*हरदा जिले की खबर, 🙏
*कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे*
*गृह विभाग ने जारी किये आदेश, कलेक्टर गुप्ता धारा 144 के तहत लगाये प्रतिबंध*
हरदा/ मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये बचाव के लिये कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल व हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद रखने, धार्मिक व व्यवसायिक मेलों व अन्य कार्यक्रमों में जनसमूह के एकत्र होने, राजनैतिक, सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों में 250 व्यक्तियों से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में नवीन निर्देश जारी किये हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय गुप्ता ने हरदा जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है। जारी आदेश अनुसार कक्षा 1 से 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे, सभी प्रकार के धार्मिक एवं व्यवसायिक मेले, जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे, सभी तरह के जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित रहेंगे। जारी आदेश अनुसार समस्त राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक तथा मनोरंजन आदि के आयोजनों में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। बंद हॉल में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति के ही कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिये स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अनिवार्य होगा। कलेक्टर श्री गुप्ता जारी आदेश अनुसार कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित कराना होगा। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जावेगी।
*कृषि मंत्री कमल पटेल ने नागरिकों से की टीकाकरण की अपील*
हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने अपील की है कि 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकगण कोविड वेक्सीनेशन का डोज अवश्य लगवा लें। उन्होंने कहा है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वेक्सीनेशन अत्यंत महत्त्वपूर्ण है अतः वेक्सीनेशन के मामले में लापरवाही न बरतें। उन्होने सभी से कोविड अनुकूल व्यवहार करने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने तथा बार-बार हाथ धो कर हाथ को संक्रमण मुक्त करने की अपील की है।
*कलेक्टर गुप्ता व एस.पी. अग्रवाल ने की टीकाकरण की अपील*
हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड वेक्सीन का डोज़ अवश्य लगवा लें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अपनी अपील में कहा है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वेक्सीनेशन अत्यंत महत्त्वपूर्ण है अतः तत्काल अपने निकटतम वेक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीकाकरण कराएं। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने सभी नागरिकों से कोविड अनुकूल व्यवहार करने, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने तथा हाथों को सेनिटाइजर से बार-बार संक्रमण मुक्त करने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है।
*कलेक्टर गुप्ता व एस.पी. अग्रवाल ने लगवाया कोविड वैक्सीन का डोज*
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित टीकाकरण केन्द्र पर कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लगवाया। उन्होने इस अवसर पर सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों, फ्रन्टलाइन वर्कस व वरिष्ठ नागरिकों से भी प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की और कहा कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह बहुत जरूरी है। *( )*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारी कर्मचारियों के साथ कराई कोविड जाँच*
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में क्राइसिस मेनेजमेन्ट समिति की बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी को बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों का आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिये। कुछ देर में जिला अस्पताल का कोविड जाँच दल कलेक्ट्रेट पहुँचा और कलेक्टर श्री गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की कोविड जाँच हेतु दल ने सैंपल लिये।
*
*कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लिनिक व कंट्रोल कमाण्ड सेंटर एक्टिव रखें*
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस में कलेक्टर्स को दिये निर्देश*
हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में जिला व विकासखण्ड मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर चालू रखें ताकि अस्पतालों पर अनावश्यक बोझ न पड़े। उन्होने कहा कि जिन मरीजों के घरों में पर्याप्त जगह नही है ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने में परेशानी होती है तो इन मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा जा सकता है। इस दौरान कलेक्ट्रेट के वी.सी. रूम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व क्राइसिस मेनेजमेन्ट समिति के सदस्यगण भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर व फीवर क्लिनिक एक्टिव रखने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन शतप्रतिशत नागरिकों का होना चाहिए, होम आइसोलेशन वाले सभी मरीजों को पहले ही दिन होम आइसोलेशन कीट दी जानी चाहिए। उन्होने डॉक्टर्स को होम आइसोलेशन वाले मरीजों से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा कर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री मोहम्मद सुलेमान ने विस्तृत प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया।
*पाँच आरोपी जिला बदर*
हरदा / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय गुप्ता ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधिक प्रवृत्ति के 5 लोगों को जिला बदर करने के आदेश जारी किये है। इनमें 4 लोगों को छः-छः माह के लिये तथा 1 आरोपी को तीन माह के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार अनावेदक विनोद पिता शंकरलाल कुचबंदिया निवासी ग्राम चारूवा तहसील खिरकिया, यशवंत पिता तेजभानसिंह ठाकुर निवासी वार्ड क्र. 6 खिरकिया, भूरेलाल पिता बलराम जाट निवासी ग्राम दोगलीघाट तहसील हंडिया तथा अंशुल पिता संजय भारद्वाज निवासी गोलापुरा हरदा को 6-6 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है। जबकि मनीष पिता मांगीलाल तंवर निवासी रहटगांव को 3 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार इन आरोपियों को न केवल हरदा जिला बल्कि इससे लगे समीपवर्ती जिले होशंगाबाद, खण्डवा, देवास, सीहोर, बैतूल की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने के आदेश दिये गये है।
*बिना आधार कार्ड के लोगों का भी होगा समग्र पंजीयन*
हरदा/ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब, बेसहारा व विकलांग व्यक्तियों को रियायती दर पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे हितग्राही जिनके पास आधार नम्बर नहीं है, उनकी समग्र आइ डी बनाने की सुविधा भी समग्र पोर्टल पर उपलब्ध है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसी हितग्राही के पास यदि निवास का प्रमाण-पत्र नहीं है तो संबंधित नगरीय निकाय या एसडीएम द्वारा जारी परिचय पत्र के आधार पर समग्र आइ डी बनाई जा सकती है।
*‘‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित*
हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये लक्ष्य प्राप्त हुए है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।
*कोविड रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के संबंध में नये निर्देश जारी*
हरदा / केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त गाइड-लाइन्स के आधार पर कोविड-19 के रोगियों को डिस्चार्ज करने के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि संशोधित डिस्चार्ज नीति कोविड-19 के संशोधित प्रबंधन, प्रोटोकॉल्स, होम आइसोलेशन गाइड-लाइन और कोविड-19 स्ट्रेटजी के अनुपालन में तैयार की गई है। साथ ही तय किया गया है कि मध्यम लक्षण वाले कोविड-19 रोगियों को डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर पर भर्ती किया जाये।
जारी निर्देशों में कोविड-19 के मंद लक्षण वाले रोगी होम आइसोलेशन में रहेंगे, जिनकी नियमित रूप से निगरानी की जायेगी। रोगी के पॉजिटिव पाए जाने के सातवें दिन डिस्चार्ज किया जायेगा और यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि पिछले 3 दिनों में रोगी को लगातार बुखार नहीं आया है। डिस्चार्ज से पूर्व कोविड जाँच की आवश्यकता नहीं होगी। कोविड-19 के ऐसे रोगी, जिनके लक्षणों में सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन सेचुरेशन 93 प्रतिशत 3 दिन तक लगातार पाया जाता है और ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। साथ ही यदि कोई कोमार्बिडिटी है, परंतु उसके कारण कोई जटिलता नहीं है, उस स्थिति में ऐसे रोगियों को चिकित्सा प्रदान करने वाले मेडिकल ऑफिसर द्वारा डिस्चार्ज किया जा सकता है। डिस्चार्ज के पहले कोविड-19 की जाँच की आवश्यकता नहीं होगी।
ऐसे रोगी, जिनके लक्षणों में सुधार परिलक्षित नहीं हुआ और ऑक्सीजन की आवश्यकता निरंतर बनी रहती है, उन्हें उपचार देने वाले चिकित्सक द्वारा क्लीनिकल लक्षणों में सुधार होने, बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के 3 दिन तक लगातार ऑक्सीजन सेचुरेशन मेंटेन रहने और कोमार्बिलिटी में जटिलता नहीं होने पर डिस्चार्ज किया जायेगा। कोविड-19 के गंभीर रोगी, जिनमें एचआईवी पेशेंट, ट्रांसप्लांट थैरेपी और कैंसर रोगी, जो इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड सम्मिलित हैं, को डिस्चार्ज का क्राइटेरिया रोगी के क्लीनिकल सुधार और उपचार करने वाले चिकित्सक पर निर्भर करेगा।
डिस्चार्ज के बाद सभी कोविड-19 रोगी अपने स्वास्थ्य की निगरानी अगले 7 दिन तक करेंगे और मास्क पहनेंगे। डिस्चार्ज के बाद यदि रोगी को बुखार, खाँसी या श्वांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं और यह लक्षण लगातार बने रहते हैं, ऐसी स्थिति में रोगी को चिकित्सक से तत्काल सम्पर्क कर क्लीनिकल मार्गदर्शन लेना चाहिये। रोगी जिले के कोविड-19 कंट्रोल सेंटर की हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकता है। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने कोविड-19 रोगियों के डिस्चार्ज संबंधी संशोधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये सभी कलेक्टर्स और सीएमएचओ को कहा है।
*पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग हेतु 18 तक आवेदन आमंत्रित*
हरदा/ आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री माल सिंह की पहल एवं निर्देशन में संभागीय मुख्यालय होशंगाबाद में निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा रहा है। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिये 18 जनवरी तक सादे कागज पर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जी.पी. यादव ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में मध्य प्रदेश लोक सेवा द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रशिक्षण अंतर्गत ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएगी। भविष्य में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने पर क्लास रूम प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसे प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जाएगा, जिन्होंने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर दिया है। इस प्रशिक्षण में किसी भी वर्ग के आवेदक सम्मिलित हो सकेंगे। प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए आवेदक को कोरे कागज पर आवेदन करना होगा।
आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, वर्ग, निवास का पता, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए किए गए आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा रोल नंबर लिखते हुए हस्ताक्षर सहित आवेदन संयोजक, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम् संभाग, होशंगाबाद को 18 जनवरी 2022 तक ईमेल एड्रेस petcnmd2022@gmail.com या प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक संभागीय उपायुक्त श्री जे.पी. यादव के मोबाइल नंबर 7772859301 पर व्हाट्सएप द्वारा किया जा सकता है। भविष्य में प्रशिक्षण संबंधित समस्त जानकारी अभ्यर्थी के व्हाट्सएप नंबर अथवा ई मेल पर दी जायेगी।
*‘‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’’ का लाभ उठाएं श्रमिक*
*प्रतिदिन 2 रू. से भी कम जमा करें तो 60 साल की आयु के बाद 3000 रू. महिने पेंशन मिलेगी*
हरदा / असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बुढापे में वित्तीय सुरक्षा देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की है। इसके तहत सरकार 15 हज़ार रूपए से कम आय वाले मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रूपए प्रति माह की पेंशन देगी। इस योजना के तहत हर महिना मात्र 55 रूपए निवेश करके अपने लिए 3 हजार रूपए की प्रति महीने पेंशन का इंतज़ाम कर सकते है। योजना के तहत जितनी राशी श्रमिक जमा कराएगा, उतनी ही राशी सरकार उसमे मिलाएगी। यानी अगर आप 100 रूपए जमा कराएंगे, तो सरकार भी इसमें 100 रूपए मिलाएगी।
श्रम पदाधिकारी, हरदा ने बताया कि भारत सरकार श्रम मंत्रालय ने असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योजना लागू की है। यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है। इनमे घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राईवर, प्लम्बर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीडी बनाने वाले, हाथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार को शामिल किया गया है। योजना के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर की इनकम 15 हजार रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। बचत खाता या फिर जन-धन खाता एवं आधार नंबर होना चाहिए। उम्र 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक द्वारा पूर्व से केंद्र सरकार की किसी अन्य पेंशन स्कीम का लाभ नहीं लिया गया हो।
*कियोस्क सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं पंजीयन*
योजना का संचालन जीवन बीमा निगम द्वारा किया जा रहा है। कोई भी इच्छुक श्रमिक अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आधार कार्ड एवं बैंक खाता क्रमांक ले जाकर अपना नामांकन करा सकते है। प्रीमियम की प्रथम किश्त श्रमिक की आयु वर्ग अनुसार 55 से 200 रूपए कॉमन सर्विस सेंटर पर जमा कर नामांकन कराना होगा। आगामी माहों में प्रीमियम की किश्त श्रमिक के बैंक खाते से स्वतः ही डेबिट हो जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा जिले में पदस्थ विभाग प्रमुखों को असंगठित श्रमिकों को योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रोत्साहित कर कॉमन सर्विस सेंटर पर अधिक से अधिक पंजीयन कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए है।