का निरीक्षण किया


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा, 

हरदा जिले के ग्राम सोनतलाई में उन्नत कृषक श्री मनोज पटेल ने लगभग 80 एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक व जैविक खेती की है। श्री  पटेल ने अपने फार्म हाउस में  जीवामृत, जैविक घनामृत, वेस्ट डिकंपोजर, दसपर्णी अर्क, वर्मी कंपोस्ट भी तैयार किये हैं। उप संचालक कृषि श्री एमपीएस चन्द्रावत ने रविवार को सोनतलाई में जैविक उत्पादों का अवलोकन  किया। उन्होंने मां नर्मदा जैविक कृषि फार्म, ग्राम सोनतलाई में कृषक श्री मनोज पटेल द्वारा 80 एकड़ क्षेत्र में फसल विविधीकरण को अपनाकर की जा रही खेती भी देखी।


दैनिक म्हारो स्वदेश



कृषि मंत्री श्री पटेल ने  निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया*



दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा, रविवार को कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्राम  बारंगा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 73.60 लाख रुपये लागत से निर्मित पेजयल योजना का लोकार्पण किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पेयजल योजना के माध्यम से ग्राम वारंगा के हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ जल जीवन मिशन ग्रामीणों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से गांव के हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

       कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार  किसानो और गरीबों के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानों को फसल क्षति होने पर फसल बीमा योजना तथा तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत क्षतिपूर्ति दिलाने की व्यवस्था सरकार ने की है।कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्राम वारंगा में पौधरोपण भी किया । उन्होंने ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हरदा जिले में स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश में सर्वप्रथम सर्वे किया गया तथा ग्रामीण क्षेत्र में आवास की भूमि का मालिकाना हक ग्रामीणों को दिया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम गहाल में 33.48 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाले आयुष विभाग के होम्योपैथी औषधालय भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री श्री पटेल ने कन्यापूजन कर किया।


*कलेक्टर ने जिले किसानों से अंतिम तिथि से पूर्व फसल पंजीयन कराने की अपील की*

हरदा/ रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 अंतर्गत किसानों से गेहूँ ,चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन का कार्य 5 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के समस्त किसान बंधुओं से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए वे अपने निकटतम पंजीयन केंद्र अथवा सुविधा अनुसार ऑप्शन का प्रयोग कर पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2022 के पूर्व पंजीयन अवश्य करा लेवें। पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या होने पर खाद्य विभाग हरदा अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दुरभाष नम्बर 07577-292080 पर संपर्क किया जा सकता है। 


*

*कोविड सैम्पल जाँच में 18 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, कुल एक्टिव केस 116*

हरदा/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार रविवार को कुल 18 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 18 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र हरदा के 5, हंडिया क्षेत्र के 3, खिरकिया क्षेत्र के 1, सिराली क्षेत्र के 5 एवं टिमरनी क्षेत्र के 4 पॉजिटिव व्यक्ति शामिल है, इनमें 8 महिला एवं 10 पुरूष है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 55724 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 54524 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 1898 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को कुल 11 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 1781 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 116 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।

दैनिक म्हारो स्वदेश

*दुर्घटना में मृत 2 बंदरों का पोस्टमार्टम किया गया*

हरदा/ टिमरनी में रविवार को पशुचिकित्सा विभाग के डॉक्टर धर्मेंद्र यादव ने 2 बंदरों का पोस्टमार्टम किया। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस. के. त्रिपाठी ने बताया कि इन 2 बंदरों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु थी और वन विभाग के अधिकारियों के अनुरोध पर यह पोस्टमार्टम किया गया।



*खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज*

हरदा/ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत किये गए कार्यों की समीक्षा और अधिनियम के क्रियान्वयन सम्बन्धी जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 21 फरवरी को टी.एल. मीटिंग के पश्चात आयोजित की गई है। बैैठक में समिति के सभी सदस्यों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।


*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों और विद्यार्थियों को फील्ड टेस्ट किट संचालन का प्रशिक्षण दिया*

हरदा / लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा शनिवार को ग्राम सुखरास तथा कुकरावद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षक, बच्चों को फील्ड टेस्ट किट प्रशिक्षण व शुद्ध पेयजल के बारे में जानकारी दी गई तथा जल जीवन मिशन की साइट पर ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया गया। इसी प्रकार गुरूवार को भी विकासखंड हरदा के ग्राम गहाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षक, बच्चो को फिल्ड टेस्ट किट प्रशिक्षण व जल जीवन मिशन की साइट पर ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कार्य व शुद्ध पेयजल के बारे में जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीणों को जल कर देने हेतु प्रेरित किया गया।

*आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय, संग्रह, परिवहन के विरुद्ध की गई कार्यवाही*

*3 प्रकरण दर्ज, 7800 रूपये अनुमानित मूल्य की अवैध शराब जप्त*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के आदेशानुसार शनिवार को अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रह के विरुद्ध आबकारी विभाग हरदा द्वारा कुल 3 प्रकरण दर्ज किये। जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि वृत हरदा के पिलियाखाल, खेड़ीपुरा, सरदार मोहल्ला, बड़ी नहर छीपानेर रोड़ पर दबिश दी गईं। कार्यवाही में कुल 15 लिटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त की गई व झाड़ियो में छिपे कुप्पो से लगभग 90 किलों महुआ लहान जप्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। महुआ लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन मोके पर नष्ट किया गया। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 7800 रुपये हैं।  कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत हरदा प्रभारी दीपिका वाईकर, आरक्षक सुरेश सिकेरिया, कृष्णपाल सिंह, नगर सैनिक कमल व ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।


*राज्य-स्तरीय रोजगार मेला 25 फरवरी को*

*मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे मुख्य अतिथि, कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण*

हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 25 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में राज्य-स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा। उद्योग आयुक्त और एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत यह राज्य स्तरीय रोजगार मेला भोपाल में किया जा रहा है। श्री नरहरि ने बताया कि इस दिन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनल्स एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉम के माध्यम से किया जायेगा। प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। साथ ही सभी जिलों में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अधिकतम 100 लाभान्वित हितग्राहियों को आमांत्रित कर स्वीकृति वितरण पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से सांकेतिक रूप से दिलवाये जायेंगे। शेष अन्य हितग्राहियों को संबंधित बैंक, विभाग 25 फरवरी को स्वीकृति, वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। 

जिलों में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा जिला कलेक्टर के निर्देशन में निर्धारित कर आयोजन सम्पादित किया जायेगा। कार्यक्रम में संबंधित विभागों एवं बैंकों की भागीदारी होगी तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 4 जिलों- झाबुआ, सीधी, भिन्ड एवं बैतूल के कुछ हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया जायेगा, जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जायेगी। आयोजन में कोविड की गाईडलाईन का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा।

दैनिक म्हारो स्वदेश
















Popular posts from this blog