[खिलाड़ी खेलने के लिये नहीं, बल्कि जीतने के लिये खेलें तभी सफल होंगे-गृह मंत्री डॉ. मिश्रा*



*हरदा में बनवाया जाएगा सर्वसुविधा युक्त इंडोर स्टेडियम -कृषि मंत्री श्री पटेल*

*मंत्रीद्वय ने सीसी रोड़ का भूमि पूजन व हाई मास्ट लाईट का लोकार्पण किया*

हरदा  प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल बुधवार को हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित हो रहे कमल युवा खेल महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान मंत्रीद्वय ने 48 लाख रुपये लागत से नेहरू स्टेडियम में लगे 6 हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण किया और 3 करोड़ 2 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 28 में कलेक्ट्रेट कार्यालय से होशंगाबाद रोड पीलिया खाल तक बनने वाले सीसी रोड और नाली निर्माण के कार्य का भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर टिमरनी विधायक संजय शाह, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पूर्व विधायक श्री मनोहरलाल राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। 


गृह मंत्री डॉ. मिश्रा इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को केवल खेलने के लिये नहीं बल्कि जीतने की भावना से खेलना चाहिए तभी सफलता मिलेगी। उन्होने कहा कि पिछले वर्षों में देश के बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम रौशन किया है। उन्होने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के युग में आज का युवा खेलने पर कम ध्यान दे रहा है, ऐसे में कमल युवा खेल महोत्सव का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिये उन्होने कृषि मंत्री श्री पटेल व उनके पुत्र श्री संदीप पटेल के प्रयासों की सराहना की। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिये हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जिला स्तर पर भी राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। आवश्यकता केवल खेलों में रूचि होने की है। गृह मंत्री श्री मिश्रा ने श्री कमल पटेल की जीवटता की सराहना की और कहा कि श्री पटेल हमेशा हरदा जिले के विकास के लिये प्रयास करते रहते हैं। 

       कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कमल युवा खेल महोत्सव से खिलाड़ियों को खेलने और सीखने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कमल स्पोर्ट्स क्लब हरदा एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन हरदा के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में 28 खेल शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरदा जिले के बच्चों और युवाओं को जिले में ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हर सम्भव खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि हरदा में 15 करोड़ रुपये लागत का इनडोर स्टेडियम बनवाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर से अनुरोध किया जा चुका है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नेहरू स्टेडियम हरदा में हाई मास्ट लाईट मात्र एक सप्ताह में लगवाई गई है। हाई मास्ट लाईट लगने से खिलाड़ियों को रात में भी खेलने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। उन्होने बताया कि कमल युवा खेल उत्सव 12 जनवरी तक जारी रहेंगे। इस अवसर पर टिमरनी विधायक श्री संजय शाह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कमल युवा खेल महोत्सव एक अच्छी शुरूआत है। इससे जिले के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।



*कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये पंचायत सचिवों को निर्देश जारी*

हरदा / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश दिये है कि वे कोविड संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव के लिये कोविड प्रोटोकॉल का अपनी पंचायतों में सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। जारी निर्देशों में पंचायत सचिवों से कहा गया है कि वे अपने पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले हाट बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। मास्क न लगाने वाले ग्रामीणों को टोका जाए तथा आवश्यकता अनुसार जुर्माना राशि वसूली जाए।


*वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया होमगार्ड कमाण्डेंट ने*

हरदा / जिले में इन दिनों 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों का वैक्सीनेशन जारी है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीका लगवाने वाले बच्चों का हौंसला बढ़ाएं और उनका उत्साहवर्धन करें। इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री मयंक कुमार जैन ने उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 एवं शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय में जाकर 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। जिन बच्चों द्वारा वैक्सीन लगवाई गई, उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। स्टाफ नर्स व वेरिफायर को भी उन्होने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ टीम में प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत भी मौजूद थी। *


*पानतलाई पंचायत के पूर्व सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश जारी*

हरदा / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने टिमरनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पानतलाई के तत्कालीन पंचायत सचिव श्री यशवन्त सिंह सोलंकी द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण में अनियमितता किये जाने तथा पूरी राशि आहरण के बावजूद भवन निर्माण लंबे समय तक अपूर्ण रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संबंधी आदेश जारी किये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि पंचायत सचिव श्री सोलंकी को आरोप पत्र जारी कर दिया गया है। उनका जवाब प्राप्त होने पर तदनुसार कार्यवाही की जाएगी। 


*जनशिक्षक व अकादमिक समन्वयक के पद प्रतिनियुक्ति से भरे जायेंगे*

*13 जनवरी को होगी काउंसलिंग*

हरदा/ हरदा, टिमरनी व खिरकिया तीनों विकासखण्डों में एक-एक खण्ड स्तरीय अकादमिक समन्वयक पद की पूर्ति की जाना है। साथ ही हरदा में 4, टिमरनी में 12 तथा खिरकिया में 5 सहित कुल 21 जनशिक्षक के रिक्त पदों की भी पूर्ति की जाना है। जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक ने बताया कि ये सभी पद प्रतिनियुक्ति से भरे जायेंगे। इसके लिये हरदा जिले में कार्यरत 52 वर्ष से कम आयु के उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक या अध्यापक संवर्ग के इच्छुक शिक्षक 13 जनवरी को उत्कृष्ट स्कूल हरदा में आयोजित काउंसलिंग में शामिल हो सकते है। 


*नवीनीकरण छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदनों के लिये पोर्टल पुनः प्रारम्भ*

हरदा शासन स्तर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल केवल नवीनीकरण छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदनों के लिये 1 जनवरी 2022 से पुनः प्रारम्भ किया जा चुका है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री के.एल. उरया ने बताया कि जिले में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये नियमानुसार एवं पात्रतानुसार नवीनीकरण के ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है। 


*वर्ष 2007 में जन्मे सभी बच्चे करा सकते है अपना कोविड वैक्सीनेशन*

हरदा/ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.एस. कुशवाह ने बताया कि कोविन रजिस्ट्रेशन पोर्टल कोविड-19 टीकाकरण के लिए जन्म वर्ष 2007 या उसके पूर्व जन्मे सभी बच्चों को रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण के लिए मान्य करता है अतः यदि बच्चा छोटी कक्षा अर्थात कक्षा 9 या 8 का भी है एवं उसका जन्म वर्ष 2007 के किसी भी माह में हुआ है तो उसका टीकाकरण किया जा सकता है। उन्होने बताया कि यदि बच्चे ने अपनी 15 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं की है और उसका 15 वां वर्ष चल रहा है तो भी उसका टीकाकरण किया जा सकता है यदि उसका जन्म वर्ष 2007 है तो, अतः उम्र को प्राथमिकता न देकर जन्म वर्ष को प्राथमिकता देते हुए 31 दिसंबर 2007 तक जन्मे सभी बच्चों का टीकाकरण कराएं।

 

*सर्विस लाइन डालते समय रोड कटर से ही करें सड़क की खुदाई*

हरदा / नगरीय क्षेत्रों में पेयजल एवं सीवेज पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। सर्विस यूटिलिटी जैसे गैस पाइप लाइन, टेलीफोन लाइन बिछाने के लिये भी नगरीय निकाय द्वारा एनओसी दी जाती है। इस संबंध प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास ने सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि पक्की सड़कों में सर्विस यूटिलिटी लाईन डालते एवं सड़क की खुदाई करते समय केवल रोड कटर का ही उपयोग किया जाये। कटिंग के समय यह ध्यान रखा जाये कि सड़क का भाग असमान तरीके से न कटे। एचडीडी अर्थात होरिजोन्टल डायरेक्शनल ड्रिलिंग तकनीक से भी सर्विस यूटिलिटी बिछायी जा सकती है। इससे सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं होती।


*बिजली उपभोक्ताओं के लिये ‘‘समाधान योजना’’ 31 जनवरी तक बढाई गई*

हरदा/ कोरोना काल में 1 किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की अस्थगित राशि के भुगतान में उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा समाधान योजना को 15 दिसंबर 2021 तक लागू किया गया था। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए योजना को 31 जनवरी 2022 तक बढाया गया है, जिससे शेष संबंधित उपभोक्ता समाधान योजना का लाभ उठा सकें। अब बिजली उपभोक्तओं 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर योजना का लाभ ले सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान निम्न आय वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के भुगतान में आ रही कठिनाइयों के मद्देनजर 1 किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार राशि की वसूली को आस्थगित किया गया था। राज्य शासन द्वारा उक्तावधि के बिजली बिलों के भुगतान में उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए समाधान योजना को लागू किया गया था। इसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 निर्धारित थी। समाधान योजना में अस्थगित की गई राशि के भुगतान के लिये 2 विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। पहले विकल्प के रूप में अस्थगित मूल राशि का 60 प्रतिशत एक मुश्त भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि और शेष 40 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी। दूसरे विकल्प के रूप में अस्थगित मूल राशि का 75 प्रतिशत, 6 समान किश्त में भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 25 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी।

: *कलेक्टर श्री गुप्ता ने रोजगार गारंटी योजना के कार्यों का जायजा लिया*


हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने हरदा विकासखंड के ग्राम रहटाखुर्द, कुकरावद एवं बालागांव का दौरा कर वहाँ रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रहटाखुर्द में वृक्षारोपण, मुक्तिधाम निर्माण तथा नाले पर चेक डैम निर्माण का कार्य देखा। उन्होंने जनपद के सीईओ को नाले पर सीरीज में चेक डैम बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम पंचायत कुकरावद के निर्माण कार्यों की सराहना की। पंचायत भवन परिसर में सीसी रोड़ व पेवर ब्लॉक का भी कार्य किया गया था, जिसकी उन्होंने सराहना की। उन्होंने ग्राम कुकरावद में गौशाला निर्माण तथा ग्राम बालागांव में शांति धाम का निर्माण कार्य भी देखा। 


*नार्मदीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ने आंगनबाडी केंद्र कड़ोला राघौं को गोद लिया*

हरदा/ प्रदेश में महिला एवं बाल वि


कास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने के लिये समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिये ‘‘अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी’’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि अध्यक्ष नार्मदीय ब्राह्मण समाज खिरकिया श्री रजनीकांत भारद्वाज ने जिले के विकासखंड खिरकिया अंतर्गत ग्राम कड़ोला राघौ की आंगनवाड़ी केन्द्र को अपनी माताजी स्वर्गीय श्रीमती प्रभाबाई भारद्वाज एवं पिताजी स्वर्गीय श्री शिवनारायण भारद्वाज की स्मृति में गोद लिया है। श्री भारद्वाज ने आज जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी को आगंनबाड़ी केन्द्र के बच्चों हेतु 10 कुर्सीयॉं भेंट की। इसके पूर्व भी रजनीकान्त भारद्वाज द्वारा आगंनबाड़ी केन्द्र कड़ोला राघौं में सोलर पेनल भी लगवाया गया तथा श्री भारद्वाज ने कहा कि वे समय समय पर आगंनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के उपयोग हेतु सामग्री देते रहेगें।


*जिले में फोटो निर्वाचक नामावली का हुआ अंतिम प्रकाशन*

हरदा/ अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में फोटो निर्वाचक नामावली का बुधवार को अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली 2022 का अंतिम प्रकाशन जिले के विधानसभा क्षेत्र 134-टिमरनी (अ.ज.जा.) तथा 135- हरदा के प्रत्येक मतदान केन्द्र एवं विनिर्दिष्ट स्थलों पर बुधवार 5 जनवरी 2022 को निर्धारित प्रारूप में किया जा चुका है। साथ ही निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सेवा निर्वाचकों की सूची का भी अंतिम प्रकाशन बुधवार को जिला निर्वाचन, ईआरओ कार्यालयों के सूचना पटल पर किया जा चुका है।

Popular posts from this blog