[

*सैनिक कल्याण हेतु प्रदेश में सर्वाधिक राशि जमा की हरदा जिला प्रशासन ने*



*2.07 लाख रू. के लक्ष्य के विरूद्ध 7.44 लाख रू. एकत्र कर पाया पहला स्थान*

हरदा/ सशस्त्र सेना झंडा दिवस में सैनिकों के कल्याण के लिए प्रदेश में सर्वाधिक राशि 7.44 लाख रुपए एकत्र करने पर हरदा जिला प्रशासन को राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की ओर से प्रशस्ति पत्र मिला। हरदा जिले को शासन द्वारा दिये गए 2.07  लाख के लक्ष्य के विरुद्ध जिला प्रशासन ने 7.44 लाख रुपए एकत्र कर सैनिक कल्याण के लिए शासन को भेजे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि वर्ष 2019 में लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 360 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर हरदा जिला प्रदेश में प्रथम रहा।


*समय पर कार्यवाही न करने पर सीएमओ खिरकिया पर लगा 1500 रूपये अर्थदण्ड*

*लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कलेक्टर श्री गर्ग ने की कार्यवाही*लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अतंर्गत नागरिकों के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण न करने के मामले में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने अर्थदण्ड की कार्यवाही की है। उन्होने बताया कि कुल 2 आवेदकों को समय पर सेवाएं न देने के कारण कुल 1500 रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है। शास्ति अर्थात अर्थदण्ड की राशि लोकसेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के धारा 7(3) के अनुक्रम में सम्बधित आवेदक को प्रतिकर के रूप में भुगतान की जावेगी। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद खिरकिया श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव पर प्रतिदिवस राशि 250 रूपये प्रति आवेदन के मान से 2 आवेदनों में तीन-तीन दिन के लिये देरी होने पर कुल 1500 रूपये अर्थदण्ड लगाया है। यह यह कार्यवाही आवेदक को जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने में हुई देरी पर की गई है। 


*कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर दो शिक्षकों की सेवाएं समाप्त*

हरदा / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा ने बिना पूर्व सूचना के अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण दो शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने संबंधी आदेश जारी किये है। सीईओ श्री शर्मा ने बताया कि जिन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई है उनमें प्राथमिक शाला करनपुरा के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्री भैरोंसिंह मण्डलोई एवं शासकीय हाई स्कूल अबगांवखुर्द की संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 प्रयोगशाला सहायक श्रीमती सुधा बख्शी शामिल है। उन्होने बताया कि यह आदेश मध्यप्रदेश संविदा शाला शिक्षक नियुक्ति एवं सेवा की शर्ते नियम-2005 के तहत किये गये है। 


*प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें राजस्व अधिकारी* 

*राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने दिये निर्देश*


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी को राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में गति लाने तथा निराकृत प्रकरणों की जानकारी आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए, शिविर की तिथि व स्थान का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए राजस्व शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित जिले के राजस्व अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि राजस्व विभाग से संबंधित जो शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में लंबित है उनका निराकरण शीघ्रता से करें तथा 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होने राजस्व अधिकारियों से कहा कि नामांतरण, सीमांकन व बंटवारे के आवेदनों के निराकरण के लिये शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का ध्यान रखते हुए आवेदन निराकृत करें। उन्होने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत राजस्व विभाग की जो सेवाएं शामिल है, उनके संबंध में समय सीमा का पालन करें।

)


*अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधी समिति की बैठक सम्पन्न* 


हरदा / अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम 1995 के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित राजस्व व पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के मामलों में जिला स्तरीय समिति द्वारा 53.15 लाख रूपये की मदद पीड़ित परिवारों को दी गई है। इसी तरह अनुसूचित जनजाति के विरूद्ध अत्याचार के 41 मामलों में पीड़ित परिवार को 49.625 लाख रूपये की मदद स्वीकृत की गई है। *(फोटो संलग्न)*


*मिलावटखोरी व कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें*

*राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने दिये निर्देश*


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिले राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने मिलावटखोरी, राशन की कालाबाजारी, अवैध मदिरा, अवैध उत्खनन, महिला अपराध, भू माफिया, चिटफण्ड, अतिक्रमण तथा सूदखोरी व अन्य अपराधों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित राजस्व व पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 

बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने महिला संबंधी अपराध की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय निकायों के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरे लगवायें जायें तथा बाजार में बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों का पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी यदि बंद है तो उन्हें चालू कराया जाए ताकि कोई घटना दुर्घटना या अपराध होने पर सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि वेयरहाउस, ग्रामीण बैंकों के बाहर तथा प्राइवेट हॉस्पीटलों में भी कैमरे लगाये जायें। उन्होने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में नशा करने वालों की संख्या अधिक है, वहाँ सामाजिक न्याय विभाग की सहायता से नशा मुक्ति कैंप आयोजित किये जाए। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि महूआ लहान से बनने वाली अवैध मदिरा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की करें। उन्होने निर्देशित किया मिलावट खोरों व राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर अपराध दर्ज किया जाए। **


*पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में प्रवेश प्रारम्भ*

*विद्यार्थी एक सप्ताह में छात्रावास में प्रवेश के लिये सम्पर्क कर सकते है*

हरदा/ राज्य शासन के निर्देशों के क्रम में जिले में पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों का संचालन प्रारम्भ किया जा चुका है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री के.एल. उरया ने बताया कि जिले में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत पिछड़े वर्ग के छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं पहले आओ पहले पाओं की तर्ज पर एक सप्ताह के अंदर छात्रावास में सम्पर्क कर प्रवेश ले सकते है। 


*टिमरनी क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की अनंतिम सूची जारी*

*दावे आपत्ति 16 फरवरी तक आमंत्रित*

हरदा / एकीकृत बाल विकास परियोजना टिमरनी के अंतर्गत रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद के लिये प्राप्त आवेदनों में से अनंतिम सूची जारी कर दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये है। इस संबंध में दावे आपत्ति साक्ष्य एवं प्रमाण सहित 16 फरवरी तक कार्यालय दिवस में प्रस्तुत की जा सकती है। सहायक संचालक श्री राहुल दुबे ने बताया कि नयागांव-1 पर श्री बद्रीनारायण यदुवंशी की पुत्री निशा यदुवंशी का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर व झिरन्या में कुमारी उर्मिला कुंजीलाल, सोहागपुर में कुमारी वसु उईके श्री दीपलाल, बाजनिया में शर्मिला यदुवंशी श्री विष्णुप्रसाद तथा रवांग में श्रीमती नंदनी श्री उनकेलाल का आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक में लिये निर्णयानुसार अनंतिम चयन किया गया है। दावे आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।


*कोविड से माता पिता को खोने वाले बेसहारा बच्चों की मदद करेगा प्राधिकरण*

हरदा/ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोविड-19 के कारण हुई माता-पिता की मृत्यु के कारण बेसहारा बच्चों को अनुग्रह प्रतिकर की राशि प्रदान किए जाने के संबंध में राज्य सरकारों को निर्देशित किया है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हो गई है, उन तक पहुँच बनाकर उनको प्रतिकर दिलाए जाने में उनकी सहायता करने के निर्देश दिए गए है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के पालन में ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड-19 से हो गई है उन्हें अभी तक किन्हीं तकनीकी कारणों से या अन्य कारणों से अनुग्रह प्रतिकर राशि प्राप्त नहीं हो सकी है या बच्चों द्वारा आवेदन नहीं किया गया है तो वे जिला प्रशासन या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा में आवेदन कर सकते हैं। प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान योगेश दत्त शुक्ल एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर ने जिले के समस्त नागरिको से अपील की है कि जिले में कोविड-19 महामारी से अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों को यदि अनुग्रह प्रतिकर राशि का लाभ नहीं पहुँचा है या किसी कारण से निरस्त हुई है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा में संपर्क कर सकते है।


*‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के तहत विकासखण्ड स्तरीय शिविर 11 फरवरी को*

हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये आमंत्रित किये गये है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने के लिये विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के संबंध में 11 फरवरी को जनपद पंचायत हरदा में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है। 

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है। 


*कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कांफ्रेंस 21 फरवरी को*

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग 21 फरवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश में कानून व्यवस्था, महिला अपराध नियंत्रण, प्राकृतिक खेती, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, एक जिला एक उत्पाद से संबंधित विषय शामिल किये गये है। 


*सफलता की कहानी*

*मूंग के बम्पर उत्पादन से बढ़ी आय से सुशील ने खरीदा हार्वेस्टर*


हरदा/ हरदा जिले के ग्राम पानतलाई निवासी सुशील पिता संतोषकुमार ग्रेजुएट किसान है। अपनी लगभग 9 एकड़ जमीन में प्राकृतिक व जैविक पद्धति से खेती कर सुशील ने अच्छी आय प्राप्त की है। 

सुशील ने खेत के मेड के अगल-बगल 30 से 40 पेड़ लगाए हैं जिनमें अम्रपाली, दशहरी, चीकू, अमरुद, आलूबुखारा, चेरी आदि के पेड़ हैं जो पूर्ण रुप से जैविक खाद गोमूत्र आदि डालकर तैयार किए गए हैं जिनसे मुझे लगभग 70 से 80 हजार का उत्पादन वार्षिक प्राप्त हो जाता है। सुशील ने बताया कि उसके द्वारा ग्रीष्मकालीन मूग का बीज कृषि विभाग से लेकर मूंग उत्पादन किया। मूंग की खेती के दौरान वर्मी कंपोस्ट एवं डी कंपोजर का प्रयोग किया, कीटनाशक में नीम तेल एवं मेरे द्वारा बनाए गए नीम अस्त्र पत्तियों के अर्क का प्रयोग किया। नींदाई मजदूरों से कराई गई, दो पानी उगाने के बाद दिए, इस प्रकार कम खर्च में 65 दिन बाद मैंने कटाई कर प्रति एकड़ 13.28 क्विंटल मूंग शुद्ध प्राप्त किया। इस प्रकार कुल 116.60 क्विंटल प्राप्त किया जिसको मैंने समर्थन मूल्य पर एवं मंडी में बेचा जिससे मुझे कुल 678346 रुपए शुद्ध प्राप्त हुए हैं इससे मैंने एक हार्वेस्टर मलकीत कंपनी का बुक किया और अगस्त माह में हार्वेस्टर ले लिया। सुशील ने बताया कि गाँव के अन्य खेतों में हार्वेस्टर किराये से देकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर लेता है। सुशील अपनी अच्छी खेती के लिये कृषि विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देता है। **


*सफलता की कहानी*

*राजेश को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मिली 1 लाख रू. से अधिक की मदद*

हरदा/ पूर्व के वर्षो में जब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू नहीं थी, तब प्राकृतिक आपदा से फसल का नुकसान होने पर किसानों को बहुत नुकसान होता था। जब से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू हुई है तो किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर काफी मदद मिलने लगी है। हरदा जिले के ग्राम मंझली निवासी किसान श्री राजेश बांके ने गत वर्ष सोयाबीन की फसल 6 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोई थी। प्राकृतिक आपदा के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई और खेती में लगाई गई लागत भी नहीं निकल पाई। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से राजेश को मिली 1 लाख 539 रूपये की मदद से काफी राहत महसूस हुई। राजेश ने बताया कि फसल बीमा की राशि यदि न मिलती तो वह कर्ज में डूब जाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये राजेश सरकार का आभार प्रकट करता है।

[*कृषि मंत्री श्री पटेल अचानक तहसील कार्यालय पहुँचे*

हरदा / प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल बुधवार को अचानक तहसील कार्यालय पहुँचे और वहाँ उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होने तहसीलदार हरदा को निर्देश दिये कि तहसील कार्यालय आने वाले ग्रामीणों के आवेदनों का समय पर निराकरण किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम हरदा सुश्री श्रुती अग्रवाल, तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौकसे भी मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा जैसे आवेदनों का शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में निराकरण किया जाए। 



: *कलेक्टर श्री गर्ग ने छिदगांवमेल के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार शाम को टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम छिदगांवमेल पहुँच कर ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में पूछताछ की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल,  जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

छिदगांवमेल के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कृषि सिंचाई के मौसम में विद्युत आपूर्ति की समस्या रहती है तथा छिदगांवमेल से गुजरने वाले हरदा होशंगाबाद रोड़ की स्थिति बहुत खराब है। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग की। 

*ग्रामीणों को दी आयुष्मान योजना की जानकारी*

छिदगांवमेल पंचायत भवन में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री गर्ग ने आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली। उन्होने इस अवसर पर ग्रामीणों को बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों के सदस्यों को प्रायवेट अस्पताल में भर्ती होने पर

निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत एक परिवार को एक वर्ष में 5 लाख रूपये का निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। इस दौरान पंचायत सचिव ने बताया कि गांव में 1041 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है तथा 245 अन्य ग्रामीणों के कार्ड तैयार किये जा रहे है। 

*कलेक्टर श्री गर्ग ने छिदगांव की गौशाला देखी*

कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ ग्राम छिदगांवमेल में मनरेगा योजना के तहत 27 लाख रूपये लागत से निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने गौशाला में बने वर्मिकम्पोस्ट की 5 यूनिट भी देखे। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायक से गांव में मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यो की जानकारी भी ली। 

*

Popular posts from this blog