ठा भगत सिंह चौहान

मुख्यमंत्री  चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेन्ट समिति के सदस्यों से की चर्चा


हरदा मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण तथा स्वस्थ बच्चा स्पर्धा पर भी चर्चा की।  कलेक्ट्रेट हरदा के एनआईसी के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामकुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा के साथ साथ जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य व अधिकारीगण भी मौजूद थे। इसके अलावा विकासखंड, वार्ड एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्य भी वीसी लिंक से जुड़े।


आज से होगा 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण

जिले के 96 स्कूलों में बनाये गए टीकाकरण केंद्र

हरदा आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू होगा। आगामी 3 जनवरी को कुल 96 स्थानों पर किशोरों के लिये टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इनमें हरदा शहर में 25, हंडिया क्षेत्र में 23, टिमरनी विकासखण्ड में 29 व खिरकिया विकासखण्ड में 19 वैक्सीनेशन सेंटर शामिल है।

    जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 3 जनवरी को कुल 19741 बच्चों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हरदा शहर में 3 जनवरी को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,  शासकीय हाई स्कूल हरदा, महात्मा गांधी हायर सेकेण्ड्री स्कूल हरदा, उत्कृष्ट विद्यालय, हाई स्कूल उड़ा, सेंट मेरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, होलिफेथ स्कूल, सनफ्लॉवर स्कूल, संस्कार विद्या पीठ, तक्षशीला एकेडमी, हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन, छिपानेर रोड़ स्थित फाउण्डेशन ऑफ एजुकेशन, महर्षि विद्या मंदिर, माँ शारदा विद्या मंदिर विकास नगर, सनरेज हायर सेकेण्ड्री स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, मॉडल पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल श्यामानगर, माँ शारदा विद्या पीठ इन्दौर रोड़, सेंट ऐन्स स्कूल पाठक कॉलोनी, सरस्वती ज्ञान मंदिर, तक्षशीला एकेडमी कुलहरदा तथा चाणक्य विद्या नगर शुक्ला कॉलोनी में किशोरों का वैक्सीनेशन होगा।

    स्वास्थ्य विभाग के हंडिया विकासखण्ड क्षेत्र में हाई स्कूल मांगरूल, नयापुरा, हंडिया, रूगांव, भुन्नास, अबगांवकला, खेड़ा, रातातलाई, बिछौला, सोनतलाई, नीमगांव, झाड़पा, रन्हाईकला, अबगांवखुर्द, मसनगांव, पलासनेर, खामापड़वा, बालागांव, गहाल, मगरधा के हाई स्कूल, डिवाइन एकेडमी कमताड़ा, सांई विद्या मंदिर बिड़, तक्षशीला विद्या मंदिर कुकरावद में किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी को होगा।

    खिरकिया विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया, कन्याशाला खिरकिया, कन्याशाला छिपाबड़, हायर सेकेण्ड्री स्कूल मोरगड़ी, मांदला, दीपगांवकला, सिराली कन्या स्कूल, सिराली बालक स्कूल तथा हाई स्कूल सोमगांवकला में भी कोविड वैक्सीनेशन होगा।

    टिमरनी विकासखण्ड के जिन गाँवों के हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है, उनमें चारखेड़ा, बिच्छापुर, सोडलपुर, भारती विद्या मंदिर सोनतलाई, बोरी, कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल टिमरनी, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल टिमरनी शामिल है। इसके अलावा जिन हाई स्कूलों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है, उनमें पोखरनी, रूंदलाय, करताना, तजपूरा, लछौरा, छिपानेर, बाजनिया, नयागांव, छिदगांव, धौलपुरकला, भादुगांव, पानतलाई का शासकीय हाई स्कूल व भारती विद्या मंदिर, हाई स्कूल झाड़बिड़ा, फूलड़ी, चन्द्रखाल, बड़झिरी, बोरपानी, कचनार के हाई स्कूलों में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था 3 जनवरी के लिये की गई है।


जिले के 95 प्रतिशत लोगों को लग चुका वैक्सीन का सेकेण्ड डोज

खिरकिया के 102.4 तथा हंडिया ग्रामीण के 101.8 लोगों को लग चुका है सेकेण्ड डोज

हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या 4056332 है। जिले के 413358 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इस तरह प्रथम डोज के मामले में हरदा जिले की उपलब्धि 101.9 प्रतिशत है। इसी तरह द्वितीय डोज 392710 लोगों को अब तक लगाया जा चुका है। इस तरह जिले के 95 प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज भी लगाया जा चुका है। द्वितीय डोज के मामले में सर्वाधिक खिरकिया तहसील क्षेत्र में  102.4 प्रतिशत है। हंडिया ग्रामीण में सेकेण्ड डोज वैक्सीनेशन का प्रतिशत 101.8 प्रतिशत तथा हरदा शहर में सेकेण्ड डोज वैक्सीनेशन का प्रतिशत 97.6 है।

    जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले के 413358 लोगों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है, जिनमें हरदा शहर के 81993, हरदा ग्रामीण के 45905, हंडिया ग्रामीण क्षेत्र के 56121, टिमरनी क्षेत्र के 63213, रहटगांव क्षेत्र के 53763, खिरकिया क्षेत्र के 70431 तथा सिराली तहसील क्षेत्र में 41932 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह जिले के 392710 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। जिसमें हरदा शहरी क्षेत्र के 80066, हरदा ग्रामीण क्षेत्र के 42974, हंडिया ग्रामीण के 57139, टिमरनी तहसील के 53930, रहटगांव तहसील के 50002, खिरकिया तहसील के 72154 तथा सिराली तहसील के 36445 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।



हरदा  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि - "नव वर्ष के अवसर पर 1 जनवरी से देश के 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। मेरा सभी पात्र बच्चों के परिजन से आग्रह है कि टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएँ।"

प्रदेश में 3 जनवरी से 15-18 वर्ष आयु के किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से कोविन एप तथा कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले हुआ है, वे रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे।


समुदाय की भागीदारी बढ़ाने "अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी कार्यक्रम प्रारंभ

हरदा / प्रदेश में आँगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने के लिये समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से "अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी'' कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिये जन-प्रतिनिधि, शासकीय कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, गैर-शासकीय संस्थाएँ, औद्योगिक संस्थाएँ और अन्य संगठन अधो-संरचना, आँगनवाड़ी संचालन, पोषण सुधार आदि गतिविधियों में सहयोग कर सकते हैं।

आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिये आँगनवाड़ी भवन एवं परिसर के लिये भूमि, आँगनवाड़ी भवन और कक्षों का निर्माण, पूर्व से निर्मित भवनों का सुधार, रंग-रोगन, पूर्व से निर्मित भवनों की बाउण्ड्री-वॉल का निर्माण, केन्द्र में हैण्ड-पम्प की स्थापना, बच्चों के लिये सुलभ शौचालय आदि के निर्माण में अपना सहयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आँगनवाड़ी संचालन में सहयोग के लिये आउटडोर एवं इंडोर खेल सामग्री का प्रदाय, बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराना तथा केन्द्र के संचालन में आवश्यक सामग्री जैसे पंखा, घड़ी, फर्नीचर, बर्तन आदि उपलब्ध करा सकते हैं। साथ ही जन-प्रतिनिधि बच्चों के पोषण सुधार के लिये आवश्यक वित्तीय अथवा पोषण सामग्री का प्रदाय, अति कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भेजने के लिये आवश्यक सहयोग तथा उनके परिवार को आवश्यकतानुसार वित्तीय सहयोग अथवा सामग्री के रूप में सहायता प्रदान कर सकते हैं। आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिये जिला स्तर पर जिला कलेक्टर को सहयोग राशि प्रदान की जा सकेगी। राशि, चेक अथवा बैंक ड्रॉफ्ट के रूप में ही स्वीकार की जायेगी।

[: प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वेक्सीनेशन कराने की अपील की


हरदा  कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत सोमवार को 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। उन्होने कहा है कि 1 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। उन्होने सभी पात्र बच्चों के परिजन से आग्रह किया है कि टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएँ।" उन्होंने कहा है कि स्वयं की एवं अपने परिजनों की रक्षा के लिये कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्यतः लगवाऐं, साथ ही दूसरों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें। उन्होने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क अवश्य लगाये, निर्धारित दूरी बनाये रखें तथा पूरी एहतियात बरतें।

Popular posts from this blog