हरदा जिले की खबर



*फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें*

*कृषि मंत्री श्री पटेल ने फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया*


हरदा 3/ प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार शाम को फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये तैयार तीन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर उपसंचालक कृषि कार्यालय से रवाना किया। ये तीनों वाहन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के ग्रामों में प्रतिदिन भ्रमण कर ग्रामीणों को फसल बीमा योजना व इससे होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे। उन्होने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिन रात किसानों की भलाई के लिये कार्य कर रही है। पहले किसानों को फसल बीमा के नाम पर बहुत कम राशि मिलती थी। पिछले वर्षो में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा नई फसल बीमा योजना जब से लागू की गई है किसानों को फसल क्षति पर भरपूर बीमा राशि मिलने लगी है। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, उपंसचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्रीजी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में छः-छः हजार रूपये प्रतिवर्ष जमा कराने की योजना प्रारम्भ की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इस योजना के तहत चार-चार हजार रूपये प्रतिवर्ष किसानों के खाते में जमा कराने का निर्णय लिया, जिससे किसानों को दस हजार रूपये प्रतिवर्ष इस योजना के तहत मिलने लगे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हाल ही में हरदा जिले को शतप्रतिशत सिंचित जिला बनाने का निर्णय लिया है तथा इस निर्णय पर जल संसाधन व नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत पहले किसानों को फसल क्षति पर बहुत ही कम राशि मिलती थी, अब इस परिपत्र में संशोधन कर किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति होने पर काफी अधिक राशि मिलने लगी है। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा जिला स्वामित्व योजना लागू करने वाला देश का पहला जिला बन गया है। इस योजना से जिले के गरीब से गरीब ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। अब गाँव के गरीब ग्रामीण अपने मकान की ग्यारण्टी देकर बैंक से ऋण लेकर उद्योग धंधे शुरू कर सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों से अपील की कि जैविक खेती अपनायें क्योंकि रासायनिक उर्वरक व रासायनिक कीटनाशकों के कारण लोगों में बीमारियाँ बढ़ रही है। जैविक खेती की लागत कम होने व फसल का अच्छा मूल्य मिलने से किसान को अधिक फायदा होता है। 


*राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. शुक्ला ने टीकाकरण प्रगति की समीक्षा की*


हरदा / मध्यप्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता से भेंट कर जिले में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान बताया कि जिले में अधिकांश नागरिकों को पहला डोज लगाया जा चुका है तथा द्वितीय डोज के लिये प्रतिदिन वैक्सीनेशन महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर ग्रामीण क्षेत्र में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिये कहा गया है। उन्होने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को दो-दो तीन-तीन ग्राम आवंटित किये गये है, ये अधिकारी ऐसे ग्रामीणों को चिन्हित कर रहे है जिन्होने अभी तक टीका नहीं लगवाया था। ऐसे लोगों को प्रेरित कर मौके पर ही टीका लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों को भी वैक्सीनेशन कार्य में प्रेरक व वेरीफायर के रूप में लगाया गया है। इससे वैक्सीनेशन कार्य में गति आई है। डॉ. संतोष शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि हरदा जिले में वैक्सीनेशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुआ है। *( संलग्न)*


*सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री चौबे ने योजनाओं की समीक्षा की*

हरदा / मध्यप्रदेश राज्य सामान्य


वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री शिव चौबे ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये योजनाएं संचालित की है। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगों, महिलाओं, सामान्य वर्ग सहित हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामान्य वर्ग से संबंधित शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर क्रियान्वयन किया जाए ताकि पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शनसिंह चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

बैठक में मध्यप्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री चौबे ने कलेक्टर श्री गुप्ता से कहा कि जिले में दिव्यांग पार्क की स्थापना के लिये भूमि आरक्षित की जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत सामान्य वर्ग के 660 विद्यार्थियों को कुल 1.72 लाख रूपये, सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 493 विद्यार्थियों को  1.78 लाख रूपये तथा स्वामी विवेकानन्द पोस्ट मैट्रिक प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 253 विद्यार्थियों को 1.34 लाख रूपये की राशि का वितरण किया गया। इसी प्रकार निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना अंतर्गत सामान्य वर्ग के 1381 विद्यार्थियों को पुस्तक वितरित की गई। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा ने बैठक में बताया कि जिले में बैकयार्ड कुक्कुट इकाई योजना में सामान्य वर्ग के कुल 27 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग ने बताया कि  जिले में गोबर गैस संयंत्र की स्थापना के लिये 39 लोगों को 98 हजार रूपये तथा नलकूप योजना में 27 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 

*अध्यक्ष श्री चौबे ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया आम का पौधा*

मध्यप्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री चौबे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौध रोपण किया। उन्होने आम का पौधा रोपा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


*दस आरोपी जिला बदर*

हरदा / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय गुप्ता ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधिक प्रवृत्ति के 10 लोगों को जिला बदर करने के आदेश जारी किये है। इनमें 7 लोगों को छः-छः माह के लिये तथा 3 लोगों को तीन-तीन माह के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार अनावेदक बंटी पिता मदनलाल कुचबंदिया निवासी ग्राम चारूवा, पवन यादव पिता श्रीकिशन यादव निवासी रोलगाँव, इबादत खाँ पिता समीद खाँ निवासी नहार जंगल सिराली, आबू उर्फ आबिद पिता याकुब खान निवासी रहटगांव, दाउद उर्फ चांदबाबू खां पिता साबिर उर्फ हनीफ मुसलमान निवासी फाईल वार्ड हरदा, सुनील उर्फ बाबू टोपी पिता रामनारायण किरार निवासी रहटगांव तथा गोलू पिता दारासिंह कंजर निवासी वार्ड क्रमांक 5 खिरकिया को छः-छः माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है। जबकि राकेश उर्फ चोटी पिता जयनारायण विश्नोई निवासी खमलाय, अशोक पिता मांगीलाल खरे निवासी ग्राम पोखरनी, चन्द्रशेखर उर्फ बाबा पिता बंशीलाल धाकड़ निवासी सिरकम्बा को तीन-तीन माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार इन आरोपियों को न केवल हरदा जिला बल्कि इससे लगे समीपवर्ती जिले होशंगाबाद, खण्डवा, देवास, सीहोर, बैतूल की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने के आदेश दिये गये है।


*जननायक टंट्या भील बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज इन्दौर में*

हरदा / क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील बलिदान दिवस का कार्यक्रम 4 दिसंबर शनिवार को दोपहर 1ः30 से 3 तक नेहरू स्टेडियम, इंदौर में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनजाति वर्ग के लोग एकत्र हो रहे हैं।  इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के साथ-साथ वेबकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर भी देखा व सुना जा सकेगा।   इसके लिये लिंकwww.twitter.com/ChouhanShivraj , www.facebook.com/ChouhanShivraj , www.twitter.com/OfficeOfSSC , www.facebook.com/OfficeOfSSC तथा वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents है। 


*इच्छा शक्ति हो तो दिव्यांगजनों के लिये कोई भी कार्य कठिन नहीं है*

*कलेक्टर श्री गुप्ता ने विकलांग दिवस पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया*


हरदा / अंतर्राष्ट्रीय विश्व विकलांग दिवस पर शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम हरदा में दिव्यांग बच्चों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई कार्य करने की इच्छा शक्ति हो तो दिव्यांगों के लिये कुछ भी कठिन नहीं है। उन्होने इस अवसर पर उपस्थित दिव्यांग विद्यार्थियों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें। सरकार दिव्यांग विद्यार्थियों को हर तरह से प्रोत्साहित कर रही है।  



*ये दिव्यांग विजेता विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
*

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों के बीच आयोजित मेहन्दी प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक शाला खिरकिया की कंचन पिता श्यामलाल ने प्रथम, माध्यमिक शाला कानपुरा की राखी पिता रामगोपाल ने द्वितीय तथा माध्यमिक शाला खिड़कीवाला की कोमल पिता सज्जनसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला सिरकम्बा की सिया पिता सुनील ने प्रथम तथा प्राथमिक शाला सोहागपुर के आयुष पिता अरविन्द ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालकों की चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला गोराखाल के अभिषेक पिता लक्ष्मण ने प्रथम, माध्यमिक शाला कनारदा के आकाश पिता अरविन्द गौर ने द्वितीय तथा माध्यमिक शाला सोहागपुर के गौरव पिता मधुसुदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं के लिये आयोजित चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला कानपुर की राखी पिता रामगोपाल ने प्रथम, कंचन पिता श्यामलाल ने द्वितीय तथा प्राथमिक शाला आदमपुर की राधिका पिता संतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ में प्रथम मयूर, द्वितीय आनन्द व तृतीय स्थान पर पंकज रहे। माध्यमिक शाला वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिषेक, द्वितीय स्थान पर जीवन व तृतीय स्थान पर आकाश रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर दीपिका, द्वितीय स्थान पर नेहा व तृतीय स्थान पर लक्ष्मी रहे। 

इसके अलावा माध्यमिक शाला वर्ग में प्रथम स्थान पर राधिका, द्वितीय स्थान पर कंचन व तृतीय स्थान पर राखी रहे। कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिषेक, द्वितीय स्थान पर आनन्द व तृतीय स्थान पर जीवन रहे। चित्रकला प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान पर मयूर व द्वितीय स्थान पर दीपिका रहे। चित्रकला माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान पर पियूष, द्वितीय स्थान पर यश व तृतीय स्थान पर अभिषेक रहे। कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर राधिका, द्वितीय स्थान पर कोमल व तृतीय स्थान पर नेहा रहे। कार्यक्रम में नैत्रहीन विद्यार्थियों के लिये आयोजित बॉल छाँटना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूनम व द्वितीय स्थान पर पंकज रहे। दौड़ हाई स्कूल वर्ग में नवीन पिता ओमप्रकाश प्रथम स्थान पर रहे। रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कंचन, द्वितीय स्थान पर नेहा व तृतीय स्थान पर टीना रहे। इसी प्रकार एकल गायन प्रतियोगिता में भूमिका पिता अशोक प्रथम स्थान पर रही।

*


*स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वे के दौरान देखरेख की आवश्यकता वाले 3 बच्चे मिले*

हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में बुधवार को हरदा शहर के प्रमुख स्थानों रेल्वे स्टेशन, घंटाघर चौक आदि पर “स्ट्रीट चिल्ड्रन” सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले 3 बच्चे प्राप्त हुये। दल द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की गई तथा नियमित स्कूल जाने की सलाह दी गई । सर्वे दल में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. राहुल दुबे, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्री नरेन्द्र साकल्ले एवं चाइल्ड लाइन के सदस्य श्री अशोक सेजकर तथा श्री रविराज राजपूत उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास के निर्देशानुसार हरदा जिले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी गाईड लाइन अनुसार “स्ट्रीट चिल्ड्रन” के सर्वे के लिये कलेक्टर श्री गुप्ता के द्वारा दल का गठन किया गया है।


*एनएसएस तथा एनसीसी के विद्यार्थी कोविड वैक्सीन के लिये कर रहे हैं जागरूक*

हरदामध्यप्रदेश शासन के कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिले में एनसीसी तथा एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जा रहा है। गुरूवार को हरदा शहर के वार्ड नंबर 30 आंगनवाड़ी केंद्र क्र. 65, 66 एवं 67 में डोर टू डोर जाकर कुल 32 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 8 लोगों को कोवैक्सीन प्रथम डोज, 2 लोगों को द्वितीय डोज तथा 1 व्यक्ति को कोविशिल्ड का प्रथम डोज एवं 21 लोगों को द्वितीय डोज लगाया गया। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जेपी अहिरवार, श्री चंद्रकिशोर लोखंडे, डॉ. बी. एस. पवार, नर्स पूजा भारद्वाज तथा वेरीफायर श्री अमन,पंकज शर्मा के द्वारा घर घर जाकर लोगो को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित कर वेक्सीन लगवाई गई। इसी प्रकार टिमरनी की एनसीसी यूनिट के कैडिट द्वारा भी वार्ड क्रमांक 4 में 45 लोगों को प्रेरित कर वेक्सीन लगवाई गई।

इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना  स्वयंसेवक देवेन्द्र राजपूत द्वारा ग्राम करताना कोरोना टीकाकरण में विगत 3 माह से टीकाकरण दल का सहयोग किया जा रहा है। छात्र देवेन्द्र राजपूत ने ग्राम सरपंच रेवाराम परमार, कोरोना वेक्सीनेशन अधिकारी बचिता मंडलोई, उर्मिला भूमरकर के साथ वैक्सीन सेंटर पर अपनी सेवायें दी और घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया और वैक्सीन लगवाने में अपना सहयोग दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक जगदीश गौर एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने वार्ड कमांक 32 में रासेयो स्वयंसेवकों के साथ वार्डवासियों को मास्क लगाने एवं कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये घर-घर जाकर प्रेरित किया। जिन लोगों ने कोरोना वेक्सीन नहीं लगवाई, उनसे वैक्सीन लगवाने की अपील की ताकि इस कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके और कोरोना की तीसरी लहर को रोका सके। इस जागरूकता अभियान में स्वयं सेवक अंशुल पारे, शुभम वैरागी, संस्कार व्यास, अंशुल गोरखे आदि शामिल थे।


*कृषकों के लिये सम-सामयिक सलाह जारी*

हरदा / उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग हरदा श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि क्षेत्र में डायग्नोस्टिक टीम का भ्रमण किया जा रहा है। चने के खेतों का अवलोकन करने पर पाया गया है कि चने के खेत में शुरूआती उमाला अर्थात (कालर राट) फफूंद की समस्या देखी जा रही है। यह फफूंद पौधे की जड़ों पर आक्रमण करके उन्हें गला देती है, जिससे पौधे सूखने लगते है। कालर राट के नियंत्रण के लिये, टेबूकोनाजोल + ट्राइफ्लोक्सिस्ट्रोबीन 100 ग्राम प्रति  एकड़ अथवा पायरोक्लोस्ट्रोबीन इपोक्सिकोनाजोल 300 मिली प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए। चने की फसल पर सेमीलुपर एवं हेलीकोवरपा का प्रकोप देखा जा रहा है। वर्तमान में विगत दो-तीन दिनों से बादल युक्त मौसम बना हुआ है, साथ ही तापक्रम के कीटों के प्रगुणन के लिये अनुकूल बना हुआ है। बादल युक्त मौसम में कीट अपना जीवन चक्र निर्धारित समय से 5 से 10 दिन पूर्व ही पूर्ण कर लेते है। इस प्रकार इनकी संख्या में लगातार वृद्धि होने लगती है। कीटों के प्रबंधन के लिये पक्षी आश्रय जिसकों की बर्ड पर्चेस की कहते है। बर्ड पर्चेस ‘टी’ आकार की खूंठिया होती है। जिनकी ऊंचाई 1 से 1.5 फीट की होती है, को 25 से 30 की संख्या में प्रति एकड़ खेत में रोपित करना चाहिए। बर्ड पर्चेस पर पक्षी आकर विश्राम करेगें तथा कीटनों के लावा का भक्षण करेंगे। रायानिक नियंत्रण के लिये क्वीनोलफास 25 ईसी को 500 मिली प्रति एकड़ अथवा थायोमेथोक्जाम 25 ईजी को 40 ग्राम प्रति एकड़ की दर 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव करते समय प्रत्येक टंकी में 1 चम्मच वांशिक पॉउडर मिला देना चाहिए। जो कि कीटनाशक के लिये स्टीकी एजेन्ट का कार्य करेगा। उन्होने कृषको से अनुरोध किया है कि गेंहू फसल में द्वितीय टॉप ड्रेसिंग पर नैनो यूरिया का छिड़काव करें। नैनों यूरिया, जिसमें पोषक तत्व पार्टिकल फॉर्म में होते हैं। एक कण 32 नैनों मीटर का होता है। 1 नैनो मीटर 1 मीटर का 1 अरबवां भाग होता है और नैनो यूरिया के छिड़काव से दस हजार गुणा अधिक सतह पर नैनो पार्टिकल फैल जाते हैं।

Popular posts from this blog