बगैर नंबर के वाहन दौड़ रहे हैं सड़क पर, आरटीओ विभाग की मेहरबानी, हरदा/मुख्यालय से लेकर पूरे जिले में टू व्हीलर फोर व्हीलर एवं ट्रैक्टर ट्राली बगैर नंबर सड़क पर दौड़ रहे हैं तेज गति से वाहन चलाते और प्रशासन को मुंह चढ़ाते यह वाहन मालिक अपने आप को बड़े रसूखदार समझ कर हरदा जिले में बगैर नंबर के वाहन चलाते हुए देखे जा सकते हैं जबकि पूरे जिले में जगह जगह वाहनों की चेकिंग की जाती है
उसके पश्चात भी टू व्हीलर फोर व्हीलर एवं ट्रैक्टर ट्राली के वाहनों पर बिना नंबर होने के बाद भी इन्हें विभाग का अभय दान मिलता रहता है बगैर नंबर के वाहन चलाना एक फैशन सा होता जा रहा है कुछ राजनीतिक एवं अपराधी गतिविधियां बाले विशेषकर बगैर नंबर के वाहन चलाने मैं अपने आप को बड़ा पोजीशन वाला समझ रहे हैं हरदा जिले में वाहन की प्लेट पर नंबर नहीं मिलेगा किंतु जाति के स्लोगन आदि मिल जाएंगे नंबर लिखा ना अपनी इमेज को हल्का समझते हैं इसलिए आजकल कुछ अपराधी तत्वों एवं राजनीतिक में दखलअंदाजी करने वाले तत्व बगैर नंबर के वाहन तेज गति से दौड़ आते देखे जा सकते हैं कुछ वाहनों पर पुलिस के सायरन की धुन भी जिले वासियों ने सुनी हैं पुलिस विभाग, यातायात विभाग, एवं आरटीओ विभाग इन पर कार्रवाई करने में अक्षम नजर आ रहा है इसीलिए पूरे जिले में रोजाना चेकिंग होती है फिर भी टू व्हीलर फोर व्हीलर एवं ट्रैक्टर ट्राली पर बगैर नंबर होने के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं होती इसलिए इन तत्वों के हौसले बुलंद दिखाएं कुछ राजनीतिक रसूख दिखाकर तो कुछ मामूली सा चालान बनाकर अभय दान ले लेते हैं किंतु पूरे जिले में बगैर नंबर के वाहन तेज गति से दौड़ते हैं जिनके कारण आए दिन घटनाएं घट रही है वही कुछ ट्रैक्टर ट्राली बगैर नंबर के ईट गिट्टी आदि की परिवहन कर रहे हैं इन पर भी नहीं होती कभी कार्रवाई, लकड़ी से भरी ट्राली बगैर नंबर के वाहन तेज गति से दौड़ते हैं मुख्यालय पर देखेेे जा सकते हैं