कॉलोनी नाइजर तो प्लाट की बिक्री के बाद t&cp से परमिशन लेते हैं किंतु मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम नजर आ रहे हैं हरदा में कई अवैध कालोनियों के प्लाट एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेच दिए गए हैं आम जनता को परेशान करना इन कॉलोनी नाइजर रो का शौक बन गया है हरदा नगर में कई अवैध कालोनियां संचालित है जिनका नगर पालिका में रिकॉर्ड भी नहीं मिलेगा किंतु कॉलोनी काट दी गई आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित है यहां के रहवासी नर की जीवन जीने को मजबूर है हरदा नगर से लेकर जिले भर मैं अवैध कालोनियों का जाल बिछा हुआ है बड़े-बड़े होर्डिंग विज्ञापन लोभ लुभाने विज्ञापन से आम जनता को लुभाने का काम करते हैं विज्ञापन में बताएं डिजाइन मूलभूत सुविधा खेल का मैदान स्विमिंग पूल पार्क आदि का विकास कॉलोनी के सभी प्लाट बेचने के बाद भी नहीं हो पाता है और कॉलोनी नाइजर प्लॉट बेचकर इति श्री कर लेते हैं जिससे हरदा नगर में कई अवैध कालोनियां में रहने वाले लोग आज भी नर की जीवन जीने को मजबूर है मूलभूत सुविधा का अभाव है कुछ कॉलोनी वालों ने तो पहले प्लॉट बेचे उसके बाद सी एंड सी पी प्राप्त हुई ऐसे कॉलोनी नजरों पर प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए एवं उपभोक्ताओं को रेरा में इसकी शिकायत करना चाहिए जिससे उचित न्याय मिल सके हरदा में कई अवैध कॉलोनी आज भी असुविधा से सजी हुई है जगह-जगह पानी के गड्ढे निकासी की नाली न
हीं होने से कॉलोनी में गंदगी आम बात है ऐसी कॉलोनी नजरों पर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए और लोभ लुभाने वाले विज्ञापनों के माध्यम से कॉलोनी नाइजर पर कार्रवाई की जाना चाहिए इन कॉलोनियों की मूलभूत सुविधा जिला प्रशासन को एवं नगर पालिका प्रशासन को जाकर देखना चाहिए क्योंकि पूरे प्रदेश में डेंगू का कहर चल रहा है जगह जगह खाली प्लाटों में पानी भरे हुए हैं नाली का अभाव है कुछ कॉलोनियों में तो बारिश का पानी लबालब भरा जाता है 4 5 फिट पानी कॉलोनी में देखा जा सकता है बारिश के दिनों में ऐसी कॉलोनियों को विभाग द्वारा टीएनसीपी की परमिशन मिल जाना विभाग की लापरवाही कहे या कॉलोनाइजर की मेहरबानी विभाग पर है कॉलोनी नाइजर से पीड़ित आम जनता से अनुरोध है कि वाह रे रा में इसकी शिकायत करें हमारे समाचार पत्र को भी इसकी जानकारी आप उपलब्ध करा सकते हैं कालोनियों के खिलाफ मूलभूत सुविधा के खिलाफ हम आपकी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाएंगे