स्वच्छ सर्वेक्षण 2022" अंतर्गत स्वच्छता रैंकिंग पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 




हरदा
नगर पालिका हरदा एवं पहल संस्था द्वारा स्वच्छता पहल निरंतर जारी है इसी उद्देश्य से नगर में प्रतिवर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत स्वच्छता रैंकिंग का आयोजन किया जाता है, जिसमें निकाल के प्रमुख बाजार क्षेत्र, विद्यालयो, होटल रेस्टोरेंट, शासकीय कार्यालयो, अस्पतालों की स्वच्छता रैंकिग की जाती है इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के विभिन्न मानकों अनुरूप स्वच्छता रैंकिंग का आयोजन नगर पालिका हरदा द्वारा पहल संस्था के माध्यम से किया गया, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को आज निकाय द्वारा सम्मानित किया गया, नगर पालिका कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम को अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा की गई जिसमें विभिन्न श्रेणियों मे पुरस्कार वितरित किए गए, जिसमें विद्यालय की श्रेणी में प्रथम विद्यालय - सेंट मैरी को एड स्कूल हरदा, द्वितीय विद्यालय - सन फ्लावर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा एवं तृतीय स्थान पर होली फेथ बाल रेड क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा, इसी प्रकार होटल रेस्टोरेंट की श्रेणी में प्रथम पुरोहित रेस्टोरेंट द्वितीय स्थान होटल बाग़बान पैलेस एवं तृतीय स्थान होटल सिध्दोदय तथा कार्यालयों की श्रेणी में प्रथम - कार्यालय जिला पंचायत हरदा, द्वितीय- कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, तृतीय- कृषि उपज मंडी हरदा, स्वच्छ अस्पतालो की श्रेणी में प्रथम- मिशय नेत्रालय हॉस्पिटल द्वितीय- जे. एम. डी. अस्पताल तथा तृतीय- सिटी नर्सिंग होम को इसी प्रकार  स्वच्छ बाजार की श्रेणी में प्रथम- घंटाघर व्यवसायिक क्षेत्र(कपड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र), द्वितीय- घंटाघर व्यवसायिक क्षेत्र(घंटाघर शॉपिंग माल, बड़ा मंदिर क्षेत्र, शिमला मार्केट, शिवजी चौक) एवं तृतीय- नगर पालिका कार्यालय क्षेत्र एवं तिलक भवन को सम्मानित किया गया, इस वर्ष स्वच्छता रैंकिग में नगर के समस्त वार्डो की भी स्वच्छता आधारित रैंकिग की गई जिसमें स्वच्छ वार्डो की श्रेणी में प्रथम - नेताजी सुभाष चंद्र वार्ड क्रमांक 24, द्वितीय- व्ही व्ही गिरि वार्ड क्रमांक 12, तृतीय- डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 18 के ज़न प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया, स्वच्छता रैंकिंग के अंतर्गत शहरी स्वच्छता तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न बिंदुओं को जांचा गया जिसमें कचरा पृथक्करण की व्यवस्था, शहरी सफाई सार्वजनिक, व्यावसायिक तथा रहवासी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था, शौचालयों की उपलब्धता, कचरा पृथक्करण मे आमजन का सहयोग, क्षेत्र की सफाई आमजन का कचरा कचरा प्रकरण में सहयोग पॉलीथिन के उत्सर्जन में कमी लाने हेतु किए गए प्रयास इत्यादि शामिल है पार्षद वार्ड क्रमांक 24 व 18 से श्रीमती सुरजीत कौर, श्री संजय जी लोकवानी आयोजन मे स्वच्छ भारत मिशन सहायक नोडल अधिकारी श्री दुबे, ज़न स्वास्थ्य शाखा से श्री राकेश चौबे, संस्था पहल अध्यक्ष श्री नरेंद्र साकल्ले, श्री नवीन कुशवाह, श्री मनीष घावरी एवं बड़ी संख्या मे कर्मचारी शामिल हुए

Popular posts from this blog