*शहीदों को भाजयुमो हरदा का विनम्र नमन*




हरदा/ नगर पालिका हरदा स्थित शाहिद स्मारक पर भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल विपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं सशस्त्र बलो के 11 अन्य जवानों का हैलीकॉप्टर दुर्घटना में अत्यंत दुःखद निधन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, हरदा द्वारा इस ह्रदयविदारक घटना  में दिवंगत हुए पुण्यात्माओं की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस मौके पर माननीय कृषि मंत्री  कमल पटेल  सुरेंद्र  जैन , देवी सिंह सांखला , राजेश काका वर्मा मनोहर लाल  शर्मा, प्रह्लाद पटेल ,विनोद गुर्जर राजेश गोदारा ,भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या भाजपा के समस्त जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तागण, युवा मोर्चा साथी ,भाजपा के वरिष्ठजन, पदाधिकारीगण एवं नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog