*स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन हुआ प्रारम्भ*

*कलेक्टर  गुप्ता ने स्कूलों का दौरा कर टीकाकरण की व्यवस्थाएं देखीं*

हरदा / हरदा जिले में भी सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो गया है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का दौरा कर वहाँ विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी को निर्देश दिये कि स्कूलों के समय को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण दलों की ड्यूटी लगाएं। यह प्रयास किया जाए कि स्कूल खुलने के साथ ही टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ हो जाए ताकि एक दिन में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन हो सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय, सेंट मेरी स्कूल, सनरेज स्कूल, सनफ्लॉवर स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल, कन्या मिडिल स्कूल का दौरा कर वहाँ की व्यवस्थाएं देखी और अधिक से अधिक विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर निर्देश दिये कि एक जिला स्तरीय मॉनिटरिंग रूम बनाया जाए तथा स्कूलों में हो रहे टीकाकरण की जिला स्तर से मॉनिटरिंग लगातार की जाए। उन्होने विद्यालयों के प्राचार्यो से कहा कि क्लास टीचर्स को पाबन्द करें कि वे कक्षा के सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। 

*टीकाकरण के डर से रोती कु. मनाली को समझा बूझाकर चुप कराया कलेक्टर  गुप्ता ने*

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता जब कन्या मिडिल स्कूल पहुँचे तो वहाँ छात्राओं का टीकाकरण चल रहा था। इसी दौरान एक छात्रा कु. मनाली ढोके का जब नम्बर आया तो वह टीके के डर से रोने लगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बालिका को टीकाकरण का महत्व समझाया और कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। कलेक्टर की समझाईश के बाद बालिका टीकाकरण के लिये खुशी-खुशी तैयार हो गई। 

*वैक्सीनेशन दल व टीका लगवाने वाले विद्यार्थियों का पुष्प गुच्छ देकर व माल्यार्पण कर किया सम्मान*

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने स्कूलों के भ्रमण के दौरान वहाँ कार्यरत वैक्सीनेशन दल के सदस्यों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने वैक्सीनेशन के लिये उपस्थित विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। *( )*


*कलेक्टर  गुप्ता ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया*

हरदा 3 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को जिला अस्पताल पहुँचकर वहाँ मरीजों से चर्चा कर नागरिकों के उपचार के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने आईसीयू वार्ड, चाईल्ड आईसीयू वार्ड, जनरल वार्ड, सर्जरी वार्ड सहित विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ट्रामा सेंटर का भी दौरा किया। उन्होने जिला अस्पताल परिसर में संचालित फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाएं भी देखीं एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिये सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी को निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो में साफ-सफाई रखने तथा मरीजों के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने अस्पतालों के वार्डो में मरीजों के पलंग के चादर व तकिये कवर नियमित रूप से बदलवाने के निर्देश भी दिये।

*


*कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया ईवीएम भण्डार गृह का निरीक्षण*

हरदा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्टर परिसर स्थित ईवीएम भण्डार गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह भी मौजूद थे। श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस तरह का औपचारिक निरीक्षण नियमित रूप से किया जाता है।

**


*स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाए*







*कलेक्टर  गुप्ता ने प्राचार्यो को दिये निर्देश*

हरदा/ कलेक्टर  संजय गुप्ता ने जिले के सभी शासकीय व अशासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्यो को सख्त हिदायत दी है कि यदि 15 से 18 वर्ष आयु सीमा का कोई भी किशोर टीकाकरण के लिये स्कूल आता है, तो उसका टीकाकरण आवश्यक रूप से किया जाए, चाहे वह स्कूल का विद्यार्थी हो या न हो। उन्होने कहा कि विद्यालयों में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ 15 से 18 वर्ष आयु सीमा के ऐसे बालक-बालिका भी आकर टीका लगवा सकते है जो पढ़ाई छोड़ चुके हों और स्कूल न जाते हो। 


*कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु सभी जरूरी तैयारियाँ करें*

*प्रभारी मंत्री  सिलावट ने क्राइसिस मैनेजमेन्ट समिति के सदस्यों से की चर्चा*

हरदा / प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को जिले की क्राइसिस मेनेजमेन्ट समिति के सदस्यों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। कलेक्ट्रेट हरदा के एनआईसी के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामकुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी के साथ साथ जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य व अधिकारीगण भी मौजूद थे। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिले में सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण बढ़ने की स्थिति में ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड्स की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता रहे, यह प्रयास किया जाए। उन्होने कहा कि प्रदेश में आज से 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो गया है। किशोरों के टीकाकरण के लिये स्कूलों में आवश्यक इंतजाम किये जायें। उन्होने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के जो बच्चे स्कूलों में दर्ज नहीं है, उनका टीकाकरण भी स्कूलों में कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होने कोविड संक्रमण से निपटने के लिये जरूरी दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये भी कहा। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क लगाने के लिये नागरिकों को जागरूक करते रहें। उन्होने कहा कि अस्पतालों में इलाज के साथ साथ बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था भी की जाए।   उन्होने कहा कि अशासकीय अस्पतालों में भी सरकार द्वारा निर्धारित की गई दर पर कोविड के इलाज की व्यवस्था हो। मंत्री श्री सिलावट ने निर्देशित किया कि जिले के हर ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर बनाने के लिये तैयारी करें तथा जिले में कोविड के संभावित मरीजों की टेस्टिंग बढ़ाएं।  

*


*वंदे-मातरम गायन के साथ हुई माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत*

हरदा / शासन के निर्देश अनुसार सभी कार्यालयों में माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत प्रातः 10ः30 बजे राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम के सामूहिक गायन के साथ होती है। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र गीत वंदे-मातरम् का सामूहिक गायन कर कार्य दिवस की शुरूआत की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम के साथ-साथ जिला योजना अधिकारी श्री उरिया सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।



*टीकाकरण के संकल्प के साथ हुआ वैक्सीनेशन अभियान का शुभारम्भ*

हरदा / सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का कोविड वैक्सीनेशन अभियान प्रारम्भ हुआ। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार चौरे ने बताया कि टिमरनी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँचकर उन्होने उपस्थित शिक्षकों के साथ विद्यालय की छात्राओं को कोविड वैक्सीन लगवाने का संकल्प दिलाया और उसके बाद स्कूल में टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया।

*


*समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम अब 18 जनवरी को होगा आयोजित*

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में माह के पहले मंगलवार को आयोजित होने वाले समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के आयोजन दिवस तिथि में परिवर्तन किया गया है। 4 जनवरी को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थागित की गई है। अब समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 18 जनवरी 2022 की शाम 4ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा।


*प्रदेश के हाई कोर्ट अब 10ः15 बजे से 4ः30 बजे तक खुलेंगे*

हरदा/ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण और पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलाये जाने की दृष्टि से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा न्यायालयीन काम के घंटे बढ़ाने की पहल की गई है। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय नियम, 2008 में संशोधन का सुझाव दिया गया है। पूर्व में उच्च न्यायालय के काम के घंटे सुबह 10.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक थे, जिनमें विश्राम की अवधि दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक थी। संशोधन के बाद मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में अब सुबह 10.15 बजे से सायं 4.30 बजे तक न्यायालयीन कार्य होगा, जिसमें विश्राम की अवधि दोपहर 1.30 बजे से 2.15 बजे तक होगी। इस तरह प्रतिदिन आधा घंटा समय बढ़ने से लम्बित प्रकरणों के निराकरण में इजाफा होगा। उक्त संशोधन म.प्र. राजपत्र की अधिसूचना 31 दिसम्बर 2021 में प्रकाशित हो चुकी है, जो अगले कार्य दिवस 3 जनवरी 2022 से प्रभावशील होगी।


*भू-अभिलेख की वेबसाइट से ले सकते है भूमि सम्बन्धी जानकारी*

हरदा/ जिले के किसान भू-अभिलेख की वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in पर स्वयं रजिस्ट्रेशन अथवा एमपी ऑनलाइन पोर्टल कियोस्क एवं लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से खेती किसानी से जुड़े खसरा की प्रतिलिपि, बी-1 की प्रतिलिपि, नक्शा की प्रतिलिपि, खसरा की प्रतिलिपि (खाते के समस्त), खातावार खसरा की प्रतिलिपि, आदेश की प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेख की प्रतिलिपि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नागरिकगण डिजीटली हस्ताक्षरित दस्तावेज भी डाउनलोड बटन क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत प्रमाणित एवं अप्रमाणित दोनो प्रकार की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सकती है। प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए शुल्क है, जिसका ऑनलाइन भुगतान विभिन्न माध्यमों से किया जा सकता है, अप्रमाणित प्रतिलिपि निःशुल्क है। प्रमाणित प्रतिलिपि अंतर्गत सभी भूमि रिकॉर्ड डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित हैं, जो नागरिकों को वित्तीय लेनदेन, भूमि रजिस्ट्री, बैंक और अन्य राजस्व विभाग कार्य में उपयोगी होंगे।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने हेतु सर्वप्रथम https://mpbhulekh.gov.in पर ‘‘रजिस्टर एस ए पब्लिक यूजर’’ के विकल्प के माध्यम से पंजीयन करना होगा जिसके पश्चात आपको यूजर आइ.डी. एवं पासवर्ड उपलब्ध होगा जिसका उपयोग कर लॉगिन करने के पश्चात खसरा की प्रतिलिपि, बी-1 की प्रतिलिपि, नक्शा की प्रतिलिपि, खसरा की प्रतिलिपि, खातावार खसरा की प्रतिलिपि, आदेश की प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेख की प्रतिलिपि के लिए विकल्प का चयन कर आवेदन दर्ज किया जा सकता है।

[: *भारतीय रेडक्रास सोसायटी की साधारण सभा की बैठक 6 जनवरी को*

हरदा/ भारतीय रेडक्रास सोसायटी की साधारण सभा की बैठक आगामी 6 जनवरी को आयोजित होगी। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 4 बजे से कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। 


*सभी बैंकर्स स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें-कलेक्टर श्री गुप्ता*  

हरदा/ बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत किये जाये। विभागों द्वारा बैंकों को भेजे गये प्रकरणों में से जो स्वीकृत होने योग्य नहीं है, उन्हें निरस्त करें लेकिन जिन प्रकरणों में आवेदक पात्रता रखता है, उन्हें स्वीकृत किया जाये। प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित बैंकर्स को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. राम कुमार शर्मा, लीड बैंक श्री गिरीश तिवारी व नाबार्ड के महाप्रबन्धक श्री खालिद अंसारी सहित जिले के बैंकर्स मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में बैंकर्स से कहा कि पशु पालकों के क्रेडिट कार्ड भी पात्रता अनुसार बनाये जाये। उन्होने बताया कि स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने 12 जनवरी को युवा स्वरोजगार दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दिन सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत युवाओं के प्रकरण स्वीकृत कर उन्हें ऋण राशि व स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। इस स्वरोजगार दिवस पर आयोजित मेले में सभी बैंकर्स अपने-अपने स्टाल लगाएं। उन्होने कहा कि सभी बैंकर्स 12 जनवरी को युवा स्वरोजगार दिवस पर अधिक से अधिक युवाओं के ऋण प्रकरण स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वीकृत कर वितरित कराएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जो बैंकर्स 12 जनवरी को अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के संबंध में भी समीक्षा की।

()

Popular posts from this blog