*

*कृषि मंत्री श्री पटेल ने ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन देखा*
दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने जिले के आदिवासी बहुल विकासखण्ड साल्याखेड़ी में ड्रोन से गेहूँ की फसल में नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन देखा। इस दौरान उन्होने कहा कि ड्रोन से कीटनाशक व उर्वरक के छिड़काव से किसानों के समय व धन की बचत होगी क्योंकि ड्रोन बहुत कम समय में पूरे खेत में दवा व उर्वरक का छिड़काव कर सकता है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मात्र 10 मिनिट में ड्रोन से 1 एकड़ क्षेत्र में नैनो यूरिया या कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है। उन्होने कहा कि भारत सरकार ने भी खेती में ड्रोन के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिये नीति घोषित की है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि निकट भविष्य में बेरोजगार युवाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से दिया जाएगा तथा ड्रोन खरीदने के लिये अनुदान के साथ ऋण बैंकों से दिलाया जाएगा ताकि खेतों में कीटनाशक व उर्वरक का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से कर युवा आय प्राप्त कर सके और आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत सहित कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। *( )*


*कृषि मंत्री श्री पटेल ने साल्याखेड़ी में खेल मैदान की घोषणा की*


हरदा / प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने जिले के आदिवासी बहुल विकासखण्ड साल्याखेड़ी में बच्चों की मांग पर गांव में खेल मैदान तैयार कराने की घोषणा की। उन्होने कहा कि इस मैदान का नामकरण शहीद इलापसिंह के नाम पर किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों व समाज के सबसे पिछड़े लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिये कृत संकल्पित है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर गांव में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होने गांव में क्रिकेट टूर्नामेन्ट में शामिल सभी 15 टीमों को 5-5 हजार रूपये देने तथा 1-1 क्रिकेट किट देने की घोषणा की। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धान्त का पालन प्रदेश सरकार कर रही है और उनके आदर्शो पर चलकर गरीबों व पिछड़ों के विकास के लिये सरकार नई-नई योजनाएं लागू कर रही है। गरीबों को आवास, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क उपचार जैसी सुविधाएं प्रदेश सरकार दिला रही है। साथ ही रियायती दर पर खाद्यान्न भी गरीबों को मिल रहा है। 

विकलांग प्यारसिंह को 10 हजार रूपये की मदद देने की घोषणा की

कृषि मंत्री श्री पटेल ने साल्याखेड़ी के विकलांग युवक प्यारसिंह जिसके की दोनों हाथ कट चुके है, उसे 10 हजार रूपये की नगद मदद देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि प्यारसिंह को कृत्रिम हाथ लगवाने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वह आसानी से जीवन यापन कर सके।


दैनिक म्हारो स्वदेश

*कलेक्टर श्री गर्ग ने खुदिया व कालकुण्ड में चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी*


हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार शाम को खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम कालकुण्ड में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में पूछताछ की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल,  जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान जीआरएस की सेवाएं समाप्त करने के लिये नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर कालकुण्ड के रास्ते से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से गांव में नाली निर्माण कराने तथा जिन ग्रामीणों के जॉब कार्ड अभी तक तैयार नहीं किये गये है, उनके जॉब कार्ड बनवाने की मांग की, जिस पर उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम खुदिया में भी चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। 


Popular posts from this blog