हरदा जिले की खबर,,,,,,,,,,,,,
कोरोना का संकट अभी टला नहीं
वैक्सीनेशन करवाने की मंत्री कमल पटेल की
अपील
हरदा / प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। उन्होंने आग्रह किया है कि जिन्होंने कोरोना के टीके का दूसरा डोज नहीं लगवाया है वे अवश्य लगवाएं। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रथम डोज में हरदा जिला प्रदेश में ग्रामीण जिलों में प्रथम स्थान पर आया है। दूसरे डोज के मामले में भी शतप्रतिशत टीकाकरण कर हरदा जिले को अग्रणी जिला बनाना है ।
हरदा, टिमरनी, खिरकिया के क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप के सदस्यों से बात की
हरदा 7 दिसम्बर 2021/ कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए जरूरी है कि कोविड वैक्सीनेशन के दोनों डोज 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को लगा दिये जायें। इसके लिये कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ानी होगी। वैक्सीनेशन में वेरिफायर व मोटिवेटर के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक भी कार्य कर सकते हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि वेरिफायर के रूप में कार्य करने वाले शिक्षकों को शासन द्वारा निर्धारित दर से प्रतिदिन भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने सदस्यों से अपील की है कि आप लोग ग्रामों, वार्डों में शेष रह गये लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक कर वैक्सीनेशन कराये। उन्होंने बताया कि कि 7 दिसंबर तक हमारा सेकेन्ड डोज 77% हो गया है। उन्होंने कहा कि तीसरे लहर से बचने का एकमात्र तरीका है वैक्सीनेशन। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर जैसानी, सिविल सर्जन डॉ.रघुवंशी और हरदा, टिमरनी, खिरकिया के क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप के सभी सदस्य भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि ओमिक्रोन वेरिएंट का पहला केस साउथ अफ्रीका में 24 नवंबर 2021 को डब्ल्यूएचओ द्वारा रिपोर्ट किया गया था। कोविड द्वितीय लहर के दौरान जिला चिकित्सालय हरदा में होने वाली कठिनाइयों एवं मरीजों की उपलब्ध सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोविड की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए जिला चिकित्सालय में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।
जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
हरदा अपर कलेक्टर श्री जे.पी.सैयाम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में 50 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रचार-प्रसार वाहन रवाना
हरदा/ प्रधान जिला एवं स
त्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में तथा विशेष न्यायाधीश सुश्री भावना साधौ, श्री के.एन. सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर एवं समस्त न्यायाधीशगण तथा विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक श्री वतन खाडें एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 के सफल आयोजन हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हरदा के नगरीय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ई-ऑटों रिक्शा तथा विद्युत विभाग के वाहन के माध्यम से लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ ही पम्पलेट भी वितरित किये जा रहे है
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया है कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रक्ररणों में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कर नेशनल लोक अदालत का लाभ ले। विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के प्रीलिटिगेशन प्रक्ररणों में राजीनामा करने पर नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी।
बैठक में ही सार्थक लाइट एप डाउनलोड करवाया तथा कोविन पोर्टल की जानकारी दी
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि कोविन पोर्टल व सार्थक लाइट एप इस समय अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनकी मदद से कोविड वैक्सीनेशन का सर्टीफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है, किसी भी व्यक्ति का वैक्सीनेशन हुआ है कि नहीं व कब हुआ है, यह पता लगाया जा सकता है। उन्होने कहा कि सार्थक लाइट एप के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि ऐसे कौन से व्यक्ति है, जिन्होने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उन लोगों को प्रोत्साहित कर वैक्सीन लगाया जा सकता है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों के मोबाइल पर सार्थक लाइट एप डाउनलोड करवाया और एप संचालन का प्रशिक्षण भी दिलवाया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज कर उसकी टीकाकरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
नए वैरिएंट से बचाव के लिए अनुकूल उपाय
हरदा कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट से बचाव के लिए लोगों को आम जीवन में अनुकूल व्यवहारों को अपनाना जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए विशेषज्ञों ने अनुकूल व्यवहार का पालन करने की आम लोगों को सलाह दी है। इन व्यवहारों को अपनाने की सलाह देते हुए लोगों से कहा है कि अभिवादन के लिए आपस में उचित दूरी रखते हुए एक दूसरे का अभिवादन करें, एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें, घर पर बना पुनः उपयोग होने वाला फेस कवर-मास्क हर समय पहनें, अपनी आँख, नाक या मुँह को छूने से बचें, अपनी श्वास स्वच्छता बनाएं रखें, अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छे से धोएं, अक्सर छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से साफ और कीटाणु रहित करें।
इसके अतिरिक्त तंबाकू उत्पादों का ना सेवन करें, ना सार्वजनिक स्थानों पर थूकें, अनावश्यक यात्रा न करें, किसी के साथ भेदभाव न करें, भीड़-भाड़ से बचें, सुरक्षित रहें, असत्यापित और नकारात्मक जानकारी को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें, कोविड के बारे में विश्वसनीय स्त्रोतों से जानकारी लें, कोविड से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए केन्द्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1075 या राज्यों के हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल करें तथा किसी भी तरह के मानसिक तनाव या परेशानी होने पर मनोसामाजिक सहायता सेवाओं का सहयोग लें।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश प्रति
बंधित
हरदा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन हरदा श्री संजय गुप्ता ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आदेश जारी कर जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा लिये जाने वाले सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित किये है। उन्होने निर्देशित किया है कि विशेष परिस्थिति या अत्यावश्यक होने पर विभाग प्रमुख कलेक्टर से एवं कर्मचारीगण अपर कलेक्टर जिला हरदा से सक्षम अनुमति प्राप्त कर ही अवकाश पर प्रस्थान करेंगें। विभाग प्रमुख अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश के संबंध में अपनी टीप के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला हरदा को प्रस्तुत करेंगें।