*हरदा की खबर,,,,, ठाकुर भगत सिंह चौहान
*मंत्री कमल पटेल और मंत्री सकलेचा ने किया सड़क निर्माण कार्यका शुभारंभ*
हरदा/ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल तथा मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बुधवार को चयन वेयरहाउस इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित कार्यक्रम में इंडस्ट्रियल एरिया हरदा में रोड निर्माण का शुभारंभ किया। पूर्व में स्वीकृत इस सीमेन्ट कांक्रीट मार्ग की लागत 4.27 करोड़ रुपये है। कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल व मंत्री श्री सकलेचा द्वारा उद्योग संघ के नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, श्री उदय सिंह उद्योग संघ की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कृषि आधारित छोटे- छोटे उद्योगों के माध्यम से लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकता है। जो किसान है, वे प्रोसेसिंग के माध्यम से उद्योग स्थापित करें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों के लिये स्वामित्व योजना लागू की है इससे अब ग्रामीणजन अपनी आवासीय भूमि की गारंटी के आधार पर बैंक से लोन लेकर उद्योग लगा सकेंगे, जिससे गाँव की बेरोजगारी भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि हम हरदा जिले को उद्योग क्षेत्र में नम्बर वन बनाने का प्रयास करेगें। जो भी उद्योगपति हरदा जिले में उद्योग लगाना चाहते हैं उन्हें जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। मंत्री श्री पटेल ने श्री सकलेचा से आग्रह किया कि हरदा में कृषि आधारित उद्योग टिम्बर इण्डस्ट्री तथा बांस उद्योग का क्लस्टर बनाया जाए। गेहूं, चना, मूगं तथा अरहर के लिये भी उद्योग स्थापित किये जा सकते है। हम जैविक कृषि के उपयोग की ओर आगे बढ़ रहे है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यदि हम जैविक खेती का उपयोग करेगें तो हमारा गौवंश भी बचेगा।
कार्यक्रम में मंत्री श्री सकलेचा ने कहा कि एम एस एम ई उद्योग 1 एकड़ में 40 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं। आत्मनिर्भर भारत तभी बनेगा जब हर हाथ को काम मिलेगा। उन्होंने हरदा में टिम्बर उद्योग का क्लस्टर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एमएसएमई नए उद्योग को 40% अनुदान देगी जिसमें उसकी बिल्डिंग एवं मटेरियल दोनों है। इसके अलावा भी अनेक सब्सिडी दी जा रही है। कार्यक्रम में मंत्री श्री सकलेचा ने उद्योग संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने कार्यक्रम में हरदा जिले को उद्योग क्षेत्र में नम्बर वन बनाने के लिये सुझाव प्राप्त किये।
*प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कोविड वेक्सीन के दोनों डोज लगवाने की अपील की*
हरदा/ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी को रोकने और पुनः सक्रिय नहीं होने देने के लिए सभी को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि स्वयं की एवं अपने परिजनों की रक्षा के लिये कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्यतः लगवाऐं, साथ ही दूसरों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें। उन्होने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क अवश्य लगाये, निर्धारित दूरी बनाये रखें तथा पूरी एहतियात बरतें।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समूह, सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरूओं, कोरोना वॉलेन्टियर्स, विद्यार्थियों और सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने की अपील की है।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि कोविड का टीका न लगवाने से हम अपने जीवन को तो खतरे में डालते ही हैं, साथ ही अपने परिजनों और जान-पहचान वाले लोगों के जीवन के साथ भी अन्याय करते हैं। उन्होंने अपील की है कि हम सबको सावधानी रखना है , जिससे कोविड वायरस पुनः सक्रिय नहीं हो।
*जिला स्तर पर स्टेडिंग कमेटी गठित करने के निर्देश*
हरदा / राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 के लिये जिला स्तर पर स्टेडिंग कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि स्टेडिंग कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। कमेटी में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी आवश्क समझें और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के जिला अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य होंगे। जिला स्तर पर गठित स्टेडिंग कमेटी की बैठक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व (मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होने के पूर्व) आयोजित की जायेगी। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा के लिये जब भी चाहे स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर सकते हैं।
*पंचायत निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करनी होगी निक्षेप राशि*
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए नाम निर्देशन-पत्र भरने वाले अभ्यर्थी को निक्षेप राशि भी जमा करनी होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकास खण्ड मुख्यालय और पंच तथा सरपंच पद के लिए विकासखण्ड मुख्यालय और क्लस्टर मुख्यालय पर नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को समूह-बद्ध कर क्लस्टर बनाया जायेगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री वी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 हजार, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4 हजार, सरपंच के लिए 2 हजार और पंच पद के लिए 400 रूपये की निक्षेप राशि जमा करनी होगी।