*दैनिक म्हारो स्वदेश,,,, हरदा जिले की खबर,,,,,,,,,
*सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निवारण के लिए अधिकारी घर घर जाकर आवेदकों से कर रहे हैं सम्पर्क*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में इस समय जिले में सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष अभियान जारी है। अधिकारी इन दिनों शिकायतकर्ताओं व आवेदकों के घर घर जाकर चर्चा कर शिकायतों को समझकर उनका त्वरित निराकरण कर रहे हैं। इस कार्यवाही से पिछले दिनों में बड़ी संख्या में आवेदकों की शिकायतों का निराकरण हुआ है।
कलेक्टर श्री गर्ग प्रतिदिन शाम को अधिकारियों की बैठक लेकर शिकायत निराकरण की समीक्षा करते हैं। वाट्सअप ग्रुप बनाकर सभी अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन किये निराकरण की प्रगति की समीक्षा की जाती हैं। इस सबसे आवेदकों की शिकायतें तेजी से हल हो रही हैं।
*दैनिक म्हारो स्वदेश
।