[दैनिक म्हारो स्वदेश
*हरदा जिले के 45 ग्रामों के 4982 किसानों के खाते में जमा हुए 16.51 करोड़ रू.*
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर की*
हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश के 1 लाख 46 हजार से अधिक किसानों को 202 करोड़ 90 लाख रूपये की फसल-क्षति राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट हरदा के एनआईसी वी.सी. रूम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री पटेल ने दो किसानों श्री मंगेश टाले निवासी कुकरावद को 9900 तथा श्रीमती रामरतीबाई को 10800 रूपये का सांकेतिक चैक प्रदान किया। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरदा जिले में गत दिनों हुई ओला वृष्टि से प्रभावित 45 ग्रामों के 4982 किसानों के खाते में 16 करोड़ 51 लाख 15 हजार 975 रूपये ट्रांसफर की गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को फसल बीमा के रूप में और राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधानों के तहत राहत के रूप में काफी मदद कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिये सरकार ने अनेक योजनाएं बनाई है।
*डेढ़ लाख किसानों के खातों में फसल क्षति के 203 करोड़ रू. ट्रांसफर किये गये*
*प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया*
हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश के 1 लाख 46 हजार से अधिक किसानों को 202 करोड़ 90 लाख रूपये की फसल-क्षति राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की। प्रदेश के जल संसाधन व मत्स्य पालन विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया है।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने आभार प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने तथा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिये कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि पूर्व की सरकारों में किसानों को फसल क्षति के नाम पर बहुत कम राशि मिलती थी तथा फसल बीमा के दावे के रूप में भी नाम मात्र की मदद मिलती थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को अधिक राहत देने के उद्देश्य से राजस्व पुस्तक परिपत्र में संशोधन कर राहत की दरों को बढ़ाया है, जिससे किसानों को फसल क्षति के रूप में अब भरपूर राशि मिल रही है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गत 22 माह में 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा कराने का चमत्कार किया है। यह किसानों की सरकार है, किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होने कहा है कि प्रदेश में सिंचाई की योजनाओं का जाल बिछा कर प्रदेश के हर सूखे खेत में फसल लहलहाने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्यरत है।
*प्रदेश के किसानों के खातों में फसल क्षति के 2 अरब रू. ट्रांसफर किये गये*
*कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया*
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश के 1 लाख 46 हजार से अधिक किसानों को 202 करोड़ 90 लाख रूपये की फसल-क्षति राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया है।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों के खाते में फसल क्षति की राशि ट्रांसफर करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि पिछले दिनों बैतूल जिले से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की कुल 7618 करोड़ रूपये की दावा राशि प्रदेश के 49 लाख से अधिक कृषकों के खाते में सिंगल क्लिक से अंतरित की थी और आज प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख किसानों को 202 करोड़ 90 लाख रूपये की फसल-क्षति राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की है।
*कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यो की समीक्षा की*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरूवार को सुबह राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जॉब कार्ड धारक ग्रामीणों की मांग पर उन्हें गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि मनरेगा के निर्माण कार्यों में मजदूरी और मटेरियल पर होने वाले व्यय में निर्धारित अनुपात का ध्यान रखें।
बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने मनरेगा के निर्माण कार्यो की विस्तार से उपयंत्रीवार समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों, आंगनवाड़ियों व स्वास्थ्य केन्द्रों के आसपास पौधरोपण कराया जाए। उन्होने कहा कि जिन शासकीय भवनों के आसपास बाउण्ड्रीवाल नहीं है वहाँ फैंसिंग के उद्देश्य से कटीले पौधों को लगाया जा सकता है। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिये कि ग्रामीण सड़क निर्माण के साथ नाली निर्माण व शोल्डर निर्माण निर्धारित गुणवत्ता के साथ कराया जाए।
*दैनिक म्हारो स्वदेश
*उपार्जन हेतु पंजीयन में हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का होगा आयोजन *
हरदा/ रबी फसल 2022-23 उपार्जन के लिये पंजीयन में आवश्यक बैंक खाता, मोबाइल नम्बर एवं कृषि भूमि, आधार क्रमांक से लिंक न होने के कारण हो रही समस्याओं के निराकरण के लिये ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 24 फरवरी तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शिविरों के आयोजन हेतु आदेश जारी किये है। जारी आदेश अनुसार शिविर में कृषकों की समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित बैंक के बैंकिंग करस्पोंडेंट, कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक, ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत का दल गठित किया गया है। संबंधित क्षेत्र के पटवारी इस शिविर के प्रभारी होंगे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रत्येक विकासखण्ड को 6 कलस्टर में विभाजित कर, प्रत्येक कलस्टर के लिये एक-एक कलस्टर स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायत हरदा में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री एस.एल. जादौन, जिला आयुष अधिकारी श्री अनिल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हरदा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री पंकज दुबे, एवं महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके को कलस्टर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह जनपद पंचायत टिमरनी में उपयंत्री हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी श्री रोहित सोनी, पशु चिकित्सक टिमरनी डॉ. धर्मेन्द्र यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री टी.एल. धुर्वे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री एफ.के. भिमटे, वन परिक्षेत्र रहटगांव श्री मुकेश रघुवंशी तथा विकासखण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द टिमरनी श्री भागवतसिंह कटारे को कलस्टर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा जनपद पंचायत खिरकिया के लिये मण्डी सचिव कृषि उपज मण्डी श्री हरेन्द्र सिंह सिकरवार, सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा श्री एन.पी. मालवीय, वन परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई श्री भगवानसिंह वर्मा, सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग श्री वासुदेव भदौरिया, परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र हंडिया श्री दुर्गेश विशेन तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री विनोद बरकने को कलस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
*संबल योजना के तहत पीड़ित परिवार को अंत्येष्टि हेतु 5 हजार रूपये की मदद*
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ जनपद पंचायत टिमरनी की ग्राम पंचायत कायरी के ग्राम डोमरा में गत दिवस गिरधारी पिता मोहन उम्र 28 साल की मृत्यू पेड़ से गिरने के कारण हो गई थी। जनपद पंचायत टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक उइके ने बताया कि पीड़ित परिवार को ग्राम पंचायत द्वारा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5000 रु की मदद उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होने बताया कि गिरधारी संबल योजना का पात्र हितग्राही है अतः अनुग्रह सहायता की राशि दो लाख रूपये की मदद का प्रकरण भी तैयार किया जा रहा है, व गिरधारी की पत्नी सविता को कल्याणी पेंशन का लाभ दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गिरधारी मंगलवार को बकरियों को चराने जंगल गया हुआ था और बकरियों को खिलाने के लिए पत्ते काटने झाड़ पर चढ़ा था तभी अचानक वह झाड़ से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
*नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च 2022 को*
*जिले के बैंक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न*
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त बैंक के अधिकारियों के साथ बुधवार को ए.डी.आर. सेंटर भवन में लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत हरदा कु. भावना साधौ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर, एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में विशेष न्यायाधीश हरदा सुश्री भावना साधौ ने बैंक के अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सम्बध में एवं बैंक के लंबित प्रकरणों में अधिक से अधिक निराकरण के लिये तथा लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर ने पक्षकारों से अनुरोध किया कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर बैंक से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने धन एवं समय की बचत करे। बैठक में लीड बैंक के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री जी. के. तिवारी एवं अन्य बैंक अधिकारीगण, अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।
*
*जल जीवन मिशन में हरदा जिले की 67 जल-प्रदाय योजनाएँ स्वीकृत*
हरदा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन में 1050 करोड़ 77 लाख 4 हजार रूपये लागत की 1339 ग्रामीण नलजल प्रदाय रेट्रोफिटिंग योजनाओं की स्वीकृति जारी की है। इसमें 1327 जल-प्रदाय योजनाओं का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और 12 जल-प्रदाय योजनाओं का कार्य जल निगम द्वारा किया जायेगा।
जल जीवन मिशन में पूरे प्रदेश की ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक प्रदेश में 46 लाख 56 हजार से अधिक परिवारों को मिशन का लाभ दिया जा चुका है। मिशन में जल-प्रदाय योजनाओं के जिन प्रस्तावों पर स्वीकृति जारी की गई है उनमें हरदा जिले की 67 जल प्रदाय योजनाएं शामिल है। इसके अलावा भोपाल की 76, रायसेन 49, विदिशा 97, होशंगाबाद 262, बैतूल 53, शाजापुर 27, उज्जैन 131, धार 27, देवास 49, झाबुआ 231, अशोकनगर एक, भिण्ड 12, सागर 8, छतरपुर 5, गुना 22, ग्वालियर 119, श्योपुर 13, मुरैना 13, डिण्डोरी 25, छिन्दवाड़ा 17 और सिवनी जिले की 4 रेट्रोफिटिंग योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई है।
दैनिक म्हारो स्वदेश
*पल्स पोलियों अभियान के संबंध में हेतु जिला कार्यबल की बैठक 21 फरवरी को*
हरदा/ शासन से प्राप्त निर्देशानुसार पल्स पोलियों अभियान 27 एवं 28 फरवरी तथा 1 मार्च 2022 को आयोजित किया जाना है। पल्स पोलियों अभियान अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियों अभियान के सफल संचालन के लिये जिला कार्यबल की बैठक 21 फरवरी को टीएल बैठक के बाद कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को नियत समय पर उपस्थित होने के लिये कहा गया है।
*‘उद्यम क्रान्ति योजना’ की जानकारी देने हेतु शिविर आज हरदा में होगा आयोजित*
हरदा / मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये आमंत्रित किये गये है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने के लिये विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के संबंध में 18 फरवरी को जनपद पंचायत हरदा में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल : *टाटा मोटर्स के लिये कैम्पस ड्राइव सम्पन्न, 41 आवेदक चयनित*
हरदा/ शासकीय आई.टी. आई. हरदा में गुरूवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड, साणंद, गुजरात के लिये कैंपस ड्राइव का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस कैंपस ड्राइव के आयोजन हेतु टाटा मोटर्स की ओर से एचआर प्रतिनिधि श्री आशीष पटेल जी उपस्थित हुए। शासकीय आई टी आई के अधीक्षक श्री के.एल.जाटव ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में ट्रेनी के पद के लिये आईटीआई उत्तीर्ण एवं परीक्षा परिणाम शेष 60 आवेदक शामिल हुए, जिनमे से कुल 41 आवेदकों का चयन पूर्ण हुआ। , ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री शुभम मिश्रा, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री राजकुमार मर्स्काेले, श्री शरद मालवीय एवं स्टाफ द्वारा चयनित आवेदकों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।
*किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों का ग्राम सभा मे हो रहा है सत्यापन*
हरदा/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों का सत्यापन सोशल ऑडिट के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इसके लिए 20 फरवरी तक जिले के तीनों विकासखंड में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठक में पटवारी व पंचायत के सचिव उपस्थित रहकर हितग्राही किसानों के नाम पढ़कर सुनाए जा रहे है। जो अपात्र किसान इस दौरान पाए जाएंगे उनके नाम पात्रता सूची से काटे जाएंगे। गुरूवार को संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह ने ग्राम धनगांव, धनपाड़ा, कालपी, बहरगांव का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामसभाओं की तिथियाँ का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिकाधिक ग्रामीणजन सभा मे उपस्थित रहें। उन्होंने निर्देशित किया है कि पंचायत सचिव और पटवारी अनिवार्य रूप से इन बैठकों में उपस्थित रहें।
*
*लाड़ली लक्ष्मी योजना व मातृ वंदना योजना में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करें*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को दिये निर्देश*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति की जाए। उन्होने कहा कि सभी परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और आंगनवाड़ी की व्यवस्थाओं को सुधारें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि इन दिनों सघन पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये किशोरी बालिकाओं को सशक्तवाहिनी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाए। उन्होने सायबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाए। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये रोजगार गारंटी योजना की अभिसरण राशि से आंगनवाड़ी केन्द्रों की रिपेयरिंग कराई जाए तथा बांस से आंगनवाड़ी केन्द्रों के आसपास फेंसिंग की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि जिले में जनभागीदारी से लगभग सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को सौर ऊर्जा से रौशन किया गया है। सभी आंगनवाड़ी भवनों में 1 पंखा और 2 ट्यूबलाईट सौर ऊर्जा से चालू करने की व्यवस्था है। बैठक में सहायक संचालक श्री राहुल दुबे तथा अन्य परियोजना अधिकारी भी मौजूद थे।