[
सोने के नाम खुलेआम की ठगी, बिल देखने पर उपभोक्ता की आंख खुली,,, हरदा नगर के बड़े मंदिर के पास स्थित आरती ज्वेलर्स
हरदा के आरती ज्वैलसॅ से वषॅ से 12 6 2013 को एक सोने की रस्सी चेन जिसका वजन 15 ग्राम 9 '950 मिली ग्राम था 45936/रुपए मैं खरीदी की गई थी जिस का बिल जीआरटी ज्वैलर्स द्वारा दिया गया जिसमें यहां स्पष्ट रूप से अंकित किया गया कि आप की चेन 85% में कभी भी वापस भेज सकते हो वर्तमान में पैसे की आवश्यकता होने के कारण जब उपभोक्ता आरती जेवलस मैं जब गया तो उन्होंने सोने की चेन को हल्की एवं अशुद्ध सोने की होना बताया इसमें 60% सोना ही है इसलिए हम 55,60 प्रतिशत ही सोने की चेन के पैसे मिल सकते हैं आरती ज्वेलर्स ने सोने की चेन का वजन कर बताया कि आपको ₹40000 हजार रुपए वापस मिल सकते हैं जबकि यह सोने की चेन उपभोक्ता द्वारा 45936 रुपए में 9 साल पहले खरीदी गई थी जब सोने का रेट 28000 से बढ़कर दोगुना 49 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया किंतु आरती जेलर से खरीदा गया सोना 85% से घटकर 60% ही शुद्धता रह गई उपभोक्ता को खुलेआम ठगी कर ठगा गया 9 साल पहले खरीदी गई सोने की रस्सी का वर्तमान भाव करीब 85 से 80 हजार आना था लेकिन आरती ज्वेलर्स द्वारा उपभोक्ता को विश्वास में रखकर बेचा गया मिलावटी और अशुद्ध होने के कारण उपभोक्ता को सर्राफा व्यापारी द्वारा खुलेआम ठगा गया आम उपभोक्ता से भी अनुरोध है कि जब आप ज्वेलर्स की दुकान पर जाए तो सावधानीपूर्वक होकर सोने की जांच परख अवश्य कराएं ताकि आपकी मोटी कमाई का सही उपयोग हो सके और धोखाधड़ी से बच सके उपभोक्ता नारायण नामदेव ने आरती ज्वेलर्स के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए की मांग की है इस संदर्भ में श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय को भी हस्ताक्षर युक्त पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है इस संदर्भ में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष डीएस चौहान ने उपभोक्ता को न्याय मिले की मांग की है
दैनिक म्हारो स्वदेश
उपभोक्ता के साथ खुलेआम ठगी,
दैनिक म्हारो स्वदेश
*कलेक्टर ने दीनदयाल रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया*F
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार सुबह शहर में स्थित दीनदयाल रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहाँ साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य वार्डों में भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव के साथ साफ सफाई व्यवस्था देखी और विभिन्न स्थानों पर रखी गुमटियों और ठेलों को व्यवस्थित ढंग से रखवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने मिडिल स्कूल ग्राउंड पर साफ सफाई रखने तथा बास्केटबॉल खेल की सुविधा शुरू करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री यादव को दिए।
दीनदयाल रसोई में साफ-सफाई के दिए निर्देशमिडिल स्कूल के ग्राउंड पर बास्केटबॉल खेल प्रारंभ करने के दिए निर्देश
*कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि शिकायतों का लेवल-1 स्तर पर ही निराकरण करें। प्रयास करें कि लेवल-2, या इससे ऊपर स्तर तक शिकायत न पहुँचे। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं व आवेदकों के घर-घर जाकर चर्चा करें, शिकायतों को समझकर उनका त्वरित निराकरण करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में कहा कि शिकायतकर्ता के घर जाकर आवेदकों से चर्चा करने की कार्यवाही से पिछले दिनों में बड़ी संख्या में आवेदकों की शिकायतों का निराकरण हुआ है।
*
*कलेक्टर ने एन.एच.ए.आई. द्वारा संचालित सड़क निर्माण की समीक्षा की*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और एसडीएम के साथ मीटिंग कर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा जिले में संचालित सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा। उन्होने नेशनल हाई वे का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान सड़क निर्माण के लिये किये जा रहे भू अर्जन की प्रगति की भी समीक्षा की और भूमि के बदले भूस्वामियों को मुआवजे वितरण की जानकारी भी अधिकारियों से ली।
*(
*कलेक्टर ने टिमरनी क्षेत्र का दौरा किया*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने रविवार शाम को टिमरनी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल भी उनके साथ थे। कलेक्टर श्री गर्ग एवं एस.पी. श्री अग्रवाल ने पुलिस थाना रहटगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रहटगांव क्षेत्र में अपराधों, तथा दर्ज एफआईआर के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने रहटगांव तहसीलदार श्री महेंद्र चौहान से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के संबंध में पूछताछ की और कहा कि जिन आवेदकों की शिकायतें लंबित है, उनसे फोन पर चर्चा करें। उन्होने तहसीलदार व अन्य उपस्थित अधिकारियों से कहा कि यदि जरूरत पड़े तो शिकायत निराकरण के लिये आवेदक के घर भी जाएं तथा समस्या निराकरण के बाद आवेदक से सीएम हेल्पलाइन के भोपाल कार्यालय में फोन करवाकर शिकायत को बंद भी कराएं। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जिले के हर गांव के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिये अभियान चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
*
*लगभग 25 श्रेणियों के गरीब परिवार ले सकते है आयुष्मान योजना का लाभ*
हरदा/ सरकार ने गरीब परिवारों के सदस्यों का निजी अस्पतालों में उच्च स्तरीय इलाज निःशुल्क कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना लागू की है। इस योजना के तहत पात्र परिवार के सदस्यों को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक का इलाज बड़े शहरों के जाने माने प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क कराने की सुविधा उपलब्ध है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने तीनों पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पात्रता की शर्तो का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्र में कराएं ताकि जो परिवार पात्रता रखते है, यदि वे जानकारी के अभाव में आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है तो अब वे पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकें।
कौन से परिवार ले सकते है, आयुष्मान योजना का लाभ
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले स्वास्थ्य बीमा कार्ड के आधार पर पात्र परिवारों के सदस्य चिन्हित बड़े अस्पतालों में अपना निःशुल्क इलाज करा सकते है। उन्होने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक के पास बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है। इसके अलावा संबंल योजना के हितग्राही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के हितग्राही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर्स, सायकिल रिक्शा व हाथ ठेला चालक योजना के कार्ड धारक, हम्माल व तुलावटी योजना के कार्ड धारक आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते है। इसके अलावा बुनकर व केश शिल्पी, हॉकर्स योजना के कार्ड धारक, बीडी श्रमिक, वनाधिकार पट्टा धारक, भवन व अन्य संनिर्माण मण्डल के कार्डधारक, भूमिहीन कोटवार, बंद पड़ी मिलों के पूर्व श्रमिक, वृद्धाश्रम में निवासरत हितग्राही, मछूआ कार्ड धारक, अर्द्धघुमक्कड़ जाति के परिवार, मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना में शामिल परिवार, ट्रांसजेन्डर, कुष्ठ रोग पीड़ित व्यक्ति, 1 हेक्टेयर तक के कृषि भूमि धारित किसानों के परिवार इस योजना के तहत पंजीयन कराकर आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है तथा कार्ड के आधार पर परिवार का 5 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क करा सकते है।
*खुशियों की दास्तां*
*उन्नत खेती से मनोज की आय कई गुना बढ़ी, और घर में आई खुशहाली*
हरदा/ जिले के तहसील हंडिया के ग्राम भंवरतलाब निवासी श्री मनोज पटेल सिंचाई का साधन न होने के कारण परंपरागत तरीके से खेती कर किसी तरह जीवकोपार्जन कर रहे थे। गेहूँ, चना जैसी परम्परागत खेती में अधिक आय नहीं होती थी। श्री मनोज पटेल को कुछ साथी किसानों ने बताया कि यदि वह आधुनिक तरीके से उद्यानिकी फसलों की खेती करेंगे तो कम क्षेत्र में अधिक आय हो सकती है। मनोज ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ की, तो अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप संयंत्र स्थापना के लिये सहायता मिलने की योजना के बारे में बताया।
मनोज ने ड्रिप इरीगेशन व मल्चिंग के लिये आवेदन कर दिया और उनका प्रकरण कुछ दिन में स्वीकृत भी हो गया। अब मनोज अत्याधुनिक तरीके से मिर्ची की खेती कर रहे है। उन्होने बताया कि पिछले तीन-चार माह में वह दो एकड़ क्षेत्र में मिर्ची लगाकर 2 लाख रूपये कमा चुके है तथा अभी अगले चार-पाँच महीनों में इसी मिर्ची की फसल से तीन-चार लाख रूपये और कमा लेंगे। मनोज ने बताया कि उसने आगे पौध रोपण का व्यवसाय शुरू करने का निर्णय भी लिया है व इसके लिये पोली हाउस भी तैयार करा रहा है। उन्होने बताया कि अभी गांव के आसपास के गांव के किसानों को मिर्ची, टमाटर व अन्य उद्यानिकी फसलों के पौधे लेने दूसरे जिलों में जाना पड़ता है। अब जब वह पौधरोपण करेगा तो उसका व्यवसाय तो निश्चित ही चल निकलेगा साथ ही आसपास के गांव के किसानों को स्थानीय स्तर पर उन्नत किस्म के पौधे मिलने लगेंगे। मनोज पटेल का कहना है कि परम्परागत खेती की जगह उद्यानिकी फसल लेने से उसकी आय बढ़ी है, जिससे परिवार में खुशहाली आई है और घर में सभी लोग बहुत खुश है। **दैनिक म्हारो स्वदेश
*आईटीआई हरदा में टाटा मोटर्स लिमिटेड का प्लेसमेन्ट ड्राइव 17 फरवरी को*
हरदा/ टाटा मोटर्स लिमिटेड साणंद, अहमदाबाद गुजरात कम्पनी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में आगामी 17 फरवरी गुरूवार को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा ने बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड के इस कैम्पस ड्राइव में 18 से 23 वर्ष की आयु के आई.टी.आई उत्तीर्ण केवल दो वर्षीय आईटीआई पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते है। उन्होने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित होने के लिये आवेदक अपने साथ अपना रिज्यूम, मूल शैक्षणिक दस्तावेज एवं परिचय पत्र 2 फोटो कॉपी सेट के साथ एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 17 फरवरी गुरूवार को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। कम्पनी का वेतनमान 12100 रूपये हैं। कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से आवेदको का चयन किया जावेगा।
**दैनिक म्हारो स्वदेश
*‘उद्यम क्रान्ति योजना’ की जानकारी देने हेतु शिविर 17 फरवरी को खिरकिया में*
हरदा 14 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये आमंत्रित किये गये है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने के लिये विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के संबंध में 17 फरवरी को जनपद पंचायत खिरकिया में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है।
*किन उद्योगों की स्थापना के लिये मिलेगी योजना में मदद*
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।
[
*कलेक्टर श्री गर्ग ने बोर्ड परीक्षा सामग्री वितरण व्यवस्था देखी*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पहुँचकर वहाँ से हाई स्कूल व हायर सेकण्ड्री परीक्षा के लिये वितरित की जा रही गोपनीय सामग्री वितरण की व्यवस्था देखी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों की हायर सेकण्ड्री परीक्षा 17 फरवरी से तथा कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों की हाई स्कूल परीक्षा 18 फरवरी से प्रारम्भ होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि आज जिला स्तर से जिले के 35 परीक्षा केन्द्रों के लिये गोपनीय सामग्री वितरित की जा रही है।
**दैनिक म्हारो स्वदेश
*16 को मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के खाते में राहत राशि ट्रांसफर करेंगे*
हरदा / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आगामी 16 फरवरी को प्रदेश के हरदा सहित लगभग एक दर्जन जिलों के ओला पीढ़ित किसानों के खातों में राहत राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि यह कार्यक्रम अपरान्ह 3ः30 बजे से आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जिलों केे हितग्राहियों से इस दौरान चर्चा भी करेंगे।
*रविदास जयंती पर 16 फरवरी को रैली का होगा आयोजन*
हरदा / मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा 16 फरवरी को ग्राम पंचायत व जिला मुख्यालय पर संत शिरोमणी रविदास जयंती का गरिमापूर्ण समारोह मनाया जाएगा। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि रविदास जयंती के अवसर पर 16 फरवरी को रैली का आयोजन किया गया है। इस दिन प्रातः 9 बजे से संत रविदासजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खेड़ीपुरा चौराहा से रैली प्रारम्भ होकर लक्ष्मीबाई शासकीय मिडिल स्कूल प्रांगण हरदा में पहुँचेगी। मिडिल स्कूल प्रांगण में ही दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
दैनिक म्हारो स्वदेश
*राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपये मिलेगा*
हरदा/ राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिये खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में हरदा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता 18 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से प्रातः 10 बजे से आयोजित की गई है। जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि हरदा में आयोजित प्रतियोगिता में हरदा के साथ-साथ नरसिंहपुर, होशंगाबाद एवं बैतूल जिले के प्रतिभागी भी शामिल होंगे। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु के युवा शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये इच्छुक युवा एमआईजी कॉलोनी, नेहरू स्टेडियम के मेजर ध्यानचंद गेट नं.-4 स्थित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। प्रतिभागी को एक विषय पर अधिकतम 4 मिनिट बोलने की अनुमति रहेगी। एक जिले से अधिकतम 2 वक्ताओं का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित युवाओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा तथा राज्य स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। जिन विषयों पर युवा संसद में संबोधित करना होगा, उनमें अतुल्य भारत, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कौशल भारत, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ व स्वस्थ भारत जैसे विषय शामिल है। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ वक्ता को 2 लाख रूपये का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार डेढ लाख तथा तृतीय पुरस्कार 1 लाख रूपये का दिया जाएगा। समापन कार्यक्रम 8 व 9 मार्च को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा।