प्रभारी मंत्री  सिलावट व कृषि मंत्री  पटेल ने सूर्य नमस्कार किया


हरदा/ स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गये। सर्किट हाउस परिसर में बुधवार को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सूर्य को अर्ध्य देकर सूर्य नमस्कार की विभिन्न क्रियाएं सम्पन्न की। इस दौरान मंत्री द्वय ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि भी अर्पित की। )

मंत्री  सिलावट व श्री कमल पटेल ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र का अनावरण किया

हरदा/ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर बुधवार को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा डिग्री कॉलेज में श्री सतीश गुर्जर एवं उनकी टीम द्वारा कॉलेज की दीवार पर बनाई गई स्वामी विवेकानंद जी के बड़े आकार के चित्र का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होने श्री सतीश गुर्जर व उनकी टीम को बधाई दी। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने सभी से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल व कलेक्टर श्री संजय गुप्ता भी मौजूद थे। 

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हरदा जिले को हर क्षेत्र में नम्बर वन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने श्री सतीश गुर्जर व उनकी टीम के बारे में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट को बताया कि इनकी टीम ने गत दिवस अयोध्या में 125 क्विंटल अनाज से राम दरबार की विशाल फोटो तैयार की थी। मंत्री श्री पटेल इस अवसर पर कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिये पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के अवसर पर कमल युवा खेल महोत्सव प्रारम्भ किया गया था, जिसमें 28 तरह के भारतीय खेलों में लगभग 5 हजार खिलाड़ी शामिल हुए है। यह खेल महोत्सव स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर आज सम्पन्न हो रहा है। उन्होने कहा कि हरदा जिले को शतप्रतिशत सिंचित जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान गत दिनों हरदा प्रवास के दौरान कर चुके है। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि हरदा जिला गेहूँ व मूंग के उत्पादन में भी नम्बर वन है तथा यहाँ लगभग शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन भी किया जा चुका है। 

(

प्रभारी मंत्री  सिलावट व मंत्री  पटेल ने ओला प्रभावित फसलों का लिया जायजा

हरदा / प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को हरदा जिले के ग्राम कुकरावद में ओला प्रभावित फसलों का जायजा लेकर किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिलाया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने एसडीएम को निर्देश दिए कि एक एक प्रभावित किसान के खेत मे जाकर सर्वे कराएं वीडियोग्राफी करें और किसानों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वे कर राहत प्रकरण तैयार करें। पीड़ितों की सूची पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा करें। उन्होने फसल सर्वे का कार्य पारदर्शितापूर्ण तरीके से कराने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर राजस्व अधिकारियों से कहा कि किसानों के खेतों में जाएं तो संबंधित किसान को जरूर साथ रखें और उनके सामने ही सर्वे करें ताकि किसान बाद में शिकायत शिकवे न करें। उन्होने कहा कि सभी किसानों को उनकी फसल क्षति के अनुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। )

युवा नौकरी मांगने वाले न बनें, बल्कि दूसरों को नौकरी देने योग्य बनें

-प्रभारी मंत्री  सिलावट

बेरोजगारी के कलंक को मिटाने के लिये युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेंगे

-कृषि मंत्री  कमल पटेल

रोजगार दिवस पर कुल 2541 युवाओं के लगभग 19 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत

हरदा/ स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में बुधवार को रोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर हरदा पॉलीटेक्निक कॉलेज के हाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट के साथ कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हितग्राहियों को सरकार की स्वरोजगार योजनाओं के तहत सहायता राशि स्वीकृत कर स्वीकृति पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रीद्वय ने स्वामी विवेकान्द के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने कन्या पूजन भी किया। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश के युवा रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि दूसरों को रोजगार देने लायक बनें। इसी उद्देश्य से आज रोजगार मेला आयोजित कर प्रदेश के 5 लाख से अधिक युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये स्वरोजगार मेले हर जिले में आयोजित किये गये है। उन्होने बताया कि इस तरह के मेले अब हर माह आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारें देश की जनसंख्या को बोझ समझती थी लेकिन हमारी सरकार देश के 130 करोड़ लोगों के 260 करोड़ हाथों को मजबूत कर देश को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाना चाहती है। इसी उद्देश्य से केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बहुत सी स्वरोजगार योजनाएं शुरू की है। उन्होने कहा कि देश का हर हाथ मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि बेरोजगारी रूपी कलंक को मिटाने के लिये युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा ने रोजगार दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि आज आयोजित कार्यक्रम में विभागों द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में मंच से 100 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में कुल 2541 प्रकरणों में 18.92 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया, इससे 4012 लोगों का रोजगार प्राप्त होगा। 

किस योजना में कितने हितग्राहियों को मिला लाभ

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 188 हितग्राहियों को 436.37 लाख रूपये की मदद  के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसी तरह प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 480 हितग्राहियों को 69.60 लाख रूपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 210 हितग्राहियों को 250 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व्यक्तिगत के तहत 19 हितग्राहियों को 24.13 लाख रूपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह के तहत 171 हितग्राहियों को 200 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना के तहत 204 हितग्राहियों को 20.20 लाख रूपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 37 हितग्राहियों को 237.67 लाख तथा पशुपालन केसीसी कार्ड के तहत 421 हितग्राहियों को 247.08 लाख रूपये के ऋण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में मत्स्य पालन क्रेडिट कार्ड के तहत 178 हितग्राहियों को 40.19 लाख रूपये, कस्टम हायरिंग के तहत 10 हितग्राहियों को 88.96 लाख, कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 122 हितग्राहियों को 49.17 लाख रूपये, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 500 हितग्राहियों को 129.8 लाख रूपये तथा स्टेट ऑफ इंडिया के तहत 1 हितग्राही को 99 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

इन हितग्राहियों को मिला स्वरोजगार के लिये स्वीकृति पत्र

मत्स्य विभाग अंतर्गत मत्स्य पालन केसीसी के तहत श्रीमती माला भायरे मसनगांव को 1 लाख 50 हजार तथा आदर्श स्व सहायता समूह कायागाँव को 2 लाख 30 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत निर्मल सोनी को सजावटी सामग्री के लिये 20 हजार, अनिल कौशल को फल व्यवसाय के लिये 20 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। समूह बैंक लिंकेज अंतर्गत गंगा स्वसहायता समूह को 1 लाख 14 हजार रूपये, प्रगति स्वसहायता समूह को 2 लाख 50 हजार तथा विकास स्वसहायता समूह को 1 लाख 50 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत लोकेश माली को किराना दुकान के लिये 1 लाख रूपये, हिमांशु तंवर को टेन्ट हाउस के लिये 2 लाख रूपये तथा गोविन्द श्रीवास को सैलून दुकान के लिये 50 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह बैंक लिंकेज में महक आजीविका स्व सहायता समूह मसनगांव को 1 लाख रूपये, माँ लक्ष्मी आजीविका स्वसहायता समूह हनीफाबाद को 1 लाख रूपये, श्रीगणेश आजीविका स्व सहायता समूह बारंगी को 2 लाख रूपये, माँ दुर्गा आजीविका स्व सहायता समूह बारंगी को 2 लाख रूपये, भीलटदेव आजीविका स्व सहायता समह खोड़ियाखेड़ी को 1 लाख 57 हजार रूपये तथा भगवती आजीविका स्व सहायता समूह छिपानेर को 2 लाख 25 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। कृषि विभाग अंतर्गत स्वरोजगार योजनाओं में कस्टम हायरिंग केन्द्र के लिये श्री सुदीप पटेल भौनखेड़ी को अनुदान राशि 9 लाख 22 हजार 616 रूपये, श्री दिलीप कीर अजनई को 9 लाख 28 हजार 428 रूपये, श्रीमती पूजा भंवरे बीड़ को 6 लाख 29 हजार 36 रूपये श्री रीतेश सारन नहलखेड़ा को 9 लाख 24 हजार 696 रूपये, श्री जयकुमार पालीवाल भादुगांव को 9 लाख 12 हजार 44 रूपये तथा श्री नीलेश विश्नोई सारंगपुर को 9 लाख 22 हजार 152 रूपये अनुदान राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार ई कृषि यंत्र के लिये विमलसिंह राजपूत मगरधा को 1 लाख 48 हजार रूपये अनुदान राशि, मल्टीक्राप थ्रेसर के लिये गब्बर सिंह ग्राम बेड़ागांव को 1 लाख रूपये तथा शरद ग्राम गहाल को 1 लाख रूपये एवं रोटावेटर के लिये गोविन्द ग्राम गहाल को 47 हजार 600 रूपये अनुदान राशि स्वीकृत की गई। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत नितिन प्रसाद ग्राम सुखरास को 50 हजार 507 रूपये, बद्रीप्रसाद ग्राम खारपा को 12 हजार 46 रूपये, गया प्रसाद ग्राम खारपा को 15 हजार रूपये, दयाप्रसाद ग्राम भंवरतलाब को 15 हजार रूपये, रमेशचन्द ग्राम बेढ़ी को 15 हजार रूपये, अनिल पाटिल ग्राम केलनपुर को 1 लाख 17 हजार 370 रूपये, रजनी चौधरी ग्राम झाड़पा को 10 हजार रूपये, रामचन्द्र टाले कुकरावद को 15 हजार रूपये तथा गीताबाई ग्राम सुखरास को 15 हजार रूपये स्वीकृत किये गये। साथ ही सूरज दुगाया ग्राम कुकरावद को एनएमओओपी के तहत 15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई। (

कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास किये जाएं

-प्रभारी मंत्री  सिलावट 

जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेन्ट कमेटी की बैठक सम्पन्न

हरदा  जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक प्रभारी मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व अन्य सदस्यगण मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कोविड की  तीसरी लहर से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने किशोरों के लिए वेक्सीनेशन की भी बैठक ने समीक्षा की। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रतिदिन 1500 सैम्पल कोविड जाँच के लिये जायें। उन्होने कहा कि शहरों में भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए तथा फेस मास्क लगाने के लिये लोगों को प्रेरित किया जाए। जो नागरिक मास्क न लगाए उन पर 100 रूपये अर्थदण्ड लगाया जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि ओमिक्रॉन वायरस की संक्रमण क्षमता बहुत अधिक है इसलिये सभी को संक्रमण से बचाव के प्रयास करने चाहिए। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि फीवर क्लिनिक व कोविड केयर सेंटर तैयार रखें तथा मरीजों को आवश्यकता अनुसार निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोविड अनुकूल व्यवहार के संबंध में जागरूकता अभियान आयोजित किये जाये तथा फ्लैक्स व बोर्ड लगाकर नागरिकों को कोविड से बचाव के लिये प्रेरित किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण का केवल 1 पॉजिटिव केस अभी तक आया है। पॉजिटिव मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है तथा सभी के सैंपल लेकर जाँच करा ली गई है। उन्होने बताया कि लगभग शतप्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है तथा 85 प्रतिशत से अधिक लोगों को सेकेण्ड डोज लगाया जा चुका है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि किशोरों का वैक्सीनेशन भी नियमित रूप से जारी है तथा अगले एक सप्ताह में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कर लिया जाएगा।

प्रभारी मंत्री  सिलावट ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी

हरदा/ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड उपचार के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने कोविड संक्रमित बच्चों के लिये तैयार आईसीयू वार्ड की व्यवस्था भी देखी तथा डीईआईसी भवन में तैयार किये गये कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया। अस्पताल परिसर में रखे अनुपयोगी व पुराने वाहनों की बड़ी संख्या को देखकर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नाराजगी प्रकट की तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी को निर्देश दिये कि इन पुराने वाहनों की विधिवत नीलामी प्रक्रिया शुरू कर वाहनों को परिसर से हटवाने की व्यवस्था करें। (

Popular posts from this blog