मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कमल युवा खेल महोत्सव में मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री , कृषि मंत्री खेल प्रतिभाओ के बीच होंगे ।
हरदा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मउत्सव से हरदा जिले में कमल युवा खेल महोत्सव खेलो के महाकुंभ प्रारंभ हुआ था, जिसका समापन 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर किया जाना है। इस आयोजन के प्रबल प्रयास , खेल प्रतिभाओ की गूंज जिले से प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
सार्थक प्रयास के चलते खेल महोत्सव का अभिनंदन किया जा रहा है। इसी क्रम में खेल प्रतिभाओ द्वारा खेल कुशलता को अवसर मिला है। इस प्रयास को देखकर प्रातः11बजे नेहरू स्टेडियम ग्राउंड हरदा में मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं माननीय कमल जी पटेल कृषि मंत्री जिले में आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव खेलो के महाकुंभ में पधार रहे है । जिनके द्वारा खेल प्रतिभाओ को मंच देने हेतु जिला में खेल महोत्सव के आयोजक एवं खेल प्रतिभाओ को सम्बोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कामायनी एक्सप्रेस से प्रातः 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.08 बजे हरदा आएंगे तथा यहां नेहरू स्टेडियम में आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे गृह मंत्री डॉ, मिश्रा हरदा से कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।