2 दिन का राजकीय शोक घोषित
हरदा/ भारत रत्न से अलंकृत पार्श्व गायिका सुश्री लता मंगेशकर के निधन पर राज्य शासन ने उनके सम्मान में 2 दिवस का राजकीय शोक घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार 6 व 7 फरवरी को राजकीय शोक रहेगा । इस अवधि में कोई भी सरकारी आयोजन समारोहपूर्वक आयोजित नही किया जाएगा।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन के इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अन्न उत्सव पर कोई समारोह आयोजित नही होगा
हरदा / भारत रत्न से अलंकृत पार्श्व गायिका सुश्री लता मंगेशकर के निधन पर राज्य शासन ने उनके सम्मान में 2 दिवस का राजकीय शोक घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार 6 व 7 फरवरी को कोई भी सरकारी आयोजन समारोहपूर्वक आयोजित नही किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि अब 7 फरवरी को उचित मूल्य की दुकानों पर आयोजित होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम में सिर्फ हितग्राहियों को पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने निर्देश दिए हैं कि कोई समारोह आदि इस अवसर पर आयोजित नही किया जाए।
महिला-बाल विकास विभाग द्वारा राज्य-स्तरीय पुरस्कार के आवेदन 10 फरवरी तक आमंत्रित
हरदा / महिलाओं के क्षेत्र में समाज-सेवा और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने 6 राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार घोषित हैं। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा यह पुरस्कार व्यक्तिगत और संस्थागत दिये जाते हैं। पुरस्कारों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2022 निर्धारित की गई है।
राज्य स्तरीय पुरस्कारों में महिला वीरता के लिये रानी अवंतीबाई वीरता पुरस्कार में 1 लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति-पत्र, महिला समाज-सेवा के लिये राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज-सेवा पुरस्कार में एक लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा। समाज-सेवा के लिये किसी संस्था अथवा व्यक्ति को विष्णु कुमार समाज-सेवा पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कृत व्यक्ति अथवा संस्था को 1 लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नारी सम्मान की रक्षा के लिये दिये जाने वाले मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार में पुरुष अथवा महिला को राज्य स्तर पर एक लाख रुपये तथा जिला स्तर पर 50 हजार रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा।
राज्य स्तरीय पुरस्कारों में साहसिक कार्य के लिये पुरुष अथवा महिला को अरुणा शानबाग साहस पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें 1 लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिये किये गये साहसिक कार्य के लिये राष्ट्रमाता पद्मावती राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कृत व्यक्ति को 1 लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा।
पुरस्कारों का विवरण और आवेदन का प्रारूप विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक को अपना आवेदन सीधे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करते हुए एक प्रति अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला-बाल विकास के कार्यालय में जमा करना होगा। प्रविष्टि भेजने और अधिक जानकारी के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन
कोविड सैम्पल जाँच में 30 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, कुल एक्टिव केस 521
हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार रविवार को कुल 30 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 30 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र हरदा के 11, हंडिया क्षेत्र के 09, खिरकिया क्षेत्र के 1, सिराली क्षेत्र के 1, टिमरनी क्षेत्र के 4 एवं रहटगांव क्षेत्र के 4 पॉजिटिव व्यक्ति शामिल है, इनमें 12 महिला एवं 18 पुरूष है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 38924 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 37724 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 1547 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को कुल 50 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 1025 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 521 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।