*

*नई शिक्षा पद्धति से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास -कृषि मंत्री श्री पटेल*

*खिरकिया में स्कूल के नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष व प्रयोगशाला भवन का किया लोकार्पण*  (*दैनिक म्हारो स्वदेश



हरदा/ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि शिक्षा के बिना हमारे जीवन में अंधकार होता है, शिक्षा ज्ञान का प्रकाश लाती है, हमें योग्य बनाती है इसलिए शिक्षा का महत्व हमारे जीवन में अहम है। कृषि मंत्री श्री पटेल सोमवार शाम को हरदा जिले के खिरकिया में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 73.87 लाख रूपये लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष एवं प्रयोगशाला के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। लोकार्पण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगदीश सोलंकी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता, एसडीएम महेश कुमार बमन्हा, सीएमओ श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, स्कूल के पालक शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इरलावत सहित साथ छात्राएं, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कृषि मंत्री श्री पटेल एवं अतिथियों के द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया। साथ ही नवनिर्मित भवन का अवलोकन कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता सराहना की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं कन्या पूजन कर किया गया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है विद्यालय में अच्छा परिसर, अच्छे शिक्षक तथा अच्छी शिक्षा मिले। सर्व सुविधा युक्त शिक्षा परिसर हो, जिससे हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके, वह अपने और अपने परिवार के साथ साथ देश और राष्ट्र का नाम भी रोशन करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा पद्धति लागू की गई है जिससे मध्य प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे। यह शिक्षा पद्धति स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार करेगी। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा अतिरिक्त कक्ष एवं प्रयोगशाला बनने से अध्ययनरत छात्राओं को सुविधा मिलेगी। मंत्री श्री पटेल ने स्कूल में बाउंड्री वाल निर्माण एवं अतिरिक्त कक्षों में सर्व सुविधा युक्त फर्नीचर लगवाने एवं खेल मैदान को सर्व सुविधायुक्त बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अजय पाराशर विद्यालय की जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक विभाग में दो अतिरिक्त कक्ष राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्मित कराये गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष मालवीय के द्वारा किया गया एवं आभार बी.ई.ओ. श्री मनोज झिंगन के द्वारा माना गया।

*


*दीनदयाल रसोई की व्यवस्थाएं अब सुधरने लगी हैं*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गत दिवस मिडिल स्कूल के पास नगर पालिका द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई परिसर का दौरा किया था। भ्रमण के दौरान उन्होने वहाँ की व्यवस्थाएं सुधारने तथा परिसर के सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश के बाद दीनदयाल रसोई परिसर की व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सुधार दिखने लगा है। अब दीनदयाल रसोई परिसर के प्रवेश द्वारा पेबर ब्लॉक लगा दिये गये है तथा पक्की नाली निर्मित की गई है। दीनदयाल रसोई परिसर में अन्दर बर्तन मांजने व हाथ धोने के स्थान पर टाईल्स लगाई जा रही है। प्रवेश द्वार पर जहाँ अभी तक गेट नहीं था, अब दो पिलर निर्मित कर लोहे का बड़ा गेट भी लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई में आम आदमी को 10 रूपये में भर पेट भोजन कराने की व्यवस्था की गई है।

**


*कलेक्टर ने स्वयं सेवकों की पहल की सराहना की*

  (*दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ मंगलवार को शहर के स्वच्छताकर्मियों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए स्वयं सेवी संगठन पहल के स्वयं सेवकों ने घण्टा क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य किया। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वयं सेवकों का उत्साहवर्द्धन किया और उनकी इस पहल की सराहना की।


*जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गर्ग ने 110 नागरिकों की समस्याएं सुनी*

  (*दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने 110 नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवेदकों की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण किया जाए। संभव हो तो मौके पर ही आवेदन का निराकरण किया जाए तथा यदि किसी मामले में जाँच की आवश्यकता हो तो विधिवत जाँच कर आवेदक को समय सीमा बताते हुए उस समय सीमा में आवेदन का निराकरण कर दिया जाए ताकि नागरिकों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। जनसुनवाई में सभी नागरिकों के आवेदनों को उत्तरा पोर्टल पर दर्ज कर यूनिक आईडी नम्बर जनरेट किया जाता है ताकि आवेदन के निराकरण की स्थिति की जानकारी आसानी से आवेदक को मिल सके। सभी आवेदकों को आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जा रही है ताकि पावती दिखाकर वे अपने आवेदन के निराकरण की प्रगति की जानकारी ले सकें। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।


*कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कांफ्रेंस 12 मार्च को*

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग 12 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग के एजेन्डा में प्रदेश में कानून व्यवस्था, महिला अपराध नियंत्रण, प्राकृतिक खेती, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, वन भूमि एवं राजस्व भूमि, एक जिला एक उत्पाद से संबंधित विषय शामिल किये गये है।


*पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बच्चों का वजन एवं ऊँचाई ली गई*

हरदा/ सेक्टर बालागांव के आंगनवाड़ी केन्द्र बूंदड़ा में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों के वजन ऊँचाई लिये गये। बच्चों के ग्रेड निकाले गये। बच्चों की ग्रेड के अनुसार बच्चों के माता-पिता को उचित खान-पान व स्वच्छता संबंधी समझाईश दी गई। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक प्रीति शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज सभी बच्चों का डाटा सम्पर्क एप पर सघन पोषण पखवाड़ा ऑप्शन में भरने के लिये निर्देशित किया गया है।

  (*दैनिक म्हारो स्वदेश


*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम अंतर्गत महिला सशक्त वाहिनी कक्षा प्रारम्भ*

*पहले दिन फिजिकल क्लास का हुआ आयोजन*

हरदा/ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश अनुसार महिला सशक्त वाहिनी कक्षाएं मंगलवार से पुनः शुरू की गई। पहले दिन फिजिकल क्लास का आयोजन नेहरू स्टेडियम हरदा में किया गया। प्लाटून कमांडर होमगार्ड विभाग सुश्री रक्षा राजपूत, महिला आरक्षक पुलिस विभाग श्रीमति क्षमा तिवारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से श्री आशीष विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित 15 छात्राओं को मापदण्ड अनुसार दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि का अभ्यास कराया गया। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 12 वी उत्तीर्ण छात्राओं को महिला सशक्तवाहिनी कक्षा में सोमवार से गुरूवार लिखित परीक्षा की तैयारी के तहत सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान एवं बौद्धिक प्रश्न हल कराये जायेंगे। इसी प्रकार शुक्रवार से रविवार निर्धारित मापदण्ड अनुसार फिजिकल परीक्षा की तैयारी कराई जायेगी ताकि अधिक से अधिक छात्राएं पुलिस भर्ती में चयन हो सके। उन्होने बताया कि महिला सशक्तवाहिनी कक्षा के लिये इच्छुक छात्राएं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा में सम्पर्क कर सकती है।



*राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह अब 25 फरवरी को शहडोल में होगा*

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम अब शहडोल जिला मुख्यालय पर 25 फरवरी को होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संचालक एमएसएमई श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि पूर्व में रोजगार मेला भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में निर्धारित था। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान आगामी 25 फरवरी को शहडोल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना आदि में राशि का वितरण करेंगे।

  (*दैनिक म्हारो स्वदेश

*मुख्यमंत्री आज पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे*

हरदा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र भोपाल में 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से 26 हजार 500 आवास हितग्राहियों को 250 करोड़ रूपये की किश्त अंतरित करेंगे। साथ ही 50 हजार नवीन आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश एवं 30 हजार नवीन स्वीकृत आवासों का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश तथा जनसम्पर्क के यूट्यूब चौनल पर भी किया जायेगा। इसके साथ ही वेबकास्ट gov.in/mp/cmevents  पर भी प्रसारण होगा। प्रदेश में कुल 8 लाख 68 हजार आवास प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में स्वीकृत हैं। अभी तक 4 लाख 72 हजार आवासों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष प्रगतिरत हैं। कार्यक्रम में 1 लाख 6 हजार 500 आवासों के हितग्राही लाभन्वित होंगे, जिनके आवासों की कुल लागत 4100 करोड़ रूपये है। आवास की अनुमानित लागत प्रति आवास 3 लाख 85 हजार रूपये है। इसमें डेढ़ लाख रूपये केन्द्र सरकार और 1 लाख रूपये राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसमें क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों तथा हितग्राहियों के साथ गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।


*राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत 15 मार्च तक प्रविष्टियां आमंत्रित*

हरदा/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पाँच अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता में प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही है, जिसके लिये प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण और पोस्टर डिजाइन को शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में 15 मार्च तक ऑनलाइन वेबसाइट https://ecisveepnic.in/contest और voter-contest@eci.gov.in पर प्रतियोगिता के विवरण जमा की जा सकती है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गीत प्रतियोगिता वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्ट डिजाइन प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। संस्थागत, व्यावसायिक और शौकिया श्रेणी में पुरस्कार रखे गये हैं। गीत में संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार में एक लाख, द्वितीय में 50 हजार, तृतीय में 30 हजार और सान्त्वना के लिये 15 हजार के 4 पुरस्कार दिये जायेंगे, इसी प्रकार व्यावसायिक श्रेणी में 50 हजार, द्वितीय 30 हजार और तृतीय में 20 हजार शौकीन श्रेणी में 20 हजार प्रथम के लिये दूसरे के लिये 10 हजार और तृतीय पुरस्कार के लिये 7 हजार 500 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख और तृतीय 50 हजार का पुरस्कार, व्यावसायिक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय 30 हजार एवं तृतीय 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार पोस्टर डिजाईनिंग प्रतियोगिता में 50 हजार रूपये, द्वितीय 30 हजार और तृतीय 20 हजार रूपये का पुरस्कार, व्यावसायिक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय 20 हजार एवं तृतीय में 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा और शौकिन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय 10 हजार एवं तृतीय में 7 हजार 500 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

*खाद्य पदार्थो के नमूनों की चलित प्रयोगशाला में हुई जाँच*

हरदा/ मंगलवार को हरदा शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों - रेस्टोरेंट, होटल आदि की जाँच कर 25 नमूने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा लिए गए। इन नमूनों की  जाँच नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा की जा रहीं है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच के दौरान सभी रेस्टोरेंट संचालको को साफ सफाई बनाये रखने, फ्रीज़ की नियमित सफाई करने, खुले तेल और खुले मसाले का उपयोग नहीं करने, अखाद्य रंग का उपयोग नहीं करने, खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन का नवीनीकरण एक्सपायरी तिथि से एक माह पूर्व कराने, सभी खाद्य पदार्थाे के बिल लेकर हीं खाद्य पदार्थ क्रय करना और बिल पर लायसेंस नंबर डालने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई सड़ी गली सब्जी और एक्सपायर सामग्री नष्ट कराई। श्री लववंशी ने बताया कि निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में गुरुकृपा रेस्टोरेंट, मानसरोवर रेस्टोरेंट, बागवान होटल, शालीमार रेस्टोरेंट आदि शामिल है। चलित खाद्य प्रयोगशाला में आम आदमी भी 10 रूपये शुल्क पर जाँच करा सकता है। *(*दैनिक म्हारो स्वदेश 


*कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम केलझिरी की आंगनवाड़ी गोद ली*

*अन्य अधिकारियों ने भी आंगनवाड़ियों की व्यवस्थाएं सुधारने का लिया जिम्मा*

हरदा/ प्रदेश में आँगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने के लिये समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ‘‘अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी’’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिये जन-प्रतिनिधि, शासकीय कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, गैर-शासकीय संस्थाएँ, औद्योगिक संस्थाएँ और अन्य संगठन अधो-संरचना, आँगनवाड़ी संचालन, पोषण सुधार आदि गतिविधियों में सहयोग कर सकते हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग टिमरनी परियोजना के रहटगांव सेक्टर के ग्राम केलझिरी की आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर वहाँ की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने ग्राम दुधकच्छकला, वनमण्डलाधिकारी श्री नरेश दोहरे ने राजाबरारी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्र. 1, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने ग्राम अतरसमां के आंगनवाड़ी केन्द्र, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने ग्राम मगरधा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान ने ग्राम मैदा के आंगनवाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी ली है। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि एसडीएम टिमरनी सुश्री राजनंदिनी शर्मा ने ग्राम बोथी, जिला संयोजक श्री सी.पी. सोनी ने ग्राम बोरी, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी श्री वतन खाड़े ने ऊंचाबरारी, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने सारंगपुर, मण्डी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव ने सिराली, आरटीओ श्री मनोज तेंगुरिया ने अबगांवकला क्रमांक 1, तहसीलदार हंडिया श्रीमती अर्चना शर्मा ने हंडिया की आंगनवाड़ी केन्द्र क्र. 4, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ग्राम सुकरास, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्रीमती प्रियंका मेहरा ने नीमचाखुर्द तथा जिला योजना अधिकारी श्री के.एल. उरिया ने खेड़ी महमूदाबाद के आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर वहाँ की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी ली है। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी’’ कार्यक्रम के तहत आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिये आँगनवाड़ी भवन एवं परिसर के लिये भूमि, आँगनवाड़ी भवन और कक्षों का निर्माण, पूर्व से निर्मित भवनों का सुधार, रंग-रोगन, पूर्व से निर्मित भवनों की बाउण्ड्री-वॉल का निर्माण, केन्द्र में हैण्ड-पम्प की स्थापना, बच्चों के लिये सुलभ शौचालय आदि के निर्माण में अपना सहयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आँगनवाड़ी संचालन में सहयोग के लिये आउटडोर एवं इंडोर खेल सामग्री का प्रदाय, बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराना तथा केन्द्र के संचालन में आवश्यक सामग्री जैसे पंखा, घड़ी, फर्नीचर, बर्तन आदि उपलब्ध करा सकते हैं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेने वाले व्यक्ति आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की सुविधा के लिये टेबल, कुर्सी एवं अन्य फर्नीचर, बच्चों के लिये कपड़े जूते, स्वेटर, छाता, कूलर, दरी आदि भेंट कर सकते है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में 699 में से 628 केन्द्र समाजसेवियों द्वारा गोद लिये जा चुके है।

Popular posts from this blog