[दैनिक म्हारो स्वदेश


*किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों का ग्राम सभा मे होगा सत्यापन*


*16 से 20 फरवरी तक आयोजित होंगी विशेष ग्रामसभाऐं*

हरदा 5 फरवरी 2022, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों का सत्यापन सोशल ऑडिट के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इसके लिए आगामी 16 से 20 फरवरी तक जिले के तीनों विकासखंड में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन बेठक में पटवारी व पंचायत के सचिव उपस्थित रहकर हितग्राही किसानों के नाम पढ़कर सुनाएंगे। जो अपात्र किसान इस दौरान पाए जाएंगे उनके नाम पात्रता सूची से काटे जाएंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि ग्राम सभा से पूर्व किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों की सूची पटवारी सचिव को देगा । यह सूची सचिव द्वारा पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी ताकि ग्रामीणजन सूची देखकर उसमे शामिल पात्र अपात्र किसानों की जानकारी देख सकें और ग्राम सभा मे अपनी बात रख सकें।

    कलेक्टर श्री गर्ग ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामसभाओं की तिथियाँ का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिकाधिक ग्रामीणजन सभा मे उपस्थित रहें। उन्होंने निर्देशित किया है कि पंचायत सचिव और पटवारी अनिवार्य रूप से इन बैठकों में उपस्थित रहें।


*"आयुष्मान आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत अब पंचायत में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड*



*जिला पंचायत के सीईओ श्री शर्मा ने बेठक में


की समीक्षा*

हरदा 5 फरवरी 2022, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि "आयुष्मान आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत अब ग्राम पंचायत में ही  आयुष्मान भारत योजना के  कार्ड बनाने के लिए पंजीयन  की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिए ग्राम रोजगार सहायकों की आई डी बनाई जा रही हैं। जिला पंचायत के सीईओ श्री आर के शर्मा ने शनिवार को इसके लिये सम्बंधित अधिकारियों की बैठक हरदा व टिमरनी में लेकर समय सीमा में कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए।


*कोरोना हेल्थ बुलेटिन*

*कोविड सैम्पल जाँच में 141 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, कुल एक्टिव केस अब हुए 541*

हरदा 5 फरवरी 2022/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार शनिवार को कुल 141 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 2400 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 141 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र हरदा के 37, हंडिया क्षेत्र के 15, खिरकिया क्षेत्र के 26, सिराली क्षेत्र के 22, टिमरनी क्षेत्र के 35 एवं रहटगांव क्षेत्र के 6 पॉजिटिव व्यक्ति शामिल है, इनमें 63 महिला एवं 78 पुरूष है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 37724 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 36524 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 1517 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को कुल 113 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 975 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 541 है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।


*अशासकीय शालाओं की मान्यता नवीनीकरण के आवेदन 11 फरवरी तक*

हरदा 5 फरवरी 2022/ प्रदेश में संचालित अशासकीय माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अब 11 फरवरी 2022 तक विलंब शुल्क 20 हजार रुपये के साथ मान्यता नवीनीकरण का आवेदन कर सकेंगे। संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी ने बताया कि मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने के लिए शेष रहे विद्यालयों को विलंब शुल्क के साथ एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर नवीनीकरण का आवेदन करना होगा। नवीनीकरण के आवेदन और प्रकरण के निराकरण संबंधी निर्देश सभी संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और अशासकीय संस्थाओं के संचालक एवं प्राचार्य को जारी किए गए हैं।

जारी निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित निरीक्षण दल 18 फरवरी 2022 तक संस्थाओं का भौतिक सत्यापन और परीक्षण करेंगे।  इसके बाद सबंधित संभागीय संयुक्त संचालक 25 फरवरी 2022 तक मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित करेंगे। जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त किए गए हैं वे सभी 4 मार्च 2022 तक आयुक्त लोक शिक्षण को ऑनलाइन प्रथम अपील कर सकेंगे।


*कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के आवेदन का अंतिम अवसर*


*6 फरवरी तक बिलम्ब शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं आवेदन*

हरदा 5 फरवरी 2022/ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध प्रदेश के सभी विद्यालयों की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया गया है। इच्छुक सभी विद्यार्थी 6 फरवरी 2022 तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निर्धारित शुल्क 900 रुपये और विलंब शुल्क 10 हज़ार रुपये निर्धारित किया है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे।


*विवाह आयोजन में 250 लोगों की सीमा समाप्त*

*गृह विभाग ने जारी किये आदेश*

हरदा 5 फरवरी 2022/ राज्य शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर 250 लोगों की अधिकतम उपस्थिति की सीमा को समाप्त कर दिया है। विवाह आयोजन के दौरान मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

इस आशय के निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने जारी कर सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी आदेश की शेष कंडिकाएँ यथावत लागू रहेंगी।


*बहुसंकायी बन सकेंगे शासकीय महाविद्यालय*

हरदा 5 फरवरी 2022/ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश की शैक्षणिक संस्थानों में जहाँ स्नातक स्तर में एकल एवं द्वि-संकाय संचालित है ऐसे शासकीय महाविद्यालयों को बहु-संकाय संस्थान के रूप में उन्नयन करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश में कुल 135 एकल संकाय तथा 114 द्वि-संकाय संचालित शासकीय महाविद्यालय हैं। राज्य शासन द्वारा प्रथम चरण में 50 महाविद्यालयों को बहु-संकाय संस्थान के रूप में उन्नयन करने के लिए डीपीआर तैयार कर वित्त विभाग को प्रेषित किया गया है। महाविद्यालय जन-भागीदारी समिति द्वारा स्व-वित्तीय योजना के तहत निर्धारित शर्तों की पूर्ति कर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक स्तर पर नवीन संकाय प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त की जा सकती है।

[*नर्मदा जयंती की तैयारियों के लिए हंडिया घाट पर बैठक सम्पन्न*







*अधिकारियों ने घाटों पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*-

हरदा 5 फरवरी 2022,  नर्मदा जयंती के अवसर पर हंडिया घाट पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन विभिन्न तैयारियां कर रहा है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने  हंडिया में नर्मदा जयंती पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर सुरक्षा उपायों के साथ नावें ,  तैराक व गोताखोर तैनात करने के निर्देश होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री मयंक जैन को दिए हैं। 

        होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर शनिवार को हंडिया में तहसीलदार श्रीमती अर्चना शर्मा ने अधिकारियों कर्मचारियों व नाविकों की बैठक ली। इस दौरान  प्लाटून कमांडर होमगार्ड  सुश्री रक्षा राजपूत  तथा बी एम ओ हंडिया,  होमगार्ड के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।  हंडिया के रिधेश्वर घाट पर  नाविकों , स्थानीय तैराकों, दुकानदारों एवं बोट चालको की मीटिंग में उपस्थित नाविकों, स्थानीय नागरिकों, व दुकानदारों को समझाइस दी गयी कि वे घाट पर गंदगी न फैलाये, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे और किसी भी श्रद्धालु को बिना लाइफ  जैकेट पहनाये  वोट में नही बैठाएं । उन्होंने  दुकानदारों को भी घाटों व अपनी दुकानों के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिये । तहसीलदार श्रीमती शर्मा ने निर्देश दिए कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मास्क लगाने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया जाए ।  मीटिंग में यह भी तय किया गया कि कल स्थानीय तैराकों , नाविकों व होमगार्ड जवानों के द्वारा सयुंक्त मॉक ड्रिल की जावेगी। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि घाट पर वेक्सीनेशन सेंटर भी बनाएं।

Popular posts from this blog