हरदा खुर्द की उचित मूल्य की दुकान के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

हरदा जिले की खबर

हरदा / हरदा खुर्द की उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण में अनियमिता की शिकायतों की जिला प्रशासन द्वारा जाँच कराई गई। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अमृता भट्ट द्वारा की गई जाँच में यह बात सामने आई कि दुकानदार हरलाल जाट द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न को हितग्राहियों के आधार सत्यापन से पोर्टल पर तो दर्ज किया गया लेकिन हितग्राहियों को खाद्यान्न नहीं दिया गया। पोर्टल पर दर्ज शेष स्टॉक और दुकान में रखे हुए स्टॉक का मिलान करने पर पाया गया कि कुल 5060 कि.ग्रा. गेहूँ अधिक, 698 किलो चावल अधिक पाया गया। कुल 17 किलो शक्कर व 30 लीटर केरोसीन भी अधिक पाया गया जबकि ज्वार, बाजरा जैसा मोटा अनाज 89 किलो कम पाया गया तथा नमक भी 78 किलो कम पाया गया। जाँच उपरान्त कलेक्टर श्री गुप्ता के निर्देश पर संबंधित दुकानदार हरलाल जाट के विरूद्ध हरदा थाने में बुधवार को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा भारतीय दण्ड विधान की धारा 407 व 409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।


कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अधिकारी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया


हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की पदस्थापना मंगलवार को राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार आयुक्त सहकारिता एवं प्रबन्ध संचालक मध्यप्रदेश तिलहन संघ के पद पर की गयी है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बुधवार को कार्यमुक्त होने से पूर्व कलेक्ट्रेट की सभी शाखाओं और कलेक्ट्रेट भवन में स्थित अन्य जिला कार्यालयों में जाकर अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से भेंट की और गत डेढ़ वर्ष में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार हरदा में कलेक्टर के पद पर वर्ष 2013 बैच के आईएएस श्री ऋषि गर्ग की पदस्थापना शासन द्वारा की गई हैं। )


उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु ऑनलाईन आवेदन 4 फरवरी तक

हरदा/ लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार वर्ष 2021 के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन 4 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्कंतचहण्हवअण्पद में प्रस्ताव अथवा नामांकन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं सबमिशन किया जाना है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और जिला कलेक्टर्स को कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर विभाग/जिले की ओर से निर्धारित समय-सीमा में डीएआरपीजी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन जमा कर सकेंगे।


जिला जेल में 219 बंदियों एवं जेल स्टाफ का आरटीपीसीआर परीक्षण किया गया

हरदा/ जिला चिकित्सालय द्वारा बुधवार को जिला जेल में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य दल द्वारा प्रहरी श्री मनीष साध के सहयोग से समस्त 219 बंदियों एवं जेल स्टाफ का कोविड आरटीपीसीआर परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य टीम में ए.एम.ओ. डॉ. शहीद खान, एस.एस. डॉ. नरेन्द्र शर्मा व अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

)


1 जनवरी के बाद प्रदेश लौट रहे प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन किया जाए

श्रम विभाग ने सभी कलेक्टर्स को जारी किये निर्देश

हरदा/ मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रवासी श्रमिक, जो 1 जनवरी 2022 को या उसके बाद मध्यप्रदेश लौट रहे हैं, का प्रवासी श्रमिक पोर्टल एवं रोजगार सेतु पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीयन किया जाएगा। श्रम विभाग ने इस संबंध में समस्त कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। इससे पूर्व में 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद मध्यप्रदेश लौटे प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन के संबंध में विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये थे।

प्रदेश में कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के कारण मध्यप्रदेश के मूल निवासी श्रमिक, जो दूसरे राज्यों में नियोजित थे, मध्यप्रदेश वापस लौट रहे हैं या राज्य के अन्दर अन्य जिलों से लौट रहे हैं। इन सभी को शासन की विभिन्न योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ दिया जाना है। इसके लिये इनके सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ की जानी है। यह कार्य ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारियों द्वारा किया जाएगा। प्रवासी श्रमिक, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी नहीं है, उन्हें सर्वे में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे सभी मूल निवासी प्रवासी श्रमिकों का सर्वे किया जाएगा, जो मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना संबल अथवा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना में पंजीयन के लिये पात्रता रखते हैं। साथ ही अन्य राज्यों में कारखानों, उद्योगों में नियोजित म.प्र. के मूल निवासी श्रमिक, जो मध्यप्रदेश लौट रहे हैं, का भी सर्वे एवं सत्यापन किया जाएगा।

जिला स्तर पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित होगी, जो नियमित रूप से कार्य की समीक्षा करेगी। सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं कि प्रवासी श्रमिकों संबंधी सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करते हुए सुनिश्चित किया जाए। समस्त प्रवासी श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड भी अनिवार्यतरू बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

असंगठित श्रमिकों की ये 40 श्रेणियाँ होंगी लाभान्वित

साईकिल रिक्शा चालक, हाथठेला चालक, शहरी घरेलू कामकाजी महिला, हॉकर, फेरीवाले, कृषि कार्य, हम्माल एवं तुलावटी, बुनकर, केश शिल्पी, मत्स्य पालक, दुकान, रेस्टोरेंट व्यापार में संलग्न, परिवहन कार्य, मनरेगा कार्य, पत्थर तोड़ने तथा दलने वाले, पक्की ईंट तथा टाइल्स बनाने वाले, सिलाई करने वाले, सुगंधित तीलीयाँ एवं अगरबत्ती बनाने वाले, पापड़ अचार जेम्स आदि बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, चमड़े का शोधन करने वाले, जूते तथा कपड़े की वस्तु एवं मरम्मत कने वाले, साफ-सफाई तथा झाडू लगाने वाले, कचरा उठाने वाले, कढ़ाई, कढ़ाई की सजावट तथा वस्त्र बनाने में नियोजित, आटा तेल दाल तथा चावल मिल में नियोजित, प्राइवेट सुरक्षा सेवा, प्लास्टिक उद्योग, बर्तन बनाने वाले, लकड़ी का कार्य करने वाले, दरी तथा कारपेट बनाने वाले, आतिशबाजी तथा माचिस उद्योग, डब्बे तथा पैकिंग कार्य, कबाड़ी, दुग्ध उद्योग, वनोपज कार्य, रेशम उत्पादन, कपड़ो की रंगाई, रेत खदान मिट्टी खदान, लदाई, उतराई, ठेर लगाई, पैकिंग करने, वहन करने, तौलने, मापने में नियोजित, खदानों में नियोजित, खादी हाथकरघा तथा पॉवर लूप उद्योगों में तथा शिप्ली जैसे - बढ़ई, लोहार, गारा बनाने वाले कुम्हार आदि।


निजी स्कूलों के मान्यता संबंधी आवेदन 10 फरवरी तक ऑनलाइन जमा करें

हरदा/ निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत प्रायवेट स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक श्री धनराजू एस. ने समय-सारिणी तय करते हुए सभी कलेक्टर्स, जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों को निर्देश जारी किए हैं। प्रायवेट स्कूलों द्वारा नवीन मान्यता तथा मान्यता नवीनीकरण के लिये आरटीई एमपी मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आगामी 10 फरवरी  तक ऑनलाईन जमा किए जा सकेंगे। आरटीई एक्ट के अनुसार उपलब्ध मानकों की पूर्ति करने वाले अशासकीय स्कूल की मान्यता जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 3 वर्ष के लिये जारी की जायेगी। कक्षा-8 तक के सभी प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता अथवा नवीनीकरण मान्यता के लिये आवेदन के लिये सत्र 2022-23 की समय-सारणी जारी की गई है। 


कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत कार्यक्रम अनुसार ही होंगी

हरदा/ प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत परीक्षा कार्यक्रम अनुसार ही होंगी। स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें।

राज्य मंत्री श्री परमार ने मंगलवार को मंत्रालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा तैयारी के संबंध में बैठक ली। राज्य मंत्री श्री परमार ने निर्देश दिए कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था रखें। उन्होने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाए। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में ही वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं, 12वीं, 12वीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण, विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा के परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए हैं। सभी परीक्षाएँ सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच होंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च के मध्य संचालित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं। 


ज्ञानोदय आवासीय स्कूलों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 5 फरवरी तक

हरदा/ अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल में संचालित इन विद्यालयों की कक्षा छठवीं में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को होगी। यह परीक्षाएं समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री सी. पी. सोनी ने बताया कि विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी 5 फरवरी सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । परीक्षा के लिए 20 फरवरी प्रातः 10 बजे से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को सुबह 10ः30 से 12ः30 बजे तक रहेगी। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in  से प्राप्त की जा सकती है। 


रबी उपार्जन के लिये किसान 5 फरवरी से पंजीयन करा सकते हैं

हरदा रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 के लिये किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से प्रारम्भ हो रहा है। किसान पंजीयन कार्य के लिये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत महिला स्वसहायता समूह एवं किसान उत्पादक संगठन व किसान निर्माता कम्पनी को भी पंजीयन कार्य आवंटित करने के निर्देश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किये है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि जो भी स्वसहायता समूह या किसान उत्पादक संगठन व किसान निर्माता कम्पनी पंजीयन कार्य के लिये अपना आवेदन करना चाहते है वे अपना आवेदन कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपूर्ति कार्यालय में कार्यालयीन समय में कर सकते है।


युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

हरदा/ आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र,हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन होली फेथ कॉलेज, हरदा में किया गया। जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन युवा मंडलों के समन्वय में कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुये किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में जैविक खेती के बारे में श्री मोहनीश बादर ने जैविक खेती के बारे में युवाओं को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान युवाओं से भी सवाल पूछे गए और सही जवाब देने वाले युवाओं को मेडल प्रदान किए गए।

Popular posts from this blog