[*कलेक्टर  ने कृषि उपज मण्डी का निरीक्षण किया*

हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरूवार को कृषि उपज मण्डी परिसर का निरीक्षण किया। उन्होने मण्डी परिसर में उपस्थित किसानों से मण्डी की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। किसानों से उन्होने उर्वरक और बीज की उपलब्धता, सिंचाई की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होने प्रति एकड़ सोयाबीन उत्पादन के संबंध में किसानों से पूछताछ की। कलेक्टर श्री गर्ग ने मण्डी परिसर में स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला जाकर वहाँ की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होने मृदा परीक्षण कार्ड से संबंधित पोर्टल के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होने मण्डी कार्यालय का भी विस्तृत निरीक्षण किया और मण्डी टैक्स वसूली की प्रक्रिया को समझा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने आगामी 12 फरवरी को बैतूल में मुख्यमंत्रीजी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले फसल बीमा संबंधी राशि वितरण कार्यक्रम के मण्डी परिसर में सीधा प्रसारण की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा मण्डी के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत, सहायक  संचालक कृषि श्री अखिलेश पटेल मंडी अधीक्षक श्री राजेंद्र पारे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।



[निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और समय सीमा में पूर्ण करें*

*कृषि मंत्री  पटेल ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश*

हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण कार्यो से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और निर्धारित समय सीमा में सभी निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। उन्होने कहा कि गुणवत्ता के मामले में बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व जिला पंचायत के सीईओ श्री राम कुमार शर्मा के अलावा लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित सभी निर्माण विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बैठक में हिदायत दी कि निर्माण कार्य में देरी करने और खराब गुणवत्ता वाले कार्यो से संबंधित ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड किया जाए। 


*सड़कों के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं*

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले में सड़कों के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं है। मण्डी निधि से भी सड़कों व पुल पुलियाओं के लिये राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हरदा जिले को शतप्रतिशत सिंचित करने के लिये स्वीकृत कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गत अक्टूबर माह में हरदा प्रवास के दौरान जिले को शतप्रतिशत सिंचित करने की घोषणा की है। इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करना है। उन्होने एनवीडीए व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरों के टेल क्षेत्र में स्थित किसानों के खेतों में भी सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने नहरों के दोनों ओर पौधरोपण करने के निर्देश भी दिये। 

*खराब विद्युत ट्रांसफार्मर तत्काल बदलें जाएं*

कृषि मंत्री श्री पटेल ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंचाई के लिये 6 घण्टे दिन में और 4 घण्टे रात्रि में विद्युत प्रदाय किया जाए ताकि किसानों को रात में कम परेशानी हो। उन्होने कहा कि गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल बदलें जाएं। उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाओं में पशुओं के लिये पर्याप्त चारे पानी की व्यवस्था की जाए। बैठक में बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कुल 88 सड़के स्वीकृत है, जिसमें से 44 सड़के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा व 44 अन्य सड़कें ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित की जा रही है। 

पेयजल योजना के लिये रोड़ कटिंग की है तो उसे तुरन्त रिपेयर करें

कृषि मंत्री श्री पटेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के लिये ठेकेदारों ने जहाँ-जहाँ सड़के खोदी है, उन्हें तुरन्त रिपेयर किया जाए। उन्होने कहा कि गांव में कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व ग्रामसभा की बैठक कर ग्रामीणों की आपसी सहमति बनाये ताकि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कोई बाधा उत्पन्न न हो। 

*उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण निगरानी समितियों की देखरेख में हो*

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कलेक्टर श्री गर्ग से कहा कि जिले के पर्यटन केन्द्रों को जोड़ते हुए एक टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाए। उन्होने जोगा का किला पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने तथा माँ नर्मदा के नाभि स्थल हंडिया में आकर्षक घाट निर्माण कराने के लिये भी कहा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण के लिये गठित निगरानी समितियों की नियमित बैठक कराने तथा इन समितियों की देखरेख में ही हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में पीआईयू के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले में लगभग 60 करोड़ रूपये लागत से मॉडल कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा। 

*

*




*


*आबकारी दल ने मदिरा के अवैध विक्रय, संग्रह व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के आदेश पर मंगलवार व बुधवार को जिले में अवैध शराब  के निर्माण, विक्रय, संग्रह के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही कर 4 प्रकरण दर्ज किये। इस कार्यवाही में वृत टिमरनी के ग्राम सोडलपुर, झडबीडा, खात्मखेंडा व जलसा ढावा रहट गांव  में दबिश दी गइर्, जिसमें कुल 18 पाव देशी मदिरा प्लैन शराब तथा 13 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 70 किलो महुआ लहान जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए । महुआ लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन मोके पर नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी हरदा रितेश कुमार लाल ने बताया कि जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 8250 रुपये है। इस कार्यवाही में आबकारी वृत्त टिमरनी प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के. सी.चौहान, आबकारी आरक्षक दुर्गेश, नगर सैनिक ओमप्रकाश चंदेवा तथा कमल चंडेवा का सराहनीय योगदान रहा। आगे भी अवैध शराब के व्यवसाय के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

इससे पूर्व के मंगलवार को आबकारी विभाग हरदा द्वारा कार्यवाही कर कुल 7 प्रकरण दर्ज किये। इस कार्यवाही के दौरान वृत खिरकिया के ग्राम धनवाड़ा, सारंगपुर, चौकड़ी व वृत हरदा के बैरागढ, खेड़ीपुरा मोहल्ला में दबिश दी गईं। जिसमें कुल 38 पाव देशी मदिरा प्लैन शराब तथा 5 पाव ब्लूचिप व्हिस्की व 17 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 70 किलों महुआ लहान जप्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। महुआ लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन मोके पर नष्ट किया गया। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 9750 रुपये हैं। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संग्राम सिंह गोरे, वृत हरदा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दीपिका वाईकर का सराहनीय योगदान रहा।

*


*खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के नमूने लिये* 

*खाद्य लायसेंस के लिये 13 को हरदा, 15 को हंडिया व 16 को टिमरनी में लगेंगे शिविर*

हरदा / जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को टिमरनी के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थाे के नमूने लिए गए। निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में सेवन इलेवन क्रेडिट डिपार्टमेंट बाजार से कन्फेक्शनरी, शिव किराना से बेसन, अग्रवाल स्टोर्स से चॉकलेट, सिंहल एजेंसी से घी के नमूने लिए गए है, जिन्हे जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए, जिनकी जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को खरीदी बिल पर खाद्य लायसेंस नंबर डालने, फ़ूड डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने इस दौरान विभाग द्वारा सभी खाद्य कारोबार कर्ताओ को खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन लेकर ही खाद्य प्रतिष्ठान का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि सभी दुकानदार जिन्होंने अभी तक खाद्य लायसेंस नहीं लिया है या लेने के बाद नवीनीकरण नहीं किया है, ऐसे सभी दुकानदारों के लिए विभाग द्वारा आगामी सप्ताह में 13 फरवरी को हरदा, 15 फरवरी को हंडिया और 16 फ़रवरी को टिमरनी में लायसेंस एवं पंजीयन के शिविर लगाए जा रहें है।

*


*

Popular posts from this blog