दैनिक म्हारो स्वदेश

*प्रदेश के 49 लाख से अधिक किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत दावा राशि अंतरित की*

*हरदा जिले में 1 लाख 25 हजार 856 दावो में किसानों को 345.22 करोड़ रुपये वितरित*

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की दावा राशि प्रदेश के 49 लाख से अधिक कृषकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की। 


जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा 15 किसानों को प्रतिकात्मक रूप से दावा राशि के चेक वितरित किये गये। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान का बैतूल जिले में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, श्री संदीप पटेल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत, मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव, एडीशनल एस.पी. श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान सहित बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधि, किसान, व्यापारी, आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र पारे एवं आभार प्रदर्शन श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।


कार्यक्रम में श्री अमरसिंह मीणा, श्री सुरेन्द्र जैन, श्री उदयसिंह चौहान श्री देवीसिंह सांखला द्वारा किसानों हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं दी गई। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि योजनांतर्गत जिले के 125856 किसानों को दावा राशि 345.22 करोड रूपये अंतरित की गई है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत द्वारा किया गया। मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार प्रणाली एवं सौदा पत्रक से फसल विक्रय की जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात् ड्रोन से नैनों यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। *( 

दैनिक म्हारो स्वदेश

*आबकारी विभाग की अवैध मदिरा विक्रय, संग्रह,परिवहन, के विरुद्ध कार्यवाही*

हरदा/ नवागत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के आदेशानुसार 11 एवं 12 फरवरी को अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रह के विरुद्ध आबकारी विभाग हरदा द्वारा कुल 9 प्रकरण दर्ज किये। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि 11 फरवरी को वृत टिमरनी के ग्राम टेमागांव, भादूगांव, उस्कल्ली में दबिश दी गई, जिसमें कुल 13 पाव देशी मदिरा प्लैन शराब तथा  23 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 210 किलों महुआ लहान जप्त कर म.प्र  आबकारी अधिनियम 1915 तहत कुल 4  प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। इसी प्रकार 12 फरवरी को आबकारी वृत हरदा में प्रातः कालीन दबिश में कुल 32 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब व 155 किलो महुआ लाहन जप्त कर म .प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 5 प्रकरण दर्ज किए। महुआ लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 32025 रुपये हैं। उक्त  कार्यवाही में आबकारी वृत्त टिमरनी प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के. सी.चौहान, वृत हरदा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दीपिका वाईकर, आबकारी प्रधान आरक्षक डी. पी. मांझी का सराहनीय योगदान रहा।


दैनिक म्हारो स्वदेश


*खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर हरदा में आज होगा आयोजित*

हरदा / जिला व्यापारी संघ हरदा और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा 13 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक के सामने, नगर पालिका के पास हरदा में लायसेंस एवं पंजीयन शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि शिविर में वे सभी खाद्य कारोबारकर्ता जो किराना, होटल, चाय, फुलकी, चाट, फल सब्जी, ढाबा, रेस्टोरेंट, भोजनालय, पान गुमटी, जूस सेंटर, आइसक्रीम, दूध हॉकर, दूध डेयरी, नमकीन, बेकरी, चॉकलेट, केंटीन, शासकीय राशन दुकाने, मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह, मावा मिठाई, हाट बाजार, मेला में लगने वाले खाद्य प्रतिष्ठान, केटरिंग, वेयर हॉउस, खाद्य पदार्थाे का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर, मेडिकल, आदि खाद्य पदार्थाे का निर्माण, विक्रय, परिवहन करने वाले खाद्य कारोबारकर्ता जिन्होने लायसेंस नहीं लिया है या लेने के बाद नवीनीकरण नहीं कराया है, वे सभी शिविर में फोटो और आधारकार्ड के साथ आकर आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत बिना लायसेंस व्यापार करना सजा और जुर्माने से दण्डनीय है।


*लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाभान्वित बालिकाओं को दिया वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण*

हरदा/ परियोजना महिला एवं बाल विकास हरदा में शुक्रवार को लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभान्वित बालिकाओं को संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देश अनुसार सेक्टर पर्यवेक्षक भारती भलावी द्वारा वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बालिकाओं को समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं चाइल्ड लाइन 1098 पर संक्षिप्त में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा सोनी सहित लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभान्वित बालिका उपस्थित थी। *

दैनिक म्हारो स्वदेश

*मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत शिविर में 28 युवाओं को दी जानकारी*

हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत हरदा के सभागृह में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्रबन्ध जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री सचिन रोमड़े ने योजना की विस्तृत जानकारी उपस्थित युवक युवतियों को दी। शिविर में 28 युवक युवतियों को योजना की जानकारी दी गई। शिविर में सहायक प्रबन्धक श्री राधारमण जवरा एवं श्री सुरेश सलामे भी उपस्थित रहे। *(

दैनिक म्हारो स्वदेश

*कलेक्टर श्री गर्ग ने कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन में किया संशोधन*

हरदा/ प्रशासकीय एवं कार्यालयीन कार्यव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिला कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के कार्यावंटन में आंशिक संशोधन किया है। उन्होने सहायक ग्रेड-3 श्री गोपीकिशन भारे को जिला कार्यालय स्थापना शाखा का प्रभार सौंपा है। इसके अतिरिक्त उन्होने सहायक ग्रेड-3 श्री राहुल परसाई को खाद्य शाखा तथा सहायक ग्रेड-3 श्री संयम अग्रवाल को टी.एल., सीएम हेल्पलाइन शाखा एवं राजस्व लेखा सहायक का दायित्व सौंपा है।

Popular posts from this blog