*दैनिक म्हारो स्वदेश
*सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में रूचि न लेने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित*
हरदा / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री राम कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत मुहालकला श्री कैैलाश मालवीय को मध्यप्रदेश सेवा नियम 1999 के तहत निलंबित किया है। उन्होने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में रूचि न लेने तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में रूचि न लेने पर यह कार्यवाही की है। जारी आदेश अनुसार श्री मालवीय को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। निलंबन अवधि में श्री मालवीय का मुख्यालय जनपद पंचायत खिरकिया निर्धारित किया गया है।
*परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी*
हरदा/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 के लिए जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए। जारी आदेश अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में 4 या 4 से अधिक व्यक्तियों के समूह के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।
*27 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान*
*जिले के 5 वर्ष तक के अनुमानित 61755 बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी*
हरदा/ मध्यप्रदेश में पोलियो का अंतिम केस 2008 में आया था। किन्तु आस-पास के राष्ट्रो से पोलियो पुनः आने के खतरे को देखते हुए समुदाय में पोलियो के विरूद्व प्रतिरोधी शक्ति बढाये रखने की दृष्टि से भारत शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का मात्र एक चरण 27 फरवरी से 01 मार्च तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। अभियान मे जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चो को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाना है।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में हरदा जिले में पूर्ण तैयारी कर ली गई है। संपूर्ण अभियान में कुल 61755 बच्चो का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें टिमरनी के लिये 16730, खिरकिया के लिये 17651, हंडिया के लिये 14736 एवं शहरी क्षेत्र हरदा के लिये 12638 बच्चो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि संपूर्ण जिले में 644 पोलियो बूथ बनाये गये है, जिसमें 523 बी-टाईप बूथ, 121 सी-टाईप के बूथ है। प्रथम दिवस पल्स पोलियो बूथ पर ही बैठकर दल द्वारा दवा पिलाई जावेगी, एवं दूसरे एवं तीसरे दिवस घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जावेगा किन्तु सी टाईप के बूथो पर पहले दिवस से ही घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य प्रारंभ हो जावेगा। सी टाईप के टिमरनी में 61 बूथ एवं खिरकिया में 60 बूथ बनाये गये हैं। जिले में 12 ट्रंाजिट टीम बनाई गई है, जो रेलवे स्टेशन, बस स्टेन्ड, बस स्टाप आदि में दवा पिलाने का कार्य करेगी। जिले में 16 मोबाईल टीम बनाई गई है, जो ईट भट्टे, निर्माण स्थल, मेला स्थल, झुग्गी झोपड़ी, कटाई क्षेत्र, घुमंतु आबादी के लोग एवं स्लम एरिया आदि में दवा पिलाने का कार्य करेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.एस. कुशवाह ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण की मानिटरिंग हेतु जिले में 73 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है टिमरनी में 20 खिरकिया में 20 हंडिया में 25 शहरी क्षेत्र हरदा में 8 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 1397 ए.एन.एम ,ऑंगनवाडी कार्यकर्ता ,आषा कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मचारियो को लगाया गया है। टिमरनी में 394 खिरकिया में 436 हंडिया में 371 षहरी क्षेत्र हरदा में 196 कर्मचारियो को लगाया गया है।
*हायर सेकण्ड्री परीक्षा में 33 परीक्षा केन्द्रों पर 4923 परीक्षार्थी हुए शामिल*
*जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण*
हरदा/ हायर सेकंडरी की परीक्षा का आयोजन ज़िले के 33 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। जिले में कुल 5019 बच्चे दर्ज हैं, जिनमें से हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र में शुक्रवार को 4923 उपस्थित हुए तथा 96 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल. एन. प्रजापति ने जिले के परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनगांव तथा सनरेज हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित होना पाई गई तथा कोई भी नकल प्रकरण अभी तक नहीं बना है।
*कोरोना हेल्थ बुलेटिन*
*कोविड सैम्पल जाँच में 12 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, कुल एक्टिव केस 109*
हरदा/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार शनिवार को कुल 12 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 12 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र हरदा के 1, हंडिया क्षेत्र के 1, खिरकिया क्षेत्र के 4, सिराली क्षेत्र के 5 एवं टिमरनी क्षेत्र के 1 पॉजिटिव व्यक्ति शामिल है, इनमें 3 महिला एवं 9 पुरूष है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 54524 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 53324 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 1880 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को कुल 24 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 1770 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 109 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।
*हाउसिंग बोर्ड ने कोविड प्रभावितों हेतु सम्पत्ति शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च की*
हरदा/ कोविड संक्रमण एवं लॉकडाऊन के कारण हाउसिंग बोर्ड ने सम्पत्ति शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि में 31 मार्च 2022 तक वृद्धि की है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधो-संरचना मंडल श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि श्रीमती मुखर्जी ने बताया कि अंतिम तिथि में वृद्धि का लाभ केवल ऐसे उपभोक्ताओं को मिल सकेगा जिनकी सम्पत्ति का अपसेट मूल्य 50 लाख रूपये से अधिक न हो और जिनकी सम्पत्ति की ऑफर स्वीकृति 1 मई 2020 के पश्चात जारी की गई हो। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण उपभोक्ताओं ने अंतिम तिथि में वृद्धि करने का अनुरोध किया था।
*उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा आवेदन पत्र की तिथि में की गई वृद्धि*
*अब विद्यार्थी 20 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन*
हरदा/ डॉ. बी.आर अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2022-23 में प्रवेश के लिये उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल कक्षा 9 वी की प्रवेश चयन परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से भरने की अंतिम तिथि में 20 फरवरी 2022 तक की वृद्धि की गई है।
नोडल पर्सन राज्य ओपन हेमा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 को प्रातः 9ः45 बजे से 12ः15 बजे के बीच सम्पन्न होगी। अभी तक उत्कृष्ट विद्यालय के लिए 357 आवेदन और मॉडल के लिए 168 आवेदन प्राप्त हुए है। जिले में प्रवेश परीक्षा हेतु उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया, शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय हरदा, उत्कृष्ट विद्यालय हरदा तथा उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी को परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।