विदाई कीी भेंट वार्ता
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने हरदा से कार्यमुक्त होने से पूर्व कलेक्ट्रेट की सभी शाखाओं और अन्य जिला कार्यालयों में जाकर अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से भेंट की और गत डेढ़ वर्ष में मिले सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया।


    उल्लेखनीय है कि श्री संजय गुप्ता की पदस्थापना राज्य शासन द्वारा आयुक्त सहकारिता एवम प्रबन्ध संचालक मध्यप्रदेश तिलहन संघ में की गयी है तथा हरदा में कलेक्टर के पद पर वर्ष 2013 बैच के आईएएस श्री ऋषि गर्ग की

पदस्थापना शासन द्वारा की गई हैं।

 हरदा जिले की खबर

कृषि मंत्री  पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया

हरदा/ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को हरदा विधानसभा के ग्राम नीलगढ मूंदड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता में उपस्थित होकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को 10-10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिये सामाजिक कार्यों में उपयोग लेने हेतु बर्तन खरीदने हेतु 10 हजार रूपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान गांव की बेटी मालती कर्मा जो कि राज्य स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता खेल चुकी है, उसे 10 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा कृषि मंत्री श्री पटेल ने की। उन्होने मालती की आगे की पढ़ाई लिखाई एवं खेल के लिए हर संभव मदद देने का वादा भी इस दौरान किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान नीलबढ़ व मूंदड़ा में सड़क निर्माण कराने तथा गाँव के लिये पानी के टैंकर देने की घोषणा भी की।

(


कृषि मंत्री  पटेल ने वैक्सीनेशन टीम को प्रेरित किया


हरदानीमगाँव में मंगलवार को मोबाइल टीम द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। इसी दौरान कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने भ्रमण के दौरान नीमगाँव पहुँचकर वैक्सीनेशन टीम का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होने इस अवसर पर वैक्सीनेशन टीम को प्रेरित किया कि 15 से 18 वर्ष आयु के सभी बच्चों को शीघ्रता से घर-घर जाकर टीका लगाएं ताकि बच्चे कोविड संक्रमण से सुरक्षित हो सकें। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि वैक्सीनेशन के बाद यदि कोविड संक्रमण हो भी जाता है तो वह घातक व जानलेवा सिद्ध नहीं होता है इसलिये सभी को वैक्सीनेशन कराना चाहिए।

(





‘‘वंदे मातरम्’’ गायन के साथ हुई माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत


हरदा / कलेक्ट्रेट में फरवरी माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत मंगलवार को राष्ट्र गीत ‘‘वंदे मातरम्’’ गायन के साथ हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(



गेहूँ उपार्जन का भुगतान किसानों के आधार लिंक्ड खाते में ही किया जाएगा

हरदाजिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिये शासन द्वारा किये गये प्रावधान अनुसार किसानों को गेहूँ उपार्जन संबंधी भुगतान उनके आधार नम्बर से लिंक्ड बैंक खाते में ही किया जाएगा। उन्होने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि यदि उनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो तत्काल बैंक शाखा जाकर अपने खाते को आधार नम्बर से लिंक करावें।


केन्द्रीय बजट के प्रावधानों से किसानों की आय बढ़ेगी व किसान सम्पन्न होंगे- कृषि मंत्री श्री पटेल


हरदा/ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने केन्द्र सरकार के बजट का स्वागत किया है। उन्होने इस सराहनीय बजट के लिये केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का आभार व्यक्त किया हैं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने केन्द्रीय बजट पर मीडिया प्रतिनिधियों को प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट भविष्य की डिजिटल इकॉनामी के लिये स्पष्ट सोच के साथ उठाया गया सुविचारित कदम है। उन्होने कहा है कि इस बजट में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये प्रावधान किया गया है, जिससे किसानों की लागत घटेगी और आय बढ़ेगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। उन्होने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस बजट के प्रावधानों से खेती लाभ का धंधा बनेगी तथा प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि बजट में कृषि क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है तथा किसानों के कल्याण और उनके आर्थिक विकास के लिए जो प्रावधान किए गए हैं उनके अच्छे परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलेंगे। उन्होने कहा है कि किसानों की आय बढ़ाने के उपाय से वे मूल्य संवर्धन और निर्यात के क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे। मध्यप्रदेश के किसानों को विशेष लाभ होगा क्योंकि कृषि उद्यमिता पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया गया है। इससे कृषि उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। यह बजट किसान समुदाय के समृद्ध होने के रास्ते खोलने वाला साबित होगा।


कलेक्टर  गुप्ता ने कलेक्ट्रेट का भ्रमण कर जरूरी सुधार के निर्देश दिये


हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर कलेक्ट्रेट भवन में आवश्यक सुधार के निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री सुभाष पाटिल को दिये। इस दौरान उन्होने कलेक्ट्रेट भवन की पुताई कराने के साथ-साथ खिड़कियों व जालियों पर आइल पेन्ट कराने के लिये कहा। उन्होने कलेक्ट्रेट परिसर से पुरानी ट्यूबलाईट्स हटाकर उनके स्थान पर एलईडी बल्ब लगवाने के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों में लाईटिंग कराने, अधिकारियों व कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के लिये अलग-अलग वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु टीन शेड लगवाने के लिये भी कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये। उन्होने कलेक्ट्रेट परिसर में एटीएम फिर से चालू कराने के लिये भी कहा। उन्होने कलेक्ट्रेट भवन के चारों ओर पेबर ब्लॉक लगवाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में भी ट्यूब लाईट हटाकर एलईडी बल्ब लगवाने तथा 2 अतिरिक्त एलईडी टीवी लगवाने के निर्देश भी दिये। (फोटो संलग्न)


वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

हरदा/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल की अध्यक्षता में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन वृ़द्धाश्राम हरदा में किया गया। शिविर में श्री शुक्ल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण संबंधी अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजना की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई एवं कोरोना से बचाव हेतु उन्हें जागरुक किया गया।


शिविर में सचिव एवं जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर ने 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता में भरण-पोषण, महिलाओं से संबंधित अधिकारों एवं अन्य उपयोगी कानूनी प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क कानूनी सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में वृद्धाश्रम व्यवस्थापक श्री बी.एस. राजपूत एवं वृद्धजन भी मौजूद थे। (फोटो संलग्न)


‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 25 जनवरी तक ऑनलाईन जमा कराएं

हरदा / मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 11 फरवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है।

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।

Popular posts from this blog