परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

""""""""""""""""""""""""""

हरदा, 

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 के लिए जिले में  35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस सम्बंध में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए।

       जारी आदेश अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में 4 या 4 से अधिक व्यक्तियों के समूह के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा



दैनिक म्हारो स्वदेश


कलेक्टर श्री गर्ग ने क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

ग्राम डगांवानीमा, नांदरा, भुन्नास, गोगिया एवं भुवनखेड़ी का किया दौरा


हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को हरदा विकासखण्ड के ग्राम भुवनखेड़ी, डगांवानीमा, नांदरा, भुन्नास, गोगिया व अबगांवखुर्द का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम डगावांनीमा के पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए क्योंकि वह बिना जानकारी के उपस्थित हुआ था। कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान सभी ग्रामों में उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों के सत्यापन की कार्यवाही देखी और किसानों से इस संबंध में पूछताछ की। उन्होने भ्रमण के दौरान पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों की सूची पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा करें। सूची से अपात्र किसानों को हटाने की कार्यवाही करें। 

ग्राम भुवनखेड़ी में ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग को गांव से खेत तक जाने के लिए मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की मांग की, जिस पर उन्होने गांव के पटवारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने बताया स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं एक ही कक्ष में लगती हैं, इसलिए गांव में नया स्कूल भवन बनाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि पुराने स्कूल भवन को जीर्णशीर्ण होने के कारण गिरा दिया गया है। कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला पंचायत के सीईओ को स्कूल के लिये अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था करने के लिये निर्देश दिये। ग्रामीणों ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन खरीदने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रचलित कार्यों की जानकारी भी पंचायत सचिव से ली। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए क्योंकि वह बिना जानकारी के उपस्थित हुआ था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल योजना की जानकारी दी। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम भुवनखेड़ी में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लाभान्वित किसानों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपने बैंक खाते का ई के.वाई.सी करवा लें तथा अपने मोबाइल नंबर और आधार नम्बर को बैंक खाते से लिंक करवा लें।

ग्रामीणों ने ग्राम डगावांनीमा में विकलांग पेंशन न मिलने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी को चौपाल लगाकर हितग्राहियों की समस्याएं सुनने तथा पात्रता अनुसार ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्राम डगावानीमां में पंचायत सचिव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की सूची पढ़कर सुनाई। ग्राम भुन्नास में महिलाओं ने कलेक्टर श्री गर्ग से मनरेगा की मजदूरी भुगतान न होने की शिकायत की, जिस पर उन्होने मौके पर ही ग्राम रोजगार सहायक को जाँच कर भुगतान कराने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने भुन्नास में पेयजल समस्या के बारे में बताया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल टंकी, सम्पवेल व पाईप लाइन के माध्यम से घर-घर पानी पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी। मई माह तक यह योजना पूर्ण कर ली जाएगी। 

ग्राम गोगिया में कलेक्टर श्री गर्ग ने मनरेगा के तहत संचालित कार्यो की जानकारी ग्रामीणों से ली। उन्होने पंचायत सचिव को आंगनवाड़ी भवन के आसपास पौध रोपण करने के निर्देश दिये। ग्राम नांदरा में कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों से कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में पूछताछ की। उन्होने गांव में मनरेगा के तहत संचालित निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उपयंत्री पीएचई ने इस दौरान बताया कि कुछ ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना प्रारम्भ करने में बाधा उत्पन्न कर रहे है। कलेक्टर श्री गर्ग ने संबंधित के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। 


दैनिक म्हारो स्वदेश

धनकार पंचायत के पूर्व सरपंच व सचिव से होगी 18.56 लाख रू. की होगी वसूली

हरदा / ग्राम पंचायत धनकार के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान प्रधान श्री कृपाराम पिता नरसिंह निवासी ग्राम पंचायत धनकार, निलंबित सचिव राजेन्द्र करोड़े एवं प्रभारी सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत धनकारी श्रीमती भावना पस्टारिया पर कुल 18 लाख 56 हजार 821 रूपये की वसूली अधिरोपित की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि वसूली की राशि में पूर्व सरपंच एवं प्रधान श्री कृपाराम पिता नरसिंह पर कुल 7 लाख 39 हजार 831, निलंबित सचिव श्री राजेन्द्र करोड़े पर 4 लाख 9 हजार 709 तथा प्रधारी सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती भावना पस्टारिया पर 7 लाख 7 हजार 281 रूपये शामिल है। 

साथ ही ग्राम पंचायत धनकार द्वारा नाली निर्माण के लिये आहारित राशि रूपये 30800 की वसूली भी पृथक से समान रूप से पूर्व संरपंच एवं प्रधान श्री कृपाराम नरसिंह, ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती भावना पस्टारिया से वसूली करने के निर्देश दिये गये है। वसूली आदेश अनुसार संबंधितों द्वारा आदेश प्राप्ति दिनांक से 15 दिवस की अवधि में ग्राम पंचायत धनकार के बैंक खाते में अधिरोपित राशि जमा करा कर पालन प्रतिवेदन विहित प्राधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को प्रस्तुत करना होगा। अधिरोपित राशि जमा नहीं कराये जाने की स्थिति में मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत सिविल जेल भेजने की कार्यवाही की जावेगी। जारी आदेश अनुसार श्री कृपाराम, श्री राजेन्द्र करोड़े एवं श्रीमती भावना पस्टारिया के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही पंचायत शाखा द्वारा पृथक से प्रस्तावित की जावेगी।  


स्कूलों में गर्म मध्यान्ह भोजन वितरण करने के निर्देश

हरदा/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को निर्देशित किया है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त शालाओं को शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने निर्देशित किया है कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए शालाओं में शतप्रतिशत शैक्षणिक दिवसों में गर्म पका हुआ भोजन वितरण कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें।


किसान अपने निकटतम आधार पंजीयन केन्द्र पर जाकर आधार अपडेट करावें


हरदा/ रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 के तहत किसानों से गेहूँ, चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिये शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से 5 मार्च तक पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पंजीयन के लिये किसान के आधार नम्बर से बैंक खाता और मोबाइल नम्बर लिंक होना तथा अपडेट किया जाना है। जिले में जिन किसानों के आधार नम्बर अपडेट नहीं है एवं मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है, वे अपने निकटस्थ आधार पंजीयन केन्द्र पर जाकर अतिशीघ्र आधार अपडेट कार्य पूर्ण करावें ताकि पंजीयन सफलतापूर्वक हो सके। 

जिले में स्थित आधार पंजीयन एवं अपडेशन केन्द्र

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि हरदा तहसील अंतर्गत नगर पालिका हरदा, कलेक्टर कार्यालय हरदा, लोक सेवा केन्द्र, जनपद पंचायत हरदा, एच.डी.एफ.सी. बैंक बस स्टेण्ड के पास हरदा, बैंक ऑफ इंडिया लाड़ली होटल के पास, पी.एन.बी. आधार सेंटर गोयल चैम्बर हरदा, बैंक ऑफ बड़ौदा नेहरू कॉलोनी सब्जी मण्डी के पास हरदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडिरूा पोस्ट चांडक चौक संजय वार्ड तथा केनरा बैंक गुर्जर बोर्डिंग के पास हरदा में आधार पंजीयन एवं अपडेशन केन्द्र बनाये गये है।

  इसी प्रकार टिमरनी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमागांव, जनपद पंचायत टिमरनी, तहसील कार्यालय टिमरनी, बैंक ऑफ इंडिया स्टेशन रोड़ टिमरनी एवं इंडिया पोस्ट गांधी चौक टिमरनी में आधार पंजीयन एवं अपडेशन केन्द्र बनाये गये है। इसके अतिरिक्त कृषि उपज मण्डी सिराली, तहसील कार्यालय रहटगांव एवं लोक सेवा केन्द्र हंडिया में आधार पंजीयन एवं अपडेशन केन्द्र बनाये गये है।


हाई स्कूल परीक्षा में जिले के 35 परीक्षा केन्द्रों पर 7208 परीक्षार्थी हुए शामिल

जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण 


हरदा / हाई स्कूल की परीक्षा का आयोजन जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। शुक्रवार से प्रारम्भ हुई हाई स्कूल परीक्षा में जिले में कुल 7529 बच्चे दर्ज हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने 4 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण किये गये परीक्षा केन्द्रों में शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय हरदा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, स्वाध्याय परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय हरदा तथा द फाउंडेशन स्कूल ऑफ एजुकेशन हरदा का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित होना पाई गई। कोई भी नकल प्रकरण अभी तक नहीं बना है। उन्होने बताया कि परीक्षा के प्रथम दिवस हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र में 7208 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए तथा 321 अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है। )


आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा विक्रय, संग्रह, परिवहन, के विरुद्ध की कार्यवाही

हरदा / जिले में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रह के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी  हरदा रितेश कुमार लाल ने बताया कि शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही कर अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रह के विरुद्ध कुल 3 प्रकरण दर्ज किये। कार्यवाही में वृत खिरकिया के ग्राम मोरगड़ी, अंजरुद में दबिश दी गईं, जिसमें कुल 43 पाव देशी शराब जप्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 3225 रुपये हैं। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत खिरकिया प्रभारी सी एल मधुकर, आरक्षक कृष्ण कुमार सौर, नगर सैनिक कमल, बृजेश, गंगाराम आदि का सराहनीय योगदान रहा। )

दैनिक म्हारो स्वदेश

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को

बीमा कंपनी के अधिवक्ताओ साथ बैठक आयोजित

हरदा/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल की अध्यक्षता में गुरूवार को बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ क्लेम प्रकरणों के निराकरण के संबंध में लोक अदालत हेतु प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी नेशनल लोक अदालत कु. भावना साधौ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर, एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शुक्ल द्वारा न्यायालय में लंबित क्लेम प्रकरणों के विषय में बीमा कंपनी के अधिवक्ताआंे के साथ नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किये जाने के लिये विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में पक्षकरों से अनुरोध किया है कि वह लोक अदालत में न्यायालय में लंबित मोटर वाहन दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों में राजीनामा कर अपने समय एवं धन की बचत करें।

(


अति कम वजन वाले बच्चों को विशेष प्रोटीन आहार वितरित किया गया 

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में कुपोषण से मुक्ती का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को हंडिया में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी की उपस्थिति में हंडिया की चारों आंगनबाडी केन्द्रों के सभी 18 अति कम बजन के बच्चों को तहसीलदार श्रीमति अर्चना शर्मा की ओर से सघन पोषण पखवाडे के अंतर्गत विशेष प्रोटीन आहार वितरित किया गया। श्री सीमा जैन के द्वारा बच्चों को लड्डू वितरित किए गए। बच्चे भविष्य की धरोहर है और पूरे समाज की जबावदारी है। इस समाज का ऋण चुकाने हमे पूरे समाज में पोषण के प्रति जागरूक करना तथा जनभागीदारी एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से हंडिया में व्याप्त कुपोषण को दूर करने का प्रयास पूर्व समय से किया जायेगा। विगत दिनों खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमति अलका श्रीवास्तव के हंडिया भम्रण के दौरान माताओं से चर्चा करते समय उपस्थित कुपोषित बच्चों पर ध्यान देने पर वहां उपस्थित श्रीमति अर्चना शर्मा तहसीलदार हंडिया द्वारा ग्राम के समस्त 18 बच्चों को गोद लेकर उनके पोषण के देखभाल की जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया गया था, जो आज विशेष प्रोटीन पावडर का निर्माण पोषण आहार विशेषज्ञ की देखरेख में कराकर लड्डू के साथ वितरण में श्रीमति मानबिन्दु श्रीवास, श्रीमति सुनीता वर्मा, अभिलाषा पटेरिया पर्यवेक्षक,  पोषण आहार निर्माण नमीषा, मीनाक्षी तिवारी, मनोरमा राय, क्षमा श्रीवास्तव व अन्य का सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि संचालनालय के निर्देशानुसार सघन पोषण पखवाड़ा दिनांक 15 फरवरी से 28 फरवरी तक जिले में महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित किया जा रहा है।


चारखेड़ा गौशाला ने काऊ डंग केक के पैकेट बेचकर लाखों कमाए

हरदा / गौशाला योग वेदांत सेवा समिति चारखेड़ा विकासखंड टिमरनी जिला हरदा में नवाचार के अंतर्गत काऊ डंग केक अर्थात गाय के गोबर के कंडे बनाए जा रहे हैं। उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि गौशाला संचालकों द्वारा इन कंडों को पैकेट में पैक करवा कर इन्हें भोपाल एवं इंदौर सप्लाई किया जा रहा है। एक पैकेट की कीमत 10 रूपये है। गौशाला संचालक साल भर में 1 लाख रूपये से ज्यादा का यह काउ डंग केक अर्थात कंडे बेच लेते है। उन्होने बताया कि प्राप्त आय को गौशाला के सुदृढ़ीकरण कार्य में पैसा लगाया जा रहा है।

दैनिक म्हारो स्वदेश

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शुक्ल ने वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया 

हरदा/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती सुचिता एक्का द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रक्रिया से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर में एक महिला अपने बच्चे के साथ आश्रय पर थी एवं इस दौरान प्रशासन द्वारा अन्य प्रकरण की काउंसलिंग भी की गई। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राहुल दुबे सहित दो पैरा लीगल वालेंटियर भी उपस्थित रहे।

(


Popular posts from this blog