दैनिक म्हारो स्वदेश, हरदा जिले की खबर
*माफिया के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाए
*-प्रभारी मंत्री सिलावट*
*खाद्यान्न वितरण में अनियमितता करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही*
*-कृषि मंत्री पटेल*
*प्रभारी मंत्री सिलावट व कृषि मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश*
हरदा प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा के सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि रेत माफिया, खनन माफिया, भू माफिया तथा मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में निर्देश दिये कि नर्मदा जयंती के अवसर पर हरदा जिले में पौधरोपण का विशेष अभियान संचालित किया जाए तथा नर्मदा तट पर, शासकीय स्कूल व अस्पताल परिसर तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में पौधरोपण किया जाए। उन्होने कहा कि किसी एक बंजर पहाड़ी का चयन कर उस पर बड़ी संख्या में पौधे लगाकर उसे हरी भरी बनाने का प्रयास किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, जिला पंचायत के सीईओ श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
*प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कोविड वैक्सीनेशन के मामले में जिला प्रशासन की सराहना की*
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए तथा लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिये प्रेरित किया जाए। उन्होने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरों व तालाबों के आसपास के अतिक्रमण हटाए जाएं तथा तालाबों के आसपास पौधे लगाकर सौन्दर्यीकरण किया जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कोविड वैक्सीनेशन व उपचार व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन की सराहना की।
*प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर फोन लगाकर पूछताछ की*
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बैठक के दौरान जिला अस्पताल व अन्य शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता, ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने कोविउ कमाण्ड कंट्रोल सेंटर को 24 घण्टे चालू रखने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर फोन लगाकर ड्यूटी डॉक्टर से आवश्यक पूछताछ भी की।
*उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी-कृषि मंत्री श्री पटेल*
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गरीबों को मिलने वाले निःशुल्क खाद्यान्न के उचित मूल्य की दुकानों से वितरण के मामले में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होने कहा कि गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न के मामले में प्राप्त शिकायतों की निष्पक्ष जाँच कर दोषी पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि दोषी पाये जाने पर केवल उचित मूल्य की दुकान के संचालक पर ही नहीं बल्कि उसके विकासखण्ड स्तरीय व जिला स्तरीय अधिकारी के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बैठक में जोगा का किला को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिये। कृषि मंत्री श्री पटेल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में जल संसाधन विभाग से संबंधित जो निर्माण कार्य आवश्यक है, उनका एस्टीमेट तैयार कर जल संसाधन मंत्री जी के माध्यम से शासन को भेजकर स्वीकृत कराने का प्रयास किया जाए। उन्होने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के लिये ग्राम स्तर पर जो निगरानी समितियाँ गठित है, उनकी नियमित बैठकें होनी चाहिए व निगरानी समितियों के सामने ही खाद्यान्न वितरित किया जाना चाहिए।
*
*जल संसाधन मंत्री व कृषि मंत्री ने नहर से जल प्रदाय व्यवस्था का जायजा लिया*
हरदा / प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने तवा परियोजना के अंतर्गत हंडिया शाखा नहर की भुन्नास उपशाखा के 750 मी. पर फाल का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने बताया कि इस नहर से 214 हेक्टेयर में सिंचाई की जाती है तथा इन दिनों नहर में सिंचाई के लिये तृतीय पानी प्रगति पर है।
*
*मंत्रीद्वय ने माँ नर्मदा की पूजा कर नागरिकों की खुशहाली की कामना की*
हरदा / प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जिले के ग्राम नांदरा गोयत में सोमवती अमावस्या के अवसर पर मां नर्मदा जी की पूजा अर्चना व आरती कर प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये हर संभव उपाय करें- कृषि मंत्री श्री पटेल
हरदा / किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा हैं कि जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार सभी संभव उपाय करेगी। उन्होंने कहा हैं कि मध्यप्रदेश की खेती-किसानी में बढ़ते पेस्टिसाइड और रासायनिक खाद के उपयोग को रोकने के जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सरकार पशुपालन विभाग के साथ मिलकर एक नए मॉडल को विकसित कर लागू करेगी।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि गौशालाओं में निजी भागीदारी भी सुनिश्चित करने के प्रयास करेंगे, जिससे जैविक खाद निर्माण में और अधिक बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पशुपालन विभाग के साथ कृषि विभाग के वैज्ञानिक अनुसंधान कर प्रदेश की गौशालाओं को आत्म-निर्भर बनाएंगे। निजी सहभागिता से चलने वाली गौशालाओं की सतत निगरानी की जाएगी, जिससे गौशालाओं का व्यवस्थित संचालन हो। गोबर और गोमूत्र का उपयोग हो और किसानों को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण खाद मिल सके।
कुल 7 प्रकरणों में 33 लीटर कच्ची शराब व 1000 कि.ग्रा. महुआ लाहन जब्त
आबकारी विभाग व पुलिस के संयुक्त दल ने की कार्यवाही
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में सोमवार को अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रह के विरुद्ध पुलिस थाना छीपाबड एवं आबकारी विभाग हरदा वृत खिरकिया की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जयमालपूरा, सोनपूरा, जतपुरा, खिरकिया क्षेत्र में दबिश दी गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि दबिश के दौरान आबकारी विभाग द्वारा 5 प्रकरण तथा पुलिस विभाग के द्वारा 2 प्रकरण धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत कायम किये गये। प्रकरणो में कुल 33 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब तथा 1000 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त किया गया। महुआ लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया। संयुक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी. एल. मधुकर वृत्त प्रभारी खिरकिया व थाना प्रभारी छीपाबड श्री सुनील यादव, आबकारी व थाना छीपाबङ से अमला उपस्थित रहा।
(फोटो संलग्न)
ऑनडोर शॉपिंग मॉल का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के नमूने लिये
हरदा / खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गत दिवस खाद्य प्रतिष्ठान ओनडोर शॉपिंग मॉल का निरीक्षण कर नमक और मैदा के नमूने जाँच हेतु लिए। इस दौरान विजय एजेंसी, बालाजी काम्प्लेक्स हरदा से आटे के नमूने लिए गए तथा बेस्ट बिफोर तिथि निकले नमकीन के 15 पैकेट्स हटवाकर नष्ट कराये गए। विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को खरीदी बिल पर खाद्य लायसेंस नंबर डालने हेतु निर्देशित किया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 1 जनवरी 2022 से इसे अनिवार्य किया गया है। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को खाद्य लायसेंस समय पर नवीनकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिन्होंने अभी तक लायसेंस नहीं लिया है, वे अतिशीघ्र खाद्य लायसेंस लेकर हीं प्रतिष्ठान का संचालन करें।
(फोटो संलग्न)
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 65 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया
हरदा / सोमवार को न्याय निर्णायक अधिकारी हरदा, अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत निर्णय करते हुए दो प्रकरणों में 65 हजार रूपये का अर्थदंड पारित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी द्वारा रिलायंस मॉल से लिए गए सोन पपड़ी अर्थात स्नेक टैक का नमूना खाद्य प्रयोगशाला से मिथ्याछाप होना पाया गया था। विवेचना उपरांत प्रकरण निर्माता कम्पनी नवहारी फ़ूड प्रोडक्ट और रिलायंस मॉल के विरुद्ध प्रकरण अपर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया था, जिस पर सोमवार को निर्णय करते हुए रिलायंस मॉल पर 15 हजार रूपये का अर्थदंड और कम्पनी नवहारी फ़ूड प्रोडक्ट पर 35 हजार का अर्थदंड लगाया। एक अन्य प्रकरण में कैलाश भैया दूध वाले डेयरी से जाँच में अवमानक पनीर पाया गया था, जिस पर न्यायालय द्वारा अवमानक पनीर बेचने के अपराध के लिए 15 हजार रूपये का अर्थदंड लगाया।
किसान अपने मोबाइल से कर सकेंगे गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन
हरदा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित करने के लिए किसानों की सुविधा के लिये किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे।
कृषकों के लिए स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, पूर्व वर्षों की भांति सहकारी समिति, एसएचजी, एफपीओ, एफपीसी द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। किसान 50 रूपए शुल्क के साथ एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते है।
किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने हेतु टीकाकरण अभियान प्रारम्भ
हरदा 2/ प्रदेश में 15-17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को 3 जनवरी से कोविड-19 की को-वैक्सीन का पहला डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया था। ऐसे सभी किशारों को, जो वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये पात्र हो गये हैं, उनको वैक्सीन का दूसरा डोज लगाना 31 जनवरी से शुरू किया गया है। संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती प्रियंका दास ने इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर पात्र किशोरों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 48 लाख किशोर-किशोरियों के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 36 लाख 42 हजार से अधिक को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है।
संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती दास ने वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये पात्र किशोरों के लिये प्रदेश के सभी उन विद्यालयों में टीकाकरण-सत्रों के आयोजन के निर्देश दिये है, जहाँ पूर्व में किशोरों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया था। संचालक श्रीमती दास ने बताया कि जिन किशोरों को वैक्सीन का पहली डोज लगे 28 दिन हो गये हों, उनका ही इस अभियान के तहत टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण के दूसरे डोज के लिये स्थल पर ही ऑनसाईट पंजीयन किया जायेगा। इसके साथ ही शिक्षक व पालकों की बैठक ऑनलाईन आयोजित कर पालकों को किशोरों के टीकाकरण के लिये जागरूक किया जायेगा। शाला त्यागी 15-17 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं को शिक्षक एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेरित करें।
: ।