*
*गौशालाओं की व्यवस्थाएं सुधारे और गायों का पशुधन बीमा कराएं*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश*
हरदा / सभी गौशालाओं में रहने वाले गौवंश का पशुधन बीमा योजना के तहत बीमा अवश्य कराया जाए। गौशाला परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधे लगवाये जाएं तथा वायुदूत एप पर पौधों का फोटो अपलोड किया जाए। गौशाला में रहने वाली गायों के लिये बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गौशाला संचालकों व पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने पशु चिकित्सकों को निर्देश दिये कि अगले एक सप्ताह में सभी गौशालाओं की गायों का पशु बीमा योजना के तहत बीमा करा दिया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन डॉ. राम कुमार शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में पशु चिकित्सकों के माध्यम से सभी गौशालाओं में पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने ग्राम नीमसराय में महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गौशाला की वायर फेंसिंग कराने तथा वहाँ के पशुओं के लिये पानी की व्यवस्था हेतु गाँव की नल जल योजना से कनेक्शन दिलाने के निर्देश भी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये।
*किस गौशाला को कितनी राशि मिली*
बैठक में जिले की कुल 9 गौशालाओं के लिये उनकी पशु संख्या के मान से चारा, भूसा व सुदाना के लिये 13.19 लाख रूपये का आवंटन किया गया। दयोदय पशुधन संरक्षण समिति गौशाला को 192 पशुओं के लिये 119040 रूपये आवंटित किया गया। इसी तरह सीताराम रामचन्द्र धर्मादा सदावर्त संस्थान हरदा गौशाला को 113 पशुओं के लिये 70060 रूपये, कामधेनु गौशाला समिति धनपाड़ा टिमरनी गौशाला को 214 पशुओं के लिये 132680 रूपये, श्री गौमुख मठ भादूगांव (गंजाल) टिमरनी गौशाला को 131 पशुओं के लिये 81220 रूपये, श्री बजरंगदास कुटी गौसेवा समिति छीपानेर गौशाला को 57 पशुओं के लिये 35340 रूपये, श्री योग वेदान्त सेवा समिति कामधेनू गौशाला चारखेड़ा को 128 पशुओं के लिये 79360 रूपये, आचार्य विद्यासागर दयोदय गौशाला भादूगांव को 209 पशुओं के लिये 129580 रूपये, दयोदय गौशाला समिति पोखरनी को 203 पशुओं के लिये 125860 रूपये तथा श्री गुप्तेश्वर गौशाला समिति, हरिपुरा चारूवा को 881 पशुओं के लिये 546220 रूपये आवंटित किये गये। इस प्रकार जिले की कुल 9 गौशालाओं को 2128 पशुओं के लिये 1319360 रूपये आवंटित किये गये। यह आवंटन चारे भूसे के लिये 15 रूपये प्रति पशु तथा सुदाना के लिये 5 रूपये प्रति पशु के हिसाब से कुल 20 रूपये प्रति पशु दर से दिया गया है।
*महिला स्व सहायता समूहों को ऋण वितरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक होंगे सम्मानित*
हरदा/ मध्यप्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों को ऋण वितरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों तथा बैंक शाखाओं को सम्मानित किये जायेंगे। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम के लिये प्रत्येक वित्तीय वर्ष में बैंकों को लक्ष्य आवंटित किये जाते है तथा इन लक्ष्यों के विरूद्ध बैंकों द्वारा ऋण प्रदान किये जाते है। मिशन अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों तथा बैंक शाखाओं को सम्मानित किये जाने के लिये नीति बनाई गई है।
*ग्रामीण हाट बाजार वाले स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनवाये जाएं*
*जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने दिये निर्देश*
हरदा / जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में घरों में बने शौचालयों का ग्रामीणजन उपयोग करें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर बनाये जाएं जहाँ कि तीर्थ स्थल या पर्यटन स्थल हो या हाट बाजार लगते हों। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इन सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की संचालन व्यवस्था स्व सहायता समूहों को सौंपने के लिये कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अलावा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वास्थ्य व महिला बाल विकास के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान देखा जाता है कि गाँवों में इधर उधर कचरा पड़ा रहता है। उन्होने गाँवों में कचरा प्रबन्धन की व्यवस्था पंचायत सचिवों के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि हरदा विकासखण्ड के ग्रामों में 59, खिरकिया के ग्रामों में 65 तथा टिमरनी के ग्रामों में 98 सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाये गये है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति के ग्रामीण, लघु व सीमांत किसान, भूमिहीन परिवार, निःशक्तजन को व्यक्तिगत शौचालय के लिये 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिले के हरदा विकासखण्ड में पिछले दिनों में 532, खिरकिया विकासखण्ड के ग्रामों में 724 तथा टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों में 552 व्यक्तिगत शौचालय ग्रामीणों के घरों में बनवाये गये है।
*धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 जनवरी तक जारी है*
हरदा/ खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिये समर्थन मूल्य पर धान व मोटे अनाज ज्वार के उपार्जन का कार्य जारी है। अभी तक कुल 136 किसानों से ज्वार खरीदी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इसके लिये 81 किसानों के खाते में 67.04 लाख रूपये जमा करा दिये गये है। शेष 55 किसानों के खाते में कुल 67.08 लाख रूपये भुगतान की प्रक्रिया जारी है।
इसी तरह जिले में अब तक 751 किसानों से धान की खरीदी की जा चुकी है। इसमें से 708 किसानों को कुल 4.53 करोड़ रूपये भुगतान भी किये जा चुके है। शेष 43 किसानों को 1.57 करोड़ रूपये का भुगतान करने के लिये प्रक्रिया जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि धान की खरीदी का कार्य 15 जनवरी तक जारी रहेगा।
*गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक 10 जनवरी को*
हरदा / आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जिले में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिये आगामी 10 जनवरी को कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को टीएल मीटिंग के बाद आयोजित होगी। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने सभी जिला अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
*कंट्रोल दुकानों से उपभोक्ताओं को दो महीने का मिलेगा एकमुश्त राशन*
हरदा / राज्य शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत माह जनवरी एवं फरवरी के दो माह का एकमुश्त खाद्यान्न का वितरण जनवरी में किया जाना है। उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे पात्र हितग्राहियों को पीओएस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर ही सामग्री का निर्धारित मात्रा में वितरण करें । हितग्राहियों को वितरित खाद्यान्न की मात्रा की पावती पीओएस मशीन से आवश्यक रूप से दें। खाद्यान्न के प्रदाय एवं वितरण पर सतत निगरानी सतर्कता समितियों के माध्यम से कराई जायेगी। समस्त पात्र हितग्राही शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर पहुँच कर पात्रतानुसार एकमुश्त दो माह का अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत खाद्यान्न निःशुल्क तथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक रूपये प्रति किलो के हिसाब से खाद्यान्न मिलेगा।
*फेक काल पर ध्यान नहीं दें*
*बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग से फोन नहीं किया जा रहा*
हरदा/ संचालक एनएचएम टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया है कि ऐसी जानकारी मिली है कि आम नागरिकों को बूस्टर डोज के लिये फोन आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए कोई फोन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जो फोन कॉल्स आ रहे हैं, वे पूरी तरह से फेक हैं। ऐसे फेक फोन कॉल्स से सावधान रहने की आवश्यकता है।
डॉ. शुक्ला ने अपील की है कि फेक फोन कॉल पर यदि वैक्सीनेशन के संबंध में कोई जानकारी चाही जाती है, तो कदापि न दी जाये। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज जैसी कोई बात नहीं है। जिन्हें प्रीकॉशन डोज लगाना है उन्हें कोविन पोर्टल से कॉल किया जाएगा।