**

*कृषि मंत्री श्री पटेल ने भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि*

हरदा / माँ नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को हंडिया में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने भारत रत्न  सुश्री लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश को लता दीदी माँ सरस्वती की एक देन थी, उन्हें हमने खो दिया है। इतने लंबे समय तक जिनकी आवाज ही देश की पहचान थी।

**



*कृषि मंत्री श्री पटेल ने नदी बचाओ समृद्धि लाओ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण*

हरदा / ‘‘नदी बचाओ- समृद्धि लाओ’’ अभियान के तहत हरदा जिले के हंडिया में सुभाष मंच द्वारा माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर एक किलोमीटर क्षेत्र की भूमि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने नदी और पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे रोपे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग सहित जिले के गणमान्य नागरिक समाजसेवी व अधिकारीगण मौजूद थे।

*



*कृषि मंत्री श्री पटेल ने माँ नर्मदा का पूजन कर प्रदेश की जनता की सुख समृृद्धि की कामना की*

हरदा 8/ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को हंडिया घाट पर माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि की कामना की और किसानों के कल्याण और देश -प्रदेश से कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की। मंत्री श्री पटेल ने क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता के साथ माँ नर्मदा को 501 मीटर की चुनरी भी चढ़ाई । 

*(*



*कृषि मंत्री श्री पटेल ने रिद्धनाथ मंदिर एवं नर्मदा तट पर प्रकाश व्यवस्था का किया लोकार्पण*

हरदा/ कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने नर्मदा जयन्ति पर श्री रिद्धनाथ मंदिर हंडिया में भगवान भोलेनाथ का पूजन कर मां नर्मदा के पावन तट एवं श्री रिद्धनाथ मंदिर पर प्रकाश की व्यवस्था का लोकार्पण किया। इस प्रकाश व्यवस्था के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से 7 लाख की राशि प्रदान की।

*(फोटो संलग्न)*


*कलेक्टर श्री गर्ग ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं*

हरदा/ जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 39 नागरिकों ने अपनी समस्याएं बताई। कलेक्टर श्री गर्ग ने प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे। *



*क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम में जिले के 81 स्वसहायता समूहों को 1 करोड़ 46 लाख रूपये राशि वितरित*

*कलेक्टर श्री गर्ग ने हितग्राहियों को चैक वितरित किये*


हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित प्रदेश के स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 300 करोड़ रूपये के बैंक ऋण वितरित किये। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य वर्चुअल माध्यमों से जुड़े। 


महिला स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत हरदा के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के 81 महिला स्वसहायता समूहों को 1 करोड़ 46 लाख रूपये की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग द्वारा विकासखण्ड खिरकिया के दुर्गा आजीविका स्वसहायता समूह खेड़ीमाल, गोपी आजीविका स्वसहायता समूह लाल्याचापड़, प्रतिज्ञा आजीविका स्वसहायता समूह लाल्याचापड़, संतोषी आजीविका स्वसहायता समूह धनवाड़ा, अम्बेडकर आजीविका स्वसहायता समूह धनवाड़ा तथा विकासखण्ड हरदा के पवन शक्ति स्वसहायता समूह झालवा, निर्मल समूह कोलीपुरा तथा एकता समूह भमौरी को प्रतीक स्वरूप चैक वितरित किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा जिला परियोजना प्रबन्धक आजीविका मिशन श्री रामनिवास कालेश्वर सहित संबंधित अधिकारी एवं आजीविका स्वसहायता समूह के सदस्य भी मौजूद थे। 

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं को फूलों से आगरबत्ती बनाने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि हम ग्राम संगठन की शुरुआत करेंगे, जिससे समूह को बैंक तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि मत्स्य पालन, नलजल योजना, आटा चक्की से भी स्व. महायता समूह जोड़कर उन्हें सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा कि आप जितना अधिक कार्य करेंगे, उतना *

 

*‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के तहत विकासखण्ड स्तरीय शिविर आज टिमरनी में*

हरदा / मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये आमंत्रित किये गये है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने के लिये विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के संबंध में 9 फरवरी को जनपद पंचायत टिमरनी में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है। 

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।


*सभी पेयजल योजनाएं गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें*

*कलेक्टर श्री गर्ग ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश*


हरदा / जल जीवन मिशन के तहत संचालित सभी पेयजल योजनाओं को निर्धारित गुणवत्ता के स्तर के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व एसडीएम इन कार्याे का समय-समय पर निरीक्षण भी करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट में आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में  जिला पंचायत के सीईओ श्री रामकुमार शर्मा , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी हरदा श्री एस.के. पंवार के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्कूलों व आंगनवाड़ियों के लिये निर्मित पेयजल योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद ही उनका अधिग्रहण करें। यदि योजनाओं में कोई कमी हो तो उसे पीएचई के अधिकारियों के माध्यम से पूरा कराएं। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं में जनभागीदारी की राशि भी जमा करानी होती है, अतः पेयजल योजनाओं के लिये ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे जनभागीदारी राशि जमा कराई जाए। 

     बैठक में बताया गया  कि जल जीवन मिशन के तहत सर्विस पाइपलाइन जमीन से 1 मीटर गहराई में डालने का प्रावधान है। यदि ठेकेदार ऐसा नहीं करता है तो उसकी सूचना दें ताकि ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत मार्च 2024 तक हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जल जीवन मिशन के तहत कम से कम 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी पाइपलाइन के माध्यम से प्रत्येक घर में पहुँचाने का प्रावधान है। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत हरदा जिले में कुल 286 योजनाएं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से अनुमोदित है, जिसमें से 221 की प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। जिले में जो पेयजल योजनाएं अनुमोदित है, उनमें हरदा विकासखण्ड में 143, खिरकिया में 90 व टिमरनी विकासखण्ड में 53 पेयजल योजनाएं शामिल है। इनकी कुल लागत 128.51 करोड़ रूपये है। जल जीवन मिशन के तहत जिले की आंगनवाड़ियों व स्कूलों में भी पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अधीक्षण यंत्री श्री जैन ने बताया कि पेयजल योजना समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित जिम्मेदार ठेकेदार पर 10 प्रतिशत तक पेनाल्टी का प्रावधान है, अतः सभी ठेकेदार समय सीमा में योजनाएं पूर्ण करें।

*(फोटो संलग्न)*


*प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर 10 फरवरी को*

हरदा/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राज्य निदेशक राज्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में बैंकों के माध्यम से संचालित ‘‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’’ के सफल क्रियान्वयन के लिये शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 10 फरवरी 2022 को दोपहर 11 बजे से यह एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Popular posts from this blog