दैनिक म्हारो स्वदेश
27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगा पल्स पोलियो अभियान*
*जिला कार्यबल की बैठक सम्पन्न*
हरदा/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का मात्र एक चरण 27 फरवरी से 1 मार्च तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिये कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में जिला कार्यबल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार जैसानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का मात्र एक चरण 27 फरवरी से 1 मार्च तक जिले में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर श्री अविनाश कनेरे ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि पल्स पोलियो अभियान में कुल 62117 बच्चो का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कुल 644 पोलियो बूथ बनाये गये है, जिसमें 523 बी-टाईप बूथ, 121 सी-टाईप के बूथ है। प्रथम दिवस पल्स पोलियो बूथ पर ही बैठकर दल द्वारा दवा पिलाई जावेगी, एवं दूसरे एवं तीसरे दिवस घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जावेगा किन्तु सी टाईप के बूथो पर पहले दिवस से ही घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य प्रारंभ हो जावेगा।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को बूथ तक लाने में सहयोग करें। समस्त आई.सी.डी.एस. सुपरवाईजर एवं सी.डी.पी.ओ. द्वारा सर्वे एवं अभियान दिवसों में भ्रमण कर सपोर्टिव सुपरवीजन करें। पल्स पोलियो अभियान के लिये जागरूक करने हेतु गांव गांव में प्रभातफेरी आयेाजित करें। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त शिक्षक छात्र-छात्राओं के माध्यम से पालकों को पल्स पोलियो अभियान का प्रचार प्रसार करें । अभियान के तहत 25 फरवरी को समस्त ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय रैली तथा 26 फरवरी को जिला स्तरीय वृहद रैली का आयोजन किया जाए।
खंड चिकित्सा अधिकारी खिरकिया डॉक्टर विश्वकर्मा की रोकी गई दो वेतन वृद्धि
कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने दिए आदेश
हरदा
जननी सुरक्षा योजना की राशि का हितग्राहियों को समय पर भुगतान न करने, रोगी कल्याण समिति की कैशबुक के व्यवस्थित संधारण नहीं करने तथा शासकीय नियमों के विपरीत कार्य करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला हरदा के जांच प्रतिवेदन पर कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया जिला हरदा डॉ. आर.के. विश्वकर्मा की 2 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर के गत दिनों खिरकिया दौरे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में अनियमितता पाई गई थी। रोगी कल्याण समिति की केश बुक में 1 अप्रैल 2021 से 4 फरवरी 2022 तक कोई भी प्रविष्टि नहीं पाई गई , प्रतिदिन ओ.पी.डी से प्राप्त राशि की प्रविष्टि केश बुक में नही की गयी। साथ ही , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया की रोगी कल्याण समिति द्वारा संस्था हेतु ओ.पी.डी. रसीद पर्ची छपाई गई, जिनका स्टॉक रजिस्टर में संधारण नहीं किया गया। इस आधार पर खंड चिकित्सा अधिकारी खिरकिया को जारी कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, जिसका जवाब समाप्त समाधान कारक नहीं पाए जाने पर कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया जिला हरदा डॉ. आर.के. विश्वकर्मा की आगामी दो चेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश दिए हैं।
*गांव वाले ले रहे हैं अपने गांव को तीर्थ बनाने का संकल्प*
*ग्रामीणों ने कृषि मंत्री पटेल का अभिनन्दन किया*
मेरा गांव मेरा तीर्थ’’ बनाने की शपथ ली।
हरदा / सोमवार को कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्राम हरिपुरा, चारूवा व मुक्तापुर का दौरा किया। इस अवसर पर गांव वाले इकट्ठा हुए, मंच सजाया गया और ग्रामीणों ने ‘‘मेरा गांव मेरा तीर्थ’’ बनाने की शपथ ली।
ग्राम वासियों के साथ कृषि मंत्री श्री पटेल ने गांव को नशा मुक्त बनाने और गांव में सामाजिक समरसता के साथ प्राकृतिक जैविक व गौवंश आधारित खेती करने और गौ पालन करने की शपथ ली। ग्राम मक्तापुर एवं आसपास के किसानों ने इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल का मध्य प्रदेश के किसानों को हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे अधिक फसल बीमा की राशि दिलाने पर उनका आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया।
दैनिक म्हारो स्वदेश
*पौधरोपण अभियान को उत्सव समझकर पौधे लगाएं*
*कलेक्टर ने अधिकारियों को बैठक में दिये निर्देश*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 1 से 5 मार्च तक शासन के निर्देश अनुसार जिले में भी अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया जाएगा। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी इस अभियान को उत्सव के रूप में मनाते हुए जिले के सभी विभागों के कार्यालयों, स्कूल, कॉलेज परिसरों में पौधरोपण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने मोबाईल में वायुदूत एप डाउनलोड कर लें तथा पौधारोपण का फोटो लेकर एप पर अपलोड करें। कलेक्टर श्री गर्ग सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि अभियान के तहत जो पौधा लगायें उसके पालन पोषण व सिंचाई की पूरी जिम्मेदारी लें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एल-1 स्तर पर ही शिकायत का निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता से आवश्यक रूप से बात कर शिकायत का निराकरण करें। उन्होने कहा कि एल-3 एवं एल-4 पर शिकायतें लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होने बैठक में लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख टीएल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में उत्तरा पोर्टल पर प्रतिवेदन दर्ज करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो को निर्देशित किया कि रबी उपार्जन के लिये बनाये गये पंजीयन केन्द्रों का निरीक्षण कर देखें कि कहाँ-कहाँ किसानों को समस्याएं आ रही है। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों से एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत एक-एक आंगनवाड़ी गोद लेने के लिये कहा। उन्होने कहा कि जब आप आंगनवाड़ी में नियमित रूप से जाएंगे तो वहाँ की सेवाएं सुधरेगी तथा बच्चों की शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा।
*कलेक्टर श्री गर्ग ने सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये*
हरदा कलेक्ट्रेट में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने माह जनवरी में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के संतुष्टीपूर्वक निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 विभागों आबकारी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, नगर पालिका हरदा, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि हर विभाग इसी तरह मेहनत करें। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हर महीने ए श्रेणी वाले विभागों को सम्मानित किया जाएगा। *(फोटो संलग्न)*
दैनिक म्हारो स्वदेश
*खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न*
हरदा / खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी, सी एम एच ओ डॉ. सुधीर कुमार जैसानी, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रों तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने आबकारी अधिकारी को जिले में संचालित सभी रिटेल दुकानों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये। उन्होने इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी को जिले में संचालित पीडीएस दुकानों का नवीनीकरण कराने के लिये निर्देश दिये।
बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री लववंशी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत प्रत्येक खाद्य कारोबारकर्ता को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से लायसेंस एवं पंजीयन कराना आवश्यक है। इसके लिये खाद्य कारोबारकर्ताओं को दो श्रेणीयों में बांटा गया है। उन्होने बताया कि ऐसे खाद्य कारोबारकर्ता, जिनका वार्षिक टर्नओव्हर 12 लाख रूपये तक है, उन्हें छोटे खाद्य कारोबारकर्ता की श्रेणी में रखा गया है तथा उन्हें खाद्य रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है। वहीं ऐसे खाद्य कारोबारकर्ता जिनका वार्षिक टर्नओव्हर 12 लाख रूपये से अधिक है, उन्हें बड़े खाद्य कारोबारकर्ता की श्रेणी में रखा गया है तथा उन्हें खाद्य लायसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि जिले में अभी तक कुल 407 लायसेंस तथा 2976 रजिस्ट्रेशन किये जा चुके है। बैठक में श्री लववंशी ने बताया कि मिलावट से मुक्ति के अभियान के तहत जिले में खाद्य पदार्थाे के कुल 250 नमूने लिये गये जिनमें से 249 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में 200 नमूने मानक स्तर तथा 49 नमूने अमानक स्तर के पाये गये है। उन्होने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में कुल 70 न्यायालयीन प्रकरणों में 7 लाख 62 हजार रूपये का अर्थदण्ड किया गया है, जिसमें से 6 लाख 6 हजार रूपये की वसूली की जा चुकी है। बैठक में श्री लववंशी ने बताया कि खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। पोर्टल से लायसेंस एवं पंजीयन जारी करते ही स्वतः आवेदन में उल्लेखित ई-मेल पर लायसेंस एवं पंजीयन की प्रति प्रेषित हो जाती है। वर्तमान में कोई भी लायसेंस एवं पंजीयन आवेदन जारी करने हेतु लंबित नहीं है।
*केश मेमो पर खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन नम्बर डालना अनिवार्य है*
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री लववंशी ने बैठक में बताया कि एफएसएसएआई द्वारा 1 जनवरी 2022 से बिल पर खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन नम्बर डालना अनिवार्य किया गया है। थोक वितरण अथवा निर्माता द्वारा उन्हीं खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों का विक्रय किया जावे, जिनके द्वारा खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन ले रखा है। उन्होने बैठक में बताया कि एफएसएसएआई द्वारा ऐसे खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिये ‘‘रूको’’ योजना शुरू की गई है, जिनके प्रतिष्ठान में खाद्य पदार्थों को तलने में प्रतिदिन 50 लीटर रीयूज्ड कुकिंग ऑईल बचता है, उस तेल को बाहर की एजेंसियों द्वारा बायोडीजल एवं अन्य औद्योगिक उपयोग के लिये क्रय कर लिया जाएगा।
कलेक्टर श्री गर्ग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ऐसी एजेन्सीयों की खाद्य कारोबारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी खाद्य कारोबारियों से अनुरोध किया है कि ऐसे खाद्य पदार्थाे का विक्रय नहीं करें, जिनके लेबल पर खाद्य लायसेंस नम्बर, निर्माता का पता, पैकिंग दिनांक तथा बेस्ट बिफोर इत्यादि अंकित न हो। प्रत्येक खाद्य कारोबारियों को खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन लेने के पश्चात ही खाद्य कारोबार का संचालन करें। थोक वितरक एवं निर्माता उन्हीं खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थाे का विक्रय करें, जिनके द्वारा खाद्य लायसेंस ले रखा है एवं पंजीयन करा रखा है।
*युवा सम्मेलन कार्यक्रम में खेल सामग्री का हुआ वितरण*
हरदा / नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रविवार को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर मुकाती ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह जी मीणा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा द्वारा माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, इसके पश्चात नेहरू युवा केन्द्र के साथ समन्वय में कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं एवं युवाओं को प्रमाणपत्र वितरण किये गए। कार्यक्रम में 20 युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरण की गई। इस दौरान जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी भी मौजूद थीं।
दैनिक म्हारो स्वदेश
*‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के तहत विकासखण्ड स्तरीय शिविर आज टिमरनी में*
हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये आमंत्रित किये गये है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने के लिये विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के संबंध में 22 फरवरी को जनपद पंचायत टिमरनी में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।