स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत "स्वच्छ हरदा प्रतियोगिता" का आयोजन*






हरदा/नगर पालिका हरदा द्वारा नगर मे स्वच्छता पहल निरंतर जारी इसी दिशा मे आज नगर की स्वच्छता मे आमजन की सहभागिता हेतु "स्वच्छ हरदा प्रतियोगिता" आयोजन नगर मे किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार थीम पर स्वच्छता मे सहभागिता मे जुड़ी प्रतियोगिताएं जैसे - अनुपयोगी वस्तुओ से उपयोगी वस्तु बनाना, जिंगल, शार्ट वीडियो, मूवी क्लिप, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर्स, पेंटिंग तथा म्यूरल आर्ट वाल पेंटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज नगर मे "म्यूरल कल्चरल वॉल आर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता" का आयोजन "हाकर जोन संकल्प अपार्टमेंट"  के पास किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने अलग - अलग प्रकार की शैलियों जैसे मधुबनी, राजस्थानी या आदिवासी संस्कृतिक पेंटिंग कर स्वच्छता का संदेश दिया है, इन पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हरदा नगर के सौंदर्यीकरण हेतु भारतीय सांस्कृतिक एवं कलात्मक कृतियों को पेटिंग के माध्यम से दर्शाया गया, स्वच्छ भारत मिशन हरदा ब्रांड एंबेसडर एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री मति रश्मि बंसल के अनुसार नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के उद्देश्य से आगे भी एसी प्रतियोगिताऐ आयोजित की जाती रहेंगी, साथ ही निकाय द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा, इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आमजन से नगर की स्वच्छता मे सहयोग एवं अपने घर, दुकान व प्रतिष्ठानों का सौन्दर्यीकरण कर सुन्दर हरदा बनाने मे सहभागी बनने की अपील की गई

Popular posts from this blog