दैनिक म्हारो स्वदेश

*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों का सत्यापन सोशल ऑडिट से किया जा रहा है*


हरदा/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के सत्यापन के लिए जिले में  ‘‘सोशल ऑडिट’’  किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि गांवों में पटवारी व पंचायत सचिव हितग्राहियों सूची पंचायत भवन पर चस्पा कर रहे हैं ताकि अन्य ग्रामीणजनों को मालूम हो सके कि इस किसान सम्मान  निधि से कौन लाभान्वित हो रहा है, ताकि यदि कोई अपात्र व्यक्ति लाभ ले रहा हो तो लोग उसकी शिकायत कर सकें। उन्होंने बताया कि आगामी 20 मार्च तक सोशल ऑडिट का कार्य पूर्ण किया जाना है। इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले में आगामी 16 से 20 फरवरी तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस ग्रामसभा मे किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता की शर्ते और हितग्राहियों की सूची ग्रामीणों को पढ़कर सुनाई जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 24 फरवरी से 5 मार्च तक हितग्राहीवार पटवारी से जांच कराई जाएगी और अपात्र किसानों को सूची से हटाया जाएगा।


सुजुकी मोटर्स के लिये आयोजित कैंपस ड्राइव में 50 युवाओं का चयन हुआ*

हरदा/ शासकीय आई.टी. आई. हरदा में रविवार को सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिये कैंपस ड्राइव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कैंपस ड्राइव में एफटीसी ट्रेनी के पद के लिये आईटीआई उत्तीर्ण 67 आवेदक शामिल हुए। कैम्पस ड्राइव कुल 50 आवेदकों का प्रारंभिक चयन पूर्ण हुआ।

शासकीय आई टी आई के अधीक्षक श्री के. एल. जाटव, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री शुभम मिश्रा, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री राजकुमार मर्सकोले, श्री शरद मालवीय एवं स्टाफ द्वारा चयनित आवेदकों के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गई। 

**दैनिक म्हारो स्वदेश



*शिक्षकगण गांव गांव में किशोरों का टीकाकरण करा रहे हैं*

हरदा / किशोरों के टीकाकरण अभियान में इन दिनों स्कूलों  के शिक्षक गांव गांव में प्रयास कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि घर घर सम्पर्क में जो बच्चे ऐसे मिल रहे हैं जिन्हें टीका लगना था किंतु उन्होंने अभी तक नही लगवाया, ऐसे किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि जिले के ग्राम जूनापानी, कसरणी, सिंगनपुर, झाड़पा, मगरधा, बड़झिरी, लखादेह, आमढाना, बापचा, चुरनी, इंद्रपुरा, वासपनी मे रविवार को शिक्षकों ने घर घर जाकर सम्पर्क कर बच्चो का टीकाकरण कराया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को 445 बच्चों का टीकाकरण किया गया।  




*खाद्य लायसेंस व पंजीयन शिविर सम्पन्न*

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ जिला व्यापारी संघ हरदा और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य लायसेंस व पंजीयन शिविर का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के सामने, नगर पालिका के पास हरदा में किया गया। शिविर में चाट, फुलकी, होटल, किराना, फल, सब्जी विक्रेता, आइसक्रीम, इत्यादि विक्रय करने वाले खाद्य कारोबारकर्ता उपस्थित हुए। शिविर में लायसेंस एवं पंजीयन के लिये कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए है।

शिविर में व्यापारी संघ के प्रतिनिधि और खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एमपी ऑनलाइन प्रतिनिधि उपस्थित रहें। **


*कोरोना हेल्थ बुलेटिन*

*कोविड सैम्पल जाँच में 24 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, कुल एक्टिव केस 201*

हरदा/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार रविवार को कुल 24 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 24 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र हरदा के 3, हंडिया क्षेत्र के 5, खिरकिया क्षेत्र के 4, सिराली क्षेत्र के 9, टिमरनी क्षेत्र के 2 एवं रहटगांव क्षेत्र के 1 पॉजिटिव व्यक्ति शामिल है, इनमें 8 महिला एवं 16 पुरूष है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 47324 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 46124 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 1771 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को कुल 22 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 1570 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 201 है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।


*अब शतप्रतिशत उपस्थिती के साथ स्कूलों में संचालित होंगी कक्षाएं*

हरदा/ कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए गृह विभाग के आदेश के परिपालन में शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के संबंध में उपसचिव मध्यप्रदेश शासन प्रमोद सिंह ने दिशा-निर्देश प्रसारित किये है। जारी निर्देश अनुसार सभी विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में कक्षा पहली से 12 वीं तक की समस्त कक्षाओं के लिए शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे। सभी विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों में कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे- मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

दैनिक म्हारो स्वदेश

*जेल के बंदियों के परिजन बंदियों से कर सकेंगे मुलाकात*

हरदा/ राज्य शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये बंदियों की परिजन से मुलाकात 31 मार्च, 2022 तक प्रतिबंधित की थी। जेल विभाग द्वारा 12 फरवरी से जेलों में परिरूद्ध बंदियों की उनके परिजन से मुलाकात को प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात जेल मेन्युअल एवं जेल मुख्यालय के परिपत्र में दिये गये निर्देशों तथा कोविड-19 के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करवाना अनिवार्य होगा।


*‘‘स्वच्छ प्रतिष्ठान’’ सर्वेक्षण में चयनित प्रतिष्ठानों का सम्मान 14 फरवरी को*

हरदा / ‘‘स्वच्छ प्रतिष्ठान’’ सर्वेक्षण अभियान में चयनित प्रतिष्ठानों को 14 फरवरी को स्थानीय स्तर पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक एवं जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने और कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में सभी नगर निगमों को 5-स्टार और अन्य नगरीय निकायों को 3-स्टार दिलाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए 26 जनवरी से 15 दिवसीय ‘‘स्वच्छ प्रतिष्ठान’’ सर्वेक्षण अभियान शुरू किया गया था। श्री सिंह ने सभी सांसद और विधायकों को पत्र लिखकर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया था।

शहर में स्थित प्रतिष्ठानों में निजी एवं शासकीय कार्यालय, बैंक, छोटी-बड़ी दुकानें, शो-रूम, अस्पताल, क्लीनिक, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल आदि शामिल हैं। स्वच्छ शब्दावली में इन्हें बल्क वेस्ट जनरेटर कहा जाता है। इनके बीच ही स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की गयी। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठानों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करना था।

*अलग-अलग श्रेणी में हुई रैकिंग*

स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में अलग-अलग श्रेणी में रैकिंग की गई। इसमें स्वच्छ पाठशाला, स्वास्थ्य सुविधाएँ, होटल एवं रेस्टोरेंट, कार्यालय, हॉकर्स जोन और स्वच्छ बाजार की श्रेणी शामिल की गईं।

*सर्वेक्षण प्रक्रिया में 300 अंकों की रैंकिंग*

नगरीय निकायों में स्थित प्रतिष्ठानों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सूचना दी गयी। प्रतिष्ठानों की रैंकिंग 300 अंकों की हुई।

*विजेता प्रतिष्ठान को ‘‘सिम्बल ऑफ क्लीनलीनेस’’ सम्मान*

विजेता प्रतिष्ठान को निकाय द्वारा ‘‘सिम्बल ऑफ क्लीनलीनेस’’ सम्मान से नवाजा जायेगा। इसके अलावा चयनित प्रतिष्ठानों को राज्य स्तरीय टीम के अवलोकन के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए भी नामांकित किया जायेगा

Popular posts from this blog